हाथरस। ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां जनपद न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अब मोहम्मद जुबेर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए शासन द्वारा एसआईटी का गठन कर दिया गया है और एसआईटी टीम द्वारा आज जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जांच पड़ताल की गई है।उल्लेखनीय है कि ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मौहम्मद जुबेर के विरुद्ध कोतवाली सदर में राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने गत 4 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जुबेर इंटरनेट मीडिया पर देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है और विवादित तस्वीरें बनाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। इस मामले में पुलिस ने धारा 153 ए, 295ं ए, 298 आईपीसी, 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मौहम्मद जुबेर के खिलाफ इससे पूर्व कोतवाली सिकंदराराऊ में भी करीब 1 माह पूर्व जुमे की नमाज के बाद हुये उपद्रव के मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था और 56 लोगों को जेल भेजा गया था। इस पूरे मामले में जुबेर का नाम भी सामने आया था। मौहम्मद जुबेर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है।उक्त मुकदमों को लेकर मौहम्मद जुबेर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस द्वारा यहां जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर उसे इस मामले में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है और इस मामले में अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी। दिल्ली पुलिस उसे वापस जेल ले गई।उक्त मामले को लेकर पुलिस कप्तान कार्यालय द्वारा बताया गया है कि शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मोहम्मद जुबैर के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना के सफल निस्तारण हेतु विशेष जाँच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जिसके क्रम में आज डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक कारागार, उ.प्र. (एसआईटी टीम अध्यक्ष) द्वारा जनपद में आगमन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता कर मुकदमा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Home » मुख्य समाचार » धार्मिक भावनायें भड़काने वाले मौहम्मद जुबेर पर दर्ज मुकद्दमों की जांच एसआईटी ने की शुरू