Sunday, May 25, 2025
Breaking News

रेलवे गेट बन्द करने के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर बने रेलवे गेट को स्थाई रूप से बन्द करने के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों का गुस्सा फूटा और सड़क पर प्रदर्शन करके विरोध जताया है।
ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे अब अपने गेट को बन्द करने जा रहा है। इस गेट के बन्द होने से न सिर्फ नगर दो भागों में विभाजित हो जाएगा साथ ही सैकड़ों दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित होगा अपितु स्कूल, बैंक व पोस्ट ऑफिस में आवागमन की असुविधा होगी। इस बात को लेकर नगर के व्यापारी पूर्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंप चुके है।

Read More »

बिजली की ढुलमुल रवैया के चलते लोग परेशान

अब जनप्रतिनिधियों व नेताओं को भी नहीं दिख रही है बिजली की समस्या
रसूलाबाद, कानपुर देहात। रसूलाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग के पिछले कई दिनों से समस्या चल रही है, जिसकी तरफ ना तो बिजली विभाग ध्यान देता है और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है। दिन पर दिन बिजली विभाग की समस्या गम्भीर होती चली जा रही है। शाम ढलते ही सोशल मीडिया पर बिजली को लेकर लोग अपनी अपनी समस्या डालने लगते हैं ऐसा करीब कई दिनों से चल रहा है लेकिन इन समस्याओं पर बिजली विभाग तो अंधा बना ही बैठा साथ मे जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नेता भी अंधे बने बैठे हैं, चुनाव के समय जनता से बड़ी बड़ी बाते करके लोगो से वोट बैंक लूटने वालो को भी अब जनता की समस्याये नही दिख रही हैं

Read More »

कार चोरी कर कबाड़ियों को बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। दिल्ली और हरियाणा से कार चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। चोरी की तीन ईको कार समेत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा कार चोरी कर यूपी के अलग-अलग जिलों में बेच दिया जाता था।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर शाम अबू हुरैरा स्कूल के सामने बाउंड्री में खड़ी हुई चोरी को कार को बेचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की तीन ईको कार बरामद की गई हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली और हरियाणा से ईको कार चोरी की हैं और उन्हें फिरोजाबाद में कबाड़ी को बेचने के लिए लाए थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम जुबैर अहमद पुत्र जफर अहमद निवासी आकाशवाणी रोड हरी मजार के पास थाना रामगढ और सद्दाम खान पुत्र शाहिद खान निवासी मोमीन नगर लालपुर मण्डी के पास थाना रसूलपुर फिरोजाबाद हैं।

Read More »

कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल में किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। ड़ेंगू बुखार के कारण स्वास्थ्य सेबाओ में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर बुधवार को जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में जिला अस्पताल में ब्लड डोनेटे शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया। रक्तदान करने वालों में जिला प्रबक्ता मनोज भटेले, चंद्रकांत यादब जिला महासचिव, दुष्यंत धनगर जिला महासचिव, विजय चतुर्वेदी जिला सचिव, नगर अध्यक्ष मुकेश गौड, सँघर्ष यादव, करन राज आदि रहे। रक्तबीर योद्धाओं का मनोबल बढ़ाते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी रक्तबीरो का आभार जताया और कहा कि आज ऐसे लोगों की जरूरत है। जो संकट के समय आगे बढ़ कर लोगो की मदद करे। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही के कारण आज शहर में कम से कम 80 लोगो की जान जा चुकी है और सत्ता पछ एक दूसरे को दोषी बता रहा है।

Read More »

