Saturday, May 24, 2025
Breaking News

महिला तस्कर 64 किलो गांजे के साथ तीन अन्य साथियों संग गिरफ्तार

चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के उसरी गांव स्थित नहर पुलिया के पास से एक शिफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 61ए एस 44 42 से 64 किलोग्राम गांजे के साथ चार लोगों को पकड़ा है। जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्ला खां के द्वारा गठित टीम ने उक्त कामयाबी अर्जित की है। बताया गया कि बीती रात करीब 1:00 बजे बिहार प्रांत से छित्तमपुर होकर आने वाले मार्ग पर पुलिस ने यह बरामदगी की है।

Read More »

कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि सभा

मान्यवर कांशीराम ने बामसेफ का गठन कर पूरे देश के दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक कार्मिकों को किया था संगठित
लखनऊ, जन सामना। पूरे देश के बहुजन समाज को संगठित करने वाले व दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक कार्मिकों को सर्वप्रथम बामसेफ का गठन कर एक मंच पर लाने वाले बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के 14वें परिनिर्वाण दिवस पर आज सभी जनपदों में आरक्षण समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था को बचाने की कसम खाई। उसी क्रम में संघर्ष समिति प्रान्तीय संयोजक मण्डल द्वारा मान्यवर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर सभी आरक्षण समर्थकों ने पूरे देश में दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों व कार्मिकों के साथ हो रहे अपमान पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पदोन्नति में आरक्षण, बिल पाश करवाने की गुहार लगाई।

Read More »

कृषि मंत्री को ज्ञापन देने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी

इटावा, जन सामना संवाददाता। इटावा जनपद में आज उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सुमेर सिंह के किले पर पहुंचे जहां पर सरकार के द्वारा पास किए गए बिल के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी वहीं सरकार के द्वारा पास किए गए काले बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सुमेर सिंह के किले पर पहुंचे। जहां पर जिला अध्यक्ष कृषि मंत्री को ज्ञापन पत्र देना चाहते थे। लेकिन कृषि मंत्री ज्ञापन पत्र लेने नहीं आए जिसके बाद नाराज होकर कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी धरने पर बैठ गए और कृषि मंत्री को ज्ञापन देने की मांग करने लगे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि जब तक ज्ञापन पत्र नहीं सौंप पाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा।

Read More »

सहारे का सहारा

संजना तीस वर्ष की एक अविवाहित लड़की थी जिसे बहुत दौरे पड़ते रहते थे क्योंकि उसे मिर्गी की बिमारी थी। दो वर्ष पूर्व उसके पिता का साया उठ गया था और उसके भाई भाभी दोनों ही बहुत स्वार्थी और बहुत चालाक किस्म के थे। दोनों भाई भाभी नोकरी का बहाना कर के संजना और उसके मां का कोई ख्याल नहीं रखते और न हीं उन्हें कभी अपने साथ रखते। पिता के मृत्यु के बाद उसकी मां भी बहुत बहुत उदास रहती और कभी किसी से वो कुछ बात भी करतीं तो उसमें भी अपनी बेटी के अविवाहित होने की ही हमेशा जिक्र किया करतीं जिस वजह से इस पड़ोस की औरतें भी उनसे जादे बात भी नहीं करना चाहतीं क्यों कि एक ही बात और दुःख सुनते उनका भी दिल भर गया था। शक्ल सुरत और कद काठी से तो संजना बहुत अच्छी थी पर अपनी ऐसी बिमारी और स्वार्थी भाई भाभी के व्यवहार के तनाव से वो अपनी उम्र से बहुत बड़ी, बहुत उदास लगती। विवाह कर के अपना घर बसाने की चाहत तो हर लड़की की तरह उसे भी बहुत थी पर अपनी बिमारी, उदास ज़िंदगी और बीतते उमर की ख्याल से उसने सादी के ख्वाब देखने भी छोड़ दिया था।

Read More »

खाकी पर दाग: दरोगा जी रिश्वत लेते हुये कैमरे में कैद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाकी के दामन पर लगा एक और दाग, दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, कचौरा चौकी पर तैनात दरोगा रामवीर का रिश्वत लेते हुए का वीडियो हुआ वायरल, मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष को बचाने को लेकर ली दरोगा रामवीर ने ली 2 हजार रुपये की रिश्वत।
एक माह पुराना बताया जा रहा वायरल हुआ वीडियो पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दरोगा और हेडकोस्टेबल ब्रजेश को किया निलंबित। थाना कोतवाली सिकन्दराराऊ के कचौरा चौकी का मामला।

Read More »

