Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांवड़ यात्रा को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

कांवड़ यात्रा को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

सासनी। कांवड़ यात्रा समेत आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम एसडीएम  अंजली गंगवार ने शांति समिति की बैठक की। जहां एसडीएम ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही चेताया कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी तरह की भी अफवाह न फैलाएं। कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएचओ सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कांवडयात्रियों को चलते समय कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखें। बैठक मेंएसआई तहसीलदार अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव, एसएसआई कृतपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, दीपेश वर्मा, संजीव, हरीश चंद्र, श्रीनाथ पाठक, जितेंद्र कुमार, सुरेश पंडित, आचार्य राज कृष्ण, हिमांशु पंडित, राकेश कुमार, सुरेश चंद्र, प्रेम कुमार, कालीचरण, अजय, दिनेश वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी देवी पूर्व प्रधान बसई काजी योगेश, रामकृपाल, अतिवीर, आदि मौजूद थे।