Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजिलेंस ने घूसखोर बाबू को घूस लेते रंगे हांथ दबोचा, भेजा जेल

विजिलेंस ने घूसखोर बाबू को घूस लेते रंगे हांथ दबोचा, भेजा जेल

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील में खादी ग्राम उद्योग विभाग के प्रधान सहायक को एंटी करप्शन की विजिलेंस टीम ने रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद घण्टो पूंछतांछ करने के बाद बाबू को टीम हरचंदपुर थाने ले गई और मुकदमा दर्ज कराया गया।जानकारी के अनुसार जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के चकदा मजरे इसिया गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र गुरु शरण ने खादी ग्रामोद्योग विभाग से कीट नाशक दवा की दुकान खोलने के लिए लोन लिया था। सरकार द्वारा योजना में कर्ज माफी कर दी गई। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कर्ज माफी योजना का लाभ देने के लिए कार्यालय के प्रधान सहायक ने गया प्रसाद से चार हजार रुपये की रिश्वत की माँग की थी, जिसकी सूचना एंटीकरप्शन टीम को दी गई। अन्ततः पांच सदस्यों की टीम और डीएम द्वारा नामित अधिकारी ने खादी ग्रामोद्योग विभाग में कार्यरत प्रधान सहायक राम आधार को रिश्वत के चार हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।एंटी करप्शन विभाग के प्रभारी लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि गया प्रसाद की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। वहीं इस पर कार्रवाई को लेकर जिले में हड़कंप मच गया।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत गया प्रसाद नामक युवक ने कीटनाशक दवाओ के लिए यह लोन लिया गया था जिसे माफ कर दिया गया था और उस माफी योजना का लाभ देने के लिए खादी ग्राम उद्योग के प्रधान सहायक ने ₹4000 की घूस मांगी थी। सोमवार की देर शाम विजिलेंस टीम ने छापेमारी करते हुए बाबू को रंगे हाथ दबोच लिया। साथ ही विजिलेंस टीम ने डीएम की गठित टीम को लेकर बाबू के घर के दस्तावेजों की भी जांच की लेकिन वहां टीम को कुछ नहीं मिला। गिरफ्तार बाबू सरेनी क्षेत्र के निवासी हैं वह शहर के मकान में निवास करते थे। विजिलेंस टीम के अधिकारी ने बताया कि बाबू की गिरफ्तारी के बाद समाज में अच्छा संदेश जाएगा और अधिकारी कर्मचारी किसी से घूस लेने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगा।