Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

सासनी। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सासनी में सतर्कता बरती जा रही है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न प्रान्तों और प्रदेश के कई जनपदों में हो रहे आन्दोलन को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीएम रमेश रंजन ने जहां हर प्रमुख स्थानों पर अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है, वहीं पुलिस टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। जनपद की सीमा में पड़ने वाले सभी स्टेशनों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। पुलिस और प्रशासन की नजर विशेषकर युवाओं पर है। पांच से अधिक युवा कहीं इकट्ठा न होने पाएं इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बस स्टैंड, बच्चा पार्क व शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों के साथ ही पूरे जनपद में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सक्रियता और चौकसी के कारण कहीं पर किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका।
एसपी विकास कुमार वैद्य ने सभी पुलिस टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी शरारती, अराजकतत्वों के साथ कठोरता से निपटा जाए तथा शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखने वाले को सुना जाए और उसकी बात को उचित माध्यम से सम्बन्धित तक पहुंचाया जाए। लेकिन छात्रों के रूप में छिपे अराजक व शरारती तत्वों पर अराजकता फैलाने या ऐसी कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उप जिलाअधिकारी अंजलि गंगवार, तहसीलदार अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव एवं अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।