रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद का बड़ा औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र ऊंचाहार होने के बावजूद सरकार और प्रशासन के गाइडलाइन की यहां धज्जियां उड़ रही हैं। नगर पंचायत ऊंचाहार की गलियों में और एनटीपीसी गेट नंबर दो के बाजार में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां के जाम और भीड़ से आवागमन करने वाले लोगों को राहत नहीं मिल सकी है। यहां क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण है। प्रशासन की धमकियां भी पटरी दुकानदारों को आज तक नहीं हटा सकी और न ही बस स्टॉप जाने की गलियों से डग्गामार बसों को मार्ग अवरूद्ध करने से रोंक सकी। आज भी हर शाम नगर की गलियों में भीड़ बेकाबू है, दुकानें सड़कों पर लगती हैं और लोग खरीददारी करने के लिए भी दुकान के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं। ऊंचाहार कोतवाली से लेकर चौराहे तक के मार्ग का सफर तय करना कठिन हो गया है किंतु प्रशासन दो दिन धमकाता है और फिर चुप होकर बैठ जाता है इसलिए नगर की गलियों में आज भी अतिक्रमण है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाएं लेकिन ऊंचाहार पुलिस शासन के निर्देशों की अवहेलना कर रही है।नगर के बस और रेलवे स्टेशन की गलियों में दिन रात डग्गामार बसें खड़ी रहती हैं जिससे मार्ग तो अवरूद्ध होता ही है इसके साथ ही जाम की समस्या के साथ साथ दुर्घटना की संभावना भी अधिक होती है। पटरी दुकानदारों को आज तक जगह आवंटित नहीं की गई जिससे वह आज भी सड़कों पर अपनी दुकान लगा रहे हैं। इसीलिए लगता है कि बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त करना प्रशासन का लक्ष्य नहीं।