हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के एक कार्यकर्ता के साथ कांशीराम कॉलोनी में बीती रात्रि को कुछ लोगों द्वारा हमला कर मारपीट कर घायल कर देने के मामले में कार्यवाही नहीं किए जाने पर आज राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली पहुंच कर घेराव किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
उक्त संबंध में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैय्या ने बताया कि परिषद के एक कार्यकर्ता जतिन कुमार वर्मा निवासी कांशीराम कॉलोनी के साथ देर शाम उस वक्त मारपीट कर दी गई जब वह अपने घर के नीचे खड़ा था और उसके साथ 7-8 लोगों ने उसे घेर लिया और उनका आरोप है कि उक्त कार्यकर्ता से उसके दो मोबाइल फोन, पर्श जिसमें 5 हजार रूपये भी थे तथा गले की चैन को छीन को लिया तथा उक्त लोगों ने कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के साथ ही चाकू से हमला भी किया। उनका कहना है कि उक्त लोगों में से एक नामजद को जतिन वर्मा ने पहचान लिया है तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के अध्यक्ष पंकज धवरैय्या के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई।