Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम-एसपी ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कानून एवं शांति व्यवस्था निरंतर बनाए रखे : डीएम-एसपी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शहर के संवेदनशील क्षेत्रों कहारों का अड्डा, किला बाजार, जहानाबाद, रेलवे स्टेशन, घंटाघर सहित अन्य विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों भ्रमण कर जायजा लिया। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस व पुलिस कर्मियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाने रखने की अपील करते रहे के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिम्मेदार बुद्धिजीवी अल्पसंख्यक जनों/युवाओं को अपील करे कि अफवाहों से दूर रहकर सभी जन पूर्व के भांति भाईचारा कायम रखने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहजीब को भी कायम रखें। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/पुलिस बलों से स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम कड़ी नजर रखी जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियो/पुलिस बलों से कहा कि जुम्मा की नमाज/अग्नीपथ योजना के तहत कड़ी नजर रखते हुए नमाज को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये तथा क्षेत्रों में शान्ति व कानून व्यवस्था का महौल कायम रखने के लिए आम जनमानस को प्रेरित किया जाए तथा सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जुलूस आदि बिना अनुमति के ना निकाला जाए। सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में शांति समिति की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे व एकता का परिचय देते हुए प्रेम पूर्वक कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार अप्रिय असामाजिक टिप्पणी न करें और न ही कोई पोस्ट करें। जनपद में प्रतिदिन प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी। लोगों किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।