Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महत्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार“ हेतु करें आवेदन

महत्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार“ हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात।   परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार“ प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण एवं समूह ऋण का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित नगर निकाय अकबरपुर के शहरी बेरोजगार युवाओं जिनकी (वार्षिक पारिवारिक आय रू० 1.00 लाख से अधिक न हो), से स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण अधिकतम 2.00 लाख एवं समूह में ऋण रू0 10.00 लाख से अपना स्वंय का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदकों से आवेदन पत्र दिनांक 17.06.2022 से 18.06.2022 तक आमंत्रित किये जायेगें। ऋण आवेदन का प्रारूप किसी भी कार्यदिवस में डूडा कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक अभिलेख जैसे- आधार कार्ड, आय जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति, रू0 10 के स्टॉम्प पर शपथपत्र, प्रोजेक्ट स्टीमेट की प्रति, 102 फोटो के साथ कम्पलीट आवेदन पत्र दिनांक 18.06.2022 तक जमा कर सकते हैं। पात्र आवेदको को बैंको के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।