Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बांट माप विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर मोहर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

बांट माप विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर मोहर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

सिकंदराराऊ। नगर में बाट माप विभाग द्वारा मंडी गांधी गंज में आयोजित कैंप के दौरान व्यापारियों से इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर मोहर लगाने के नाम पर 800 रुपये मांगे जाने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है ।व्यापारियों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी निर्धारित शुल्क से बहुत अधिक शुल्क की मांग कर रहे हैं ।बताया यह भी जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर मोहर लगाने का प्रावधान नहीं है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा है कि बाट माप विभाग के कर्मचारियों द्वारा 800 रुपये की मांग किए जाने की शिकायत उन्हें व्यापारियों से मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद था जो इस बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। उच्च अधिकारियों को ध्यान देकर व्यापारियों की समस्या का निदान कराना चाहिए। व्यापारियों का आर्थिक शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।