Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारातघर निर्माण को सभासदों का पालिका में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बारातघर निर्माण को सभासदों का पालिका में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

हाथरस। तीन वर्ष से अधूरे बरातघर को पूरा कराने की मांग को लेकर वार्ड 16 के भाजपा सभासद का भीषण गर्मी में नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू हो गया है। उनके साथ सभासद दल के अन्य सभासद साथी भी धरने में शामिल हुये हैं। सभासद की मांग है कि वार्ड 16 में निर्माणधीन बारातघर का काम 3 साल से बंद है। जबकि ठेकदार को 6 जून 2019 में बरातघर का काम पूरा करना था। उनका आरोप है कि बरातघर का काम पूरा नहीं होने के बाबजूद ठेकेदार को 8 लाख का भुगतान कर दिया गया है। काम के प्रति लापरवाह निर्माण विभाग के ऐई डम्बर सिंह को निलंबित किया जाये एवँ बारातघर का निर्माण शुरू कराया जाये।
वार्ड 16 के फ्रेंड्स कॉलोनी में निर्माणाधीन बरातघर का काम ठेकेदार द्वारा पूरा नहीं करने एवँ बार बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका के ऐई निर्माण डम्बर सिंह द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने को लेकर आज वार्ड 16 से भाजपा सभासद श्रीभगवान वर्मा नगर पालिका प्रांगण में फर्श बिछाकर अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गये हैं। इसके बाद सभासद दल के सभासद भी उनके साथ धरने में बैठ गये हैं।
सभासदों के धरने पर बैठते ही नगर पालिका में हड़कंप मच गया। शांति पूर्ण धरने पर बैठे सभासदों ने 3 वर्ष से वार्ड 16 में अधूरे बरातघर को पूरा करने एवँ ऐई निर्माण डम्बर सिंह को तत्काल निलंबन करने की मांग कर रहे हैं।
उनका आरोप था कि ऐई निर्माण एवँ ठेकेदार उनके वार्ड का बरातघर बनने नहीं दे रहे। जबकि अवस्थापना निधि से बन रहे बरातघर के लिये इस मद में पैसा भी है। उनका आरोप था कि ऐई निर्माण ने ठेकेदार से सांठगांठ कर उसे 8 लाख रुपये का पेमेंट भी कर दिया है। अब ठेकेदार भाग गया है। उन्होंने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने एवँ ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने से पूर्व किये गये 8 लाख के भुगतान की वसूली करने की भी मांग है।
अनिश्चिकालीन धरने में वार्ड 16 के सभासद श्रीभगवान वर्मा के साथ सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सभासद नारायण लाल, सभासद वीरेंद्र माहौर, सभासद निशांत उपाध्याय, सभासद राजेन्द्र गोयल, सभासद अंजली शर्मा, सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र, सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर आदि मौजूद थे।