Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शस्त्र कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

अवैध शस्त्र कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त अमन तिवारी उर्फ छोटू पुत्र जगजीवन तिवारी पूरे पण्डित मजरे मर्दानपुर को पुलिस ने एक अदद अद्दी व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसका काफी आपराधिक इतिहास पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है जिसको उप निरीक्षक श्रवण कुमार श्रीवास्तव, आरक्षी आशुतोष कमल द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिससे अपराधियों में भय व्याप्त है, लगातार क्षेत्र में अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है।