ऑनलाइन ठगी के पीड़ित पहुंचे बर्रा थाने

कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर में व अन्य राज्यो में कानपुर से ऑनलाइन ठगे गये पीड़ित आज बर्रा थाने पहुंचे जहाॅ पीडितों ने बताया की कानपुर निवासी शती अहमद नाम का व्यक्ति बाजार से कम दामो बैंकों से फाइनेंस कर सीज की हुई गाडिया ऑनलाईन दिखाता हैं। जिसके बाद खरीदार शमी अहमद से सम्पर्क कर उससे सामने से गाड़ियां देखने को कहता हैं। जिसमे शमी अहमद उन्हे फर्जी पेपर दिखा कर खरीदार को फंसाता है। और उनसे पेमेंट बायाना लेकर बीस दिन का समय लेता है।
जिसके कुछ दिनो बाद खरीदारों से लिये गये नगद बयाने को चेक के रूप् में मय ब्याज सहित वापस कर देता हैं। ज्यादा पैसे वापस मिलने के लालच में खरीदार भी फंस जाता है। और चेक लेकर पुलिस कोर्ट व बैंक के चक्कर लगाता रहता है।

Read More »

एसडीओ राजेश राम ने कैम्प लगा कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। विद्युत उपखंड अधिकारी सजेती राजेश राम की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम बेंदा के मजरा शेरपुर में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जेई नबेड़ी हर्ष कुमार विद्युत कर्मचारी मैनेजर कुमार लाइनमैन गणेश शंकर पंडित एवं मीटर रीडर नरेंद्र कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे। सुबह करीब 10:30 बजे से शुरू हुआ कैंप अपराहन 4:00 बजे तक चलता रहा जिसमें पहुंचे ग्रामीणों ने अनेक समस्याओं एवं विद्युत बिल संबंधी जानकारियां हासिल की। एसडीओ सजेती राजेश राम ने बताया कैंप में पहुंचे करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के विद्युत बिल सही किए गए। करीब ₹45000 विद्युत बिलों की वसूली हुई है। जो कनेक्शन चालू नहीं थे उनके स्वामियों से आधार कार्ड पैन कार्ड जमा कराए गए।

Read More »

नौ वर्षीय बालिका के साथ भतीजे ने किया दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। थाना क्षेत्र के प्रतापपुर रोड पर स्थित एक गाॅव में नौ वर्षीय बालिका को दुकान से घर जाते समय रिश्ते में भतीजे ने दुष्कर्म कर दिया और फरार हो गया। परिजन बालिका को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रैफर कर दिया।  शिकोहाबाद के अन्तर्गत प्रतापपुर रोड स्थित एक गाॅव में पीडित की माॅ ने आरोप लगाते हुये बताता कि 9 वर्षीय बालिका दोपहर ढाई बजे के करीब अपने चाचा की दुकान से सामान खरीदने के बाद वह अपने घर के लिये जा रही थी उसी दौरान रिश्ते में 19 वर्षीय भतीजा अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद युवक फरार हो गया। कुछ ही देर बाद जब बालिका अपने घर पहुॅची तो उसने अपनी माॅ को आपबीती सुनाई। बालिका की बात सुनकर माॅ के होश उड गये। कुछ ही देर में आस-पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। बालिका को अधिक रक्तश्राव होने के चलते परिजन आनन-फानन में बालिका को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद रैफर कर दिया। इस संबन्ध में परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। वही सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल के लिये रवाना हो गयी। मगर युवक फरार हो गयां। इस संबन्ध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर का कहना है कि सूचना मिली है। जाॅच कर युवक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पुलिस ने अवैध खनन करते पकड़े दो ट्रैक्टर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। नगर की पुलिस ने खनन माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो ट्रैक्टर को पकड लिया। पुलिस ने खनन माफियाओं से खनन के दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। पुलिस की कार्यवाई से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया। कटरा बाजार में धूल उडाते हुुए अवैध खनन कर मिटटी ले जा रहे ट्रैक्टर चलाने वालों पर कार्यवाई की। पुलिस की कार्यवाई से खनन करने वालों में हडकंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने बाजार से दो ट्रैक्टर को पकड लिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि खनन करने वालों के कारण बाजार में धूल उड रही है जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। इसलिए कार्यवाई की गई है। ट्रैक्टर वालों ने खनन मंजूरी के कागजात मांगे गए हैं। अगर कागजात दिखाने में नाकाम रहते हंै तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई की जायेगी।

Read More »

विद्यालयों का दौरा कर आनलाइन शिक्षा पर की चर्चा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। आनलाइन शिक्षा आज आवश्यकता हो गई है। अब पढ़ाई नहीं रुकेगी की अवधारणा को सार्थक करने, शिक्षकों को इस डिजिटल युग में आनलाइन शिक्षा को माध्यम बनाकर पढ़ाने की महती आवश्यकता है। गुरूवार को चंेयरमैन मुमताज बेगम ने नगर के बीडीएम गर्ल्स इंटर कालेज में बैठक की। सभी स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई को लेकर चर्चा की। इस मौके पर चेयरमैन मुमताज बेगम ने विद्यालय के स्टाफ द्वारा दूरवर्ती शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतुष्टि जाहिर कर अध्यापकों के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने विद्यालय प्रांगण में करवाए जा रहे सैनिटाइजर छिड़काव का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी स्टाफ मेंबर्स को कोरोना महामारी से भी सचेत रहने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या स्वालिया परवीन, वरुण गौड़ के अलावा समस्त अध्यापिका उपस्थित थीं।

Read More »