रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाशों के साथ दूसरी बार मुठभेड़ की है।
➡️गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण एवं बरामदगी-
बीती शाम दिनांक 9 जुलाई 2022 समय करीब शाम 8.00 बजे थाना डलमऊ व एसओजी रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तगण *1.पठान अली पुत्र जाफर अली 2. इन्जमाम अली पुत्र पठान अली निवासीगण बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 3.इरफान अली पुत्र वसीर खान निवासी उमरिया थाना व जनपद उमरिया, मध्यप्रदेश (हालपता- बडे गावं थाना शाहगंज जनपद जौनपुर), 4.राहुल सक्सेना पुत्र रमानंद सक्सेना निवासी बजरिया फील्ड थाना मऊ दरवाजा जनपद फरुखाबाद को अवैध शस्त्र-कारतूस व खोखा कारतूस तथा एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
➡️घटनाक्रम –
एसओजी रायबरेली व डलमऊ पुलिस द्वारा गडेरियन का पुरवा थाना डलमऊ के पास अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घेराबन्दी की गई, जिस पर अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसमें थाना डलमऊ के आरक्षी शिवचरन पाल के दाहिने हाथ में गोली लगी है। घायल आरक्षी की स्थिति सामान्य है । पुलिस द्वारा भी अपने बचाव के लिए की गई फायरिंग में अभियुक्त इन्जमाम अली व इरफान अली उपरोक्त के पैर में गोली लगी जिन्हे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया ।
➡️पूछताछ का विवरण –
सभी अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ तथा इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि आस-पास के जनपदों सुल्तानपुर,जौनपुर,बनारस, लखनऊ,रायबरेली मे चोरी/लूट/टप्पेबाजी/नकबजनी की घटनाएं करते थे ।
➡️
कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
➡️
डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त कई मामले में वांछित थे, अन्य अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
➡️अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव का वक्तव्य-
आज दिनांक 09.07.2022 को मुखबिर खास द्वारा एसओजी टीम रायबरेली को सूचना दी गई कि कल मुठभेड के दौरान जो अभियुक्त फरार हो गये थे , अपने कुछ अन्य साथियों के साथ लालगंज से फतेहपुर होते हुये मध्यप्रदेश भागने की फिराक में है। जो कि डलमऊ थाना क्षेत्र से होते हुए स्विफ्ट डिजायर कार मे सवार होकर जा रहे है। जिसके बाद डलमऊ क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि यह सभी बदमाश ईरानी गैंग के नाम से जाने जाते थे।