इलेक्ट्रॉनिक एव प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
इटावा। अगर पत्रकार पीड़ित की आवाज बनकर उसकी खबर छाप कर उसे न्याय दिलाता है तो इससे बड़ी समाज सेवा कोई नहीं हो सकती इसीलिए पत्रकार को समाज का दर्पण कहा जाता है।
यह बात इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी सुघर सिंह ने इटावा के बाबा मॉल में आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि पत्रकार शुरू से ही समाज का दर्पण कहा जाता है लेकिन आजकल पत्रकार सिर्फ अधिकारी व नेताओं के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है और अपना पत्रकारिता धर्म भूलकर दलाली करने में लगा हुआ है। पीड़ित व्यक्ति अपने प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं और पत्रकार तमाशबीन होकर निर्लज्जता से पीड़ित का शोषण देखता रहता है। लेकिन किसी भी पीड़ित की आवाज नहीं उठाता। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी पीड़ितों की आवाज बने। और उन्हें अपनी खबरों और लेखनी के माध्यम से न्याय दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा पत्रकारों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी पत्रकार पर कोई अत्याचार होता है तो संगठन बर्दाश्त नही करेगा। और आरपार की लड़ाई लड़ेगा।
नियुक्ति पत्र दिए जाने बाले पदाधिकारियों में कमल प्रकाश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुज गौड़ प्रदेश सचिव, राम नरेश पोरवाल जिला संयोजक, सर्वेन्द्र कुशवाह जिला प्रभारी इटावा, पुष्पराज जिला अध्यक्ष इटावा, चंद्र प्रताप भदौरिया वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, करुणानिधि जिला उपाध्यक्ष, यदुवीर सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष, विपिन सिंह भदोरिया जिला प्रमुख महासचिव, विशाल सिंह भदोरिया जिला सचिव, अनिल कुमार जिला सचिव, इशरत अब्बासी जिला सचिव, देवेंद्र भदौरिया संगठन मंत्री, पवन मिश्रा एडवोकेट विधि सलाहकार, नरेंद्र कुमार शाक्य सदस्य जिला कार्यसमिति, गोविंद पाल सदस्य जिला कार्यसमिति, को नियुक्ति पत्र देकर व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।