रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी के निर्देश पर बचत भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।जनपद में इस वर्ष 66 लाख 69 हजार 742 वृक्षारोपण का कार्य करना है। आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना, वृक्षारोपण स्थल का चयन, रोपित किये जाने वाले पौधों का चयन, पौधों की प्राप्ति हेतु स्त्रोत आदि के संबंध मे वन विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्यालयों को मुहैया करवा दिया गया है। सीडीओ प्रभाष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों उद्यान हेतु 75 पौधों का रोपण किया जायेगा तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा 750 पौधे प्रति नगर निकाय द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर डीएफओ सुरेश चन्द्र पाण्डेय, एसडीओ लालगंज अविनाश पाण्डेय, डीसी मनरेगा, सूचना विभाग के मो0 राशिद, स्वास्थ्य विभाग से डीसी अस्थाना सहित समस्त बीडीओ व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Home » मुख्य समाचार » प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर उद्यान की करें स्थापना : प्रभाष कुमार