उन्नाव। समतामूलक समाज पुरोधा आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वीं जन्मजयंती के अवसर पर रेखा वर्मा जी दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव में विनोद पाल एडवोकेट के संयोजन में शोषित दलित पिछड़े समाज के लोगों के उत्थान के क्षेत्र में कोल्हापुर स्टेट के राजा छत्रपति शाहू जी महाराज के द्वारा किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छत्रपति शाहू जी महाराज एवं डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत रामकिशोर पाल एडवोकेट, हरिशंकर भाई पटेल, रामसजीवन पाल, शिल्पी द्विवेदी तथा विनोद पाल ने समारोह को संबोधित किया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव महिला मंच अपना दल (एस) शिल्पी द्विवेदी, ज्योति राजपूत, बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हरिशंकर भाई पटेल, जिलाध्यक्ष अमरेश पटेल,उपाध्यक्ष राजेश पाल, शुभम सिंह पटेल, पाल विकास शिक्षा एवं समाजोत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पाल एडवोकेट,सचिव रामसजीवन पाल, उपाध्यक्ष संतोष पाल, कोषाध्यक्ष आरडी पाल, ओमप्रकाश पाल आचार्य एडवोकेट,दयाराम पाल एडवोकेट, रमेश पाल शिक्षक, छेदीलाल पाल, अशोक पाल शिक्षक, सरदार पाल, अमरेश वर्मा एडवोकेट, प्रशांत पाल प्रधानाचार्य, शैलेंद्र पाल युवाध्यक्ष, सत्येंद्र पाल, मुनेश पाल, सुरेंद्र निषाद, दीपक पाल, राहुलराज पाल, अवधेश पाल, गौरव सिंह पाल, सौरव सिंह पाल, कौशल कुमार, अजीत कुमार एडवोकेट, कुलदीप पाल, देवेंद्र पाल, संतोष निषाद, किरन निषाद, अर्चना वर्मा एडवोकेट, आलोक वर्मा एडवोकेट, लवकुश वर्मा एडवोकेट, साधना पटेल जिलाध्यक्ष महिला मंच उन्नाव, अभिषेक पटेल, बंसीलाल अर्कवंशी, सरोज तिवारी, प्रदीप राजपूत, पुष्पराज पाल, रामशंकर पाल, अशोक पाल, बिन्दा पाल उर्फ भगवती पाल पूर्वप्रधान, कृपाशंकर पाल, रामशरन द्विवेदी, रामरतन पाल पूर्वप्रधान, युवानेता जैकी पाल, राजकिशोर पाल, शिवपाल पूर्व शिक्षक,अभिषेक कुमार एडवोकेट, कृष्णा पाल (शिवा), कैलाश पाल, उमेश पाल एडवोकेट, पुष्पेन्द्र पटेल एडवोकेट, मनोज पाल प्रधान,अरुन पाल, धर्मेन्द्र पाल तथा रामसागर पाल सहित अपना दल (एस) एवं पाल समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर भाई पटेल तथा संचालन अमरेश पटेल ने किया।