Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के 10,000/- रुपये खाते में वापस कराये गए

साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के 10,000/- रुपये खाते में वापस कराये गए

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में काम कर रही जनपदीय पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।बीते दिनों शिकायतकर्ता राहुल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी लदाखेडा थाना सरेनी रायबरेली द्वारा जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से 10,000/- रुपये निकाल लिये गये है।
पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके बाद प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंक से सम्पर्क करके तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता राहुल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी लदाखेडा थाना सरेनी रायबरेली के खाते में 10,000/- रुपये वापस कराये गये हैं।
इसी के साथ ही रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि अपने खाते से सम्बंधित या अन्य ओ.टी.पी./ पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है । आप स्वयं जागरुक रहे तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों में यह जानकारी साझा करें जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधडी न हो सके।