रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा “समाधान दिवस” के अवसर पर थाना कोतवाली नगर पर जनता की शिकायतों/समस्याओं के सम्बंध में जनसुनवायी करते हुये उनके त्वरित/समयबद्ध निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना मिलएरिया पर जनता की समस्याओं के संबंध में जनसुनवायी की गयी तथा जनपद के समस्त थानों पर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण कराया गया ।