फिरोजाबाद। चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने दस दिन बाद बरामद कर लिया। खुलासा करने से पहले एसएसपी उस चोरी के ट्रैक्टर पर सवार हुए तो कैमरे में कैद हो गए। एसएसपी का कहना था कि काफी लंबे समय बाद वह ट्रैक्टर पर बैठे हैं। उन्होंने ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया।23 जुलाई को नारखी थाना क्षेत्र के गांव थानपुर से चोरी ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया। मथुरा निवासी चोर को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा गया, उसके दो साथी भागने में सफल रहे। थानपुर निवासी किसान शीलेंद्र पाल सिंह का ट्रैक्टर उनकी मकान के बाहर रात में खड़ा था। सुबह वह जागे तो ट्रैक्टर गायब मिला। इसका मुकदमा नारखी थाने में दर्ज कराया गया था। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि नारखी पुलिस ने ट्रैक्टर को श्रीराम गढ़ी चौराहे से बरामद किया गया। मथुरा, बरसाना के गांव भरना खुर्द निवासी गणेश शर्मा उसे चोरी कर ले गया था। उसके दो साथी लालू यादव निवासी पिलखतर जैत फरिहा और सतेन्द्र यादव उर्फ छोटू निवासी नगला भजन एका भागने में सफल रहे। ट्रैक्टर बिल्कुल नया है और उसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। वार्ता के समय एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, सीओ टूंडला हरीमोहन सिंह, इंस्पेक्टर नारखी प्रदीप पांडेय उपस्थित थे।