हाथरस। महावीर जयंती शोभायात्रा 3 अप्रैल को धूमधाम के साथ निकाली जायेंगी। 2 अप्रैल को पहली बार महावीर मेला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हलवाई खाना स्थित छोटे जैन मंदिर पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शोभायात्रा को धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक का शुभारंभ अनिल जैन द्वारा मंगलाचरण करके किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि काफी समय से महावीर जयंती के मौके पर महावीर मेला का आयोजन नहीं हुआ है। जबकि पहले महावीर मेला होता रहा है। इस लिये इस बार नयाबांस स्थित जैन बगीची पर 2 अप्रैल को महावीर मेला का आयोजन होगा। मेला में विभिन्न तरह के स्टॉलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे और आचार्य विद्यासागर जी के परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य राकेश भईयाजी के सानिध्य में होने वाले दो दिवसीय महोत्सव के तहत 2 अप्रैल को ही रथ यात्रा की बोलियां लगायी जायेंगी। दूसरे दिन 3 अप्रैल को हलवाई खाना स्थित पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर से महावीर जयंती शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जायेंगी। शोभायात्रा में नई झांकियां भी शामिल होंगी। बैठक में महावीर मेला संजोजक की जिम्मेदारी संजीव जैन लुहाडिया व विवेक जैन गुडिया वाला पेच को सौंपी गयी हैं। जबकि महावीर जयंती शोभायात्रा संयोजक की जिम्मेदारी अनूप जैन लाल वाले व बॉबी जैन को सौंपी गयी हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का दायित्व बाल पंडित विशाल जैन व अनुज्ञा जैन को दिया गया है।
बैठक में मंत्री सुधीर जैन जैन ज्वैलर्स, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन लाल वाले, मंदिर प्रबंधक राकेश जैन, नयाबांस मंदिर अध्यक्ष मुकेश जैन एलआईसी, संरक्षक धन्य कुमार जैन सौगानी, विजय जैन लोहिया, नयागंज मंदिर प्रबंधक संदीप जैन, अनिल जैन फोटो वाले, जितेन्द्र कुमार जैन रेडीमेड, सौरभ जैन रानू, अतुल जैन एडवोकेट, विनीत जैन, राहुल जैन बैटरी वाले, बॉबी जैन, विवेक जैन, हिमांशु जैन, अतुल कुमार जैन वसुंधरा, नेमीचंद जैन, नितिन जैन, निखिल जैन, सतीश चंद्र जैन, संजीव जैन लुहाडियां, श्वेतांक जैन, विशाल जैन, अभिषेक जैन मनीष, महेन्द्र कुमार जैन आदि मौजूद थे।