सिकंदराराऊ। पुलिस द्वारा बलवा, हत्या, मारपीट आदि के मुकदमें में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार फरार वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना सिकन्द्राराऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 364/2022धारा147/148/149/302/307/323/504 भादवि में वांछित 2 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 1 दो नाली लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।उन्होंने बताया कि दिनांक 13/14.07.2022 को रात्रि में थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम टीकरी कला में किसी बात को लेकर दो पक्षों के मध्य मारपीट व फायरिंग हो गई है । जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं तथा एक बच्चे की मृत्यु हो गई है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी सिकन्द्राराऊ द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर मारपीट एवं फायरिंग में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया । घटना के सम्बन्ध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 364/2022 धारा 147/148/149/302/307/323/504 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें दिनांक 14.07.2022 को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 नामजद अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त असलाह-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गया था । इसी क्रम में मंगलवार को थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा घटना में शामिल 2 नामजद अभियुक्तों सुरजीत उर्फ गुरमीत सिंह पुत्र अरविन्द व अमन पुत्र राजेश प्रताप उर्फ बब्लू निवासीगण टीकरी कलां थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस को असलहा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं पुलिसकर्मी बनवारी लाल , राजेन्द्र सिंह एवं मोहित कुमार शामिल थे।