कानपुर। भारत व वेस्टइंडीज के मध्य चल रहे टी-20 मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे दो युवकों को थाना गोविंद नगर पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 13 लाख 06 हजार 500 रुपये सड़े की पर्ची और मोबाइल बरामद किये हैं। पकड़े गये अभियुक्तों पर पुलिस विधिक कारवाई कर रही है।मंगलवार को सीनियर सेक्सन इन्जीनियर कार्यालय के आगे रेलवे कालोनी से एक इनोवा कार न0 UP 78 ET 8847 में बैठे दो अभियुक्तों के आनलाइन सट्टा खेलने की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। अभियुक्तों की पहचान मुस्ताक अहमद पुत्र स्व0 मो0 नसीम निवासी साहव नगर कल्यानपुर उम्र 43 वर्ष और सद्दाम पुत्र स्व0 अली अहमद निवासी साहब नगर कल्यानपुर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से भारत व वेस्टइंडीज के मध्य चल रहे टी-20 मैच पर आनलाइन सट्टा लगाया जा था। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 13 लाख 06 हजार 500 रुपये व 02 मोबाइल फोन व सट्टा पर्ची बरामद किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 402/2022 धारा 13 सार्वजनिक अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि गौतम, आनि अनीशुल अली सिराजी, का) निखिल राठी का धर्मेन्द्र तिवारी, का) पंकज सिरोहा भदौरिया शामिल रहे।