Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानसून से पूर्व विभाग ने नहीं की तैयारी, हल्की बारिश के बाद कई इलाकों में बत्ती गुल

मानसून से पूर्व विभाग ने नहीं की तैयारी, हल्की बारिश के बाद कई इलाकों में बत्ती गुल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मंगलवार की देर शाम तेज हवा के साथ हुई बरसात के बाद हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार टूट गया। जिसके बाद दो दर्जन से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया। जिम्मेदारों की लचर व्यवस्था के चलते बुधवार की शाम तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी। खामियाजा लोग बूंद-बूंद पानी को तरसने लगे।मंगलवार की देर शाम तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के बाद दौलतपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अवर अभियंता समेत कर्मचारियों को दी। जिसके बाद दौलतपुर, पूरे पंडित, पनवारी, गुलरिहा, नजनपुर, पूरे डींगुर, मुंडी पुर, लाला का पुरवा, मकवापुर, नेवादा, पूरे बद्दी, पूरे भोज, पचखरा, मिर्जा इनायतुल्लाह पुर, सहजादपुर, कोटिया चित्रा, बांधा बैरी, चंदलाही, जुगराजपुर समेत करीब दो दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया। मोमबत्तियों के उजाले में लोगों ने रात बिताया। बुधवार की कर्मचारियों द्वारा बिजली के टूटे हुए तार-तार को सही किया। जिसके बावजूद भी शाम तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। दौलतपुर गांव के राजेश कुमार पाल, सुनील कुमार, मोहनलाल, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, अमरनाथ मौर्य ने बताया कि 24 घंटे गुजरने को हैं। बिजली ना आने की वजह से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। इस बाबत अवर अभियंता संजय कुमार मौर्य ने बताया कि बिजली का तार टूट जाने की वजह से रात भर आपूर्ति बाधित रही। जिसके बाद रोस्टिंग हो गई है। जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र को आपूर्ति मिलते ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की जाएगी।