हाथरस। अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो. मोइनुल इस्लाम ने बताया है कि जनपद के 101 सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 17 ज्ञापन समर्थन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। जिसमें उनके द्वारा अग्निपथ योजना युवाओं हेतु लाभप्रद बताते हुए उक्त योजना का समर्थन किया गया है।उक्त 17 ज्ञापन में 101 सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों ने उल्लेख किया गया है कि हमारे द्वारा अग्नि-पथ योजना का भली-भाँति अध्ययन किया गया। जिससे विदित होता है कि यह योजना युवाओं के लिए अत्यन्त लाभप्रद है एवं उनको स्वर्णिम भविष्य हेतु अवसर प्रदान करती है। अग्नि-पथ योजना के अन्तर्गत युवाओं को सेना के माध्यम से देश सेवा करने का अवसर एवं तत्पश्चात अग्निवीर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, जिसके द्वारा सीएपीएफ, आसाम राइफल एवं रक्षा मंत्रालय में आरक्षित दस प्रतिशत पदों हेतु उनको वरीयता प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार 4 वर्ष की सेवा पश्चात 11 लाख 71 हजार रूपये (ब्याज अतिरिक्त एवं आयकर मुक्त) धनराशि प्रदान की जायेगी एवं तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। जो उक्त युवाओं के भविष्य हेतु सुरक्षा प्रदान करेगा। हमारे द्वारा अपने क्षेत्र के युवाओं को अग्नि-पथ योजना के उपरोक्त लाभों से अवगत कराते हुए क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। अग्नि-पथ योजना राष्ट्र के युवाओं को देश सेवा का अवसर एवं भविष्य हेतु सुरक्षा प्रदान करती है। हम सब इस योजना का पूर्ण समर्थन करते हैं।