Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला दरोगा से हुई लूट की घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

महिला दरोगा से हुई लूट की घटना से सम्बंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में काम कर रही जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला दरोगा के साथ हुई लूट की घटना में दो को गिरफ्तार किया गया है।मामला दिनांक 30 मई 2022 का है जिसमें पीडिता द्वारा थाना कोतवाली नगर रायबरेली पर सूचना दी गई थी कि बाइक सवार लोग मेरा लेडीज पर्स छीनकर भाग गये हैं, जिसमें 5 लाख रूपये रखे थे । प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबेरली द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था एवं घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी थी ।
जिसमें कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 11 जून 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या से सम्बंधित साक्ष्य इकठ्ठे किए गए तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर अभियुक्तगण 1-राहुल पुत्र धरम यादव निवासी नया टोला जुराबगंज जनपद कटिहार बिहार 2-मो0 हफीजुल पुत्र अब्दुल सुकुर निवासी बक्का डुमरिया थाना चकुलिया जनपद उत्तर मिनाजपुर पश्चिम बंगाल को लूट के 20,000/- (बीस हजार रूपये) तथा 01 अदद तमन्चा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद तमन्चा, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर सहित थाना क्षेत्र के मामा तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज करते हुए शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं । अभियुक्तों के पास से बरामद एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है मोटर वाहन अधिनियम की के अंतर्गत सीज किया गया है । अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, उप-निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप-निरीक्षक नितीश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।