रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मगन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली सुमित कुमार द्वारा कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरको का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बंदियों से उनकी अपील तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।जिला जज अब्दुल शाहिद ने निर्देश दिए कि जिन बंदियों की कोई मुलाकात नही आती तथा जिनका कोई पैरोकार नहीं है उनकी सूची तैयार कर उनके मुकदमें पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अद्यतन स्थिति प्राप्त करते रहा जाये एवं प्रभावी पैरवी की जाये। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।निरीक्षण के दौरान कारागार के अविनाश गौतम, जेल अधीक्षक, डा ० सुनील अग्रवाल कारागार चिकित्साधिकारी सत्य प्रकाश जेलर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, डिप्टी जेलर, कुर्वेर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, डिप्टी जेलर, बेबी अवस्थी, डिप्टी जेलर, शशिकला, डिप्टी जेलर, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।