Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील परिसर में कई महीने से खराब पड़ा वाटर कूलर, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे फरियादी

तहसील परिसर में कई महीने से खराब पड़ा वाटर कूलर, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे फरियादी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता एनटीपीसी द्वारा तहसील परिसर में वकीलों और फरियादियों के लिए लगवाया गया वाटर कूलर कई महीने से खराब पड़ा है। बार बार अधिवक्ताओं की शिकायत के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया गया है।एनटीपीसी ने तहसील परिसर में एक वाटर कूलर लगवाया था। जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी नगर पंचायत की थी । यह वाटर कूलर कई महीने से खराब पड़ा हुआ है। भीषण गर्मी में फरियादी , वादकारी और अधिवक्ता पानी के लिए तरसते रहे , किंतु इस वाटर कूलर को दुरुस्त नहीं कराया गया। तहसील के अधिवक्ताओं राकेश कुमार, विमल कुमार शुक्ला,राज नारायण मिश्रा, दिनेश शर्मा, राकेश चंद्र उपाध्याय, शिवजी पांडे, धर्मेंद्र पाठक, संजय श्रीवास्तव आदि लोगों ने वाटर कूलर को ठीक कराने के लिए अधिकारियों से शिकायत भी की थी । इसके बावजूद अभी तक इसे दुरुस्त नहीं कराया गया है।