हाथरस। राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के विरोध में आज शहर व पूरे जनपद में हिंदूवादी संगठनों द्वारा राजस्थान सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश प्रकट करते हुए जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किए गए हैं और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता आज नारेबाजी करते हुए सदर तहसील पहुंचे और उदयपुर में हिंदू युवक कन्हैया लाल की दिनदहाड़े नृशंस हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया एवं राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपा।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि यह घटना बताती है कि भारत में आईएसआईएस का पदार्पण हो चुका है। क्योंकि हत्या का तरीका आईएसआईएस के आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली हत्याओं से बिल्कुल मिलता जुलता है। देश की सरकार और हिंदुओं को अब सावधान होने की जरूरत है।हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार राजस्थान में बनी है तब से ही हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनायें हो रही हैं। करौली में हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर एक संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा हमला किया गया। हिंदुओं के घरों, दुकानों को लूटा गया व जलाया गया। ऐसी सरकार को राष्ट्रपति द्वारा तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। जिला महामंत्री नरेन्द्र प्रेमी ने कहा कि यदि ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार ने कड़े कदम उठाकर भविष्य में होने से नहीं रोका तो हिंदू समाज को भी अपनी सुरक्षा की चिंता स्वयं ही करनी पड़ेगी।युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अंकुश राजोरिया ने कहा कि यह देश किसी के फतवों से या शरीयत से से नहीं चलेगा, संविधान से चलेगा। कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। कन्हैया लाल को न्याय दिलाने के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आवश्यकता पड़ने पर सभी प्रकार से संघर्ष करने को तैयार हैं। वीरांगना वाहिनी की नगर अध्यक्ष सुनीता वर्मा ने कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए एवं इन हत्यारों के पीछे जो बड़ी ताकत हैं उनका भी पर्दाफाश होना चाहिए।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला महामंत्री नरेन्द्र प्रेमी, जिला स्वाबलंबन प्रमुख शिव प्रकाश कौशल, जिला मंत्री रविंद्र रावत, नगर अध्यक्ष ओपी अग्रवाल, युवा वाहिनी के जिला मंत्री राजू पाथरे, नगर अध्यक्ष अंकुश राजोरिया, नगर स्वावलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल, वीरांगना वाहिनी के नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा, नगर उपाध्यक्ष विकास भारद्वाज, नगर प्रचार प्रमुख सुनील चौहान, रामगोपाल कुशवाहा, रूप किशोर वर्मा, सुनील कुशवाहा, तेज सिंह कुशवाहा, प्रशांत सौखिया, दिनेश कुशवाहा, संजय कुमार ,तुलसीराम, शिवम निषाद आदि कार्यकर्ता शामिल थे।