शिकोहाबाद। हत्या, अपहरण के मुकदमे में विगत सात साल से फरार चल रहे 25000 के इनामिया आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी घटना के बाद से मुंबई में जाकर रह रहा था।सीओ कमलेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 25 हजार के इनामी ने पकड़ने के बाद पूछताछ में बताया कि वर्ष 2015 में मुंबई से घर आया था। उसके दोस्त सुरजीत, दिनेश, मुकेश उर्फ उस्मानी, मुकेश बघेल, आफताब और राजेश से हो गई थी। 23 अगस्त 2015 को हम सभी ने होटल पर बैठ कर खाना खाया और नशा किया। अंशुल उर्फ रिंकू ने अपने उधारी के पैसा का तगादा सुरजीत से कर दिया था। इसी बात पर अंशुल उर्फ रिंकू का हम लोगों ने गला रस्सी से घोंट कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह अपने परिवार को लेकर मुंबई में रहने लगा। सीओ ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पूर्व शिकोहाबाद आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी ने अंशुल उर्फ रिंकू की हत्या करना स्वीकार किया है। सीओ ने पकड़े गये आरोपी का नाम नाजिम उर्फ बब्लू उर्फ साहिल पुत्र सलीम निवासी कृष्णानगर शिकोहाबाद बताया। उन्होंने बताया कि इनामी को गिरफ्तार करने वाले प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार और उप निरीक्षक नितिन त्यागी के उत्साहवर्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुरुस्कार देने के लिए संस्तुति की गई है।