Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण, निर्देश

अस्पताल का सीएमओ ने किया निरीक्षण, निर्देश

हाथरस। जनपद के नवागत सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह द्वारा आज बागला संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अस्पताल का स्टाफ मौजूद मिला। जबकि निरीक्षण के दौरान उनके साथ बागला अस्पताल के सीएमएस डा. सूर्यप्रकाश साथ थे।सीएमओ डा. मंजीत सिंह द्वारा आज बागला संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए इमरजैंसी का निरीक्षण किया गया और इमरजेंसी में साफ सफाई पूर्ण संतोषजनक न होने के कारण सुचारू रूप से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने ओपीडी, माइनर ओपीडी एवं चिकित्सालय कैंपस की साफ सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया। वहीं उन्होंने फार्मासिस्ट द्वारा बनाए गए स्टॉक रजिस्टर एवं दवा वितरण रजिस्टर भी उन्हें अपडेट मिले। बेड एवं चादर कलर कोड तथा प्रत्येक दिन के अनुसार बदलने के निर्देश दिए। जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाएं बॉक्स में से रैक में लगाई जाते हुये मिलीं तथा सीटी स्कैन मशीन भी वर्किंग कंडीशन में थी।