Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए किया जाए प्रेरित: डीएम

घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए किया जाए प्रेरित: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने डीपीआरओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के व्यापक रूप से पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने की तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाये। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्तरों पर समस्त प्रेरकों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाये और सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम से जोड़ने हेतु व्यापक प्रेरक अभियान चलायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, डीपीआरओ, डीसी एनआरएलएम, जिला उद्योग व ग्रामोद्योग अधिकारी, ईओ नगर पालिका, सूचना विभाग के मो0 राशिद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।