डीएम ने नगर निगम के जलकल विभाग का किया आकस्मिक निरीक्षण

शहर में जल निकासी, फागिंग व एण्टीलार्वा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जेडएसओ, एक्सईएन को जमकर लगायी फटकार, सेनेटरी इंस्पेक्टर का रोका वेतन
फिरोजाबाद। शहर में डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार की प्रभावी रोकथाम के लिए निरंतर निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को नगर निगम के जलकल विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर विभाग द्वारा शहर में जलभराव की निकासी के लिए लगाई गई पम्पसेट के बारे में जाना और अभिलेखों को भी देखा। उन्होंने जलकल विभाग के एक्सईएन व जेडएसओ से पूछा कि किस क्षेत्र में कितनी पम्पसेट लगे हैं और उनको कितना डीजल दिया जा रहा है। तथा वह प्रॉपर जल निकासी के लिए क्या किया जा रहा है। जिस पर एक्सईएन संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, न ही कोई मॉनिटरिंग का सिस्टम बता पाए। इस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन व जेडएसओ को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में जलभराव व गंदगी के कारण बच्चों की दुखद मृत्यु हो रही है और आप लोग अभी भी गम्भीरता से कार्य नहीं कर रहे हैं।

Read More »

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 225 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

सदर विधायक एवं डीएम की गरिमामयी उपस्थिति में फिरोजाबाद क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर
फिरोजाबाद। ड़ेंगू से पीड़ित बच्चों अन्य मरीजो की जिंदगी को बचाने के लिए सदर विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में फिरोजाबाद क्लब में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। शिविर में कुल 225 रक्तदाताओं द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में विधायक मनीष असीजा ने कहा कि ड़ेंगू बुखार वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है। यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा। एक रक्तदाता चार लोगों की जान बचाता है। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य डेंगू से पीड़ित बच्चों एवं अन्य असहाय व्यक्तियों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है। ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाए। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि आपका रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान साबित हो सकता है।

Read More »

डकैती की घटना के मास्टरमाइंड को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया न्यायिक हिरासत में

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड पर बहेरवा चौराहा निवासी एनटीपीसी कर्मचारी के घर बीते माह असलहे के दम पर महिला समेत बच्चों को बंधक बनाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।जिसमें पुलिस ने तीन आरोपितों को जेल भेजा था।घटना का मास्टरमाइंड सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद न्यायालय में हाजिर हो गया था।जिसे ऊंचाहार पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।बहेरवा गांव निवासी उमेश कुमार शुक्ला के घर में बीते 9 अगस्त की रात असलहे से लैस चार बदमाश घुस गए थे।जिसमें कर्मचारी की पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत मोबाइल फोन लूट ले गए थे।पुलिस ने सीमा देवी की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले का खुलासा करते हुए सरताज,गौस मोहम्मद समीर,सराफा व्यवसाई पिंटू कौशल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था तथा घटना का मास्टरमाइंड तालीम शेख उर्फ सलीम शेख ने सुनियोजित तरीके से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों को पिंटू कौशल के हाथ बेंचवा कर अपने हिस्से का पैसा लेकर दीवानी न्यायालय में हाजिर हो गया था।बुधवार को कोतवाली पुलिस ने युवक की न्यायिक हिरासत लेते हुए पूछताछ की।जिसमें चोरी किया हुआ दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Read More »

बाबूजी कल्याण सिंह को भाजपा शहर कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के नगर कैंप कार्यालय सरक्यूलर रोड पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह को भाजपा शहर कमेटी के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए महान कार्य के बारे में वक्ताओं ने सभी को विस्तार से बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार माहेश्वरी ने बताया कि कल्याण सिंह बाबूजी ने राम मंदिर की खातिर मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की कुर्सी को लात मार दी।

Read More »

चुनाव का बिगुल बज चुका है, करें तैयारी – शरद

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर बूथ समिति के सत्यापन की श्रृंखला में शक्ति केंद्र खोंडा हजारी में शक्ति केंद्र प्रमुख अनिल कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके आवास पर बूथ समिति सत्यापन की बैठक आहूत की गई। जिसमें बूथ सत्यापन अधिकारी ड. एसपीएस चौहान ने सभी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठकर बूथ समिति का सत्यापन किया।

Read More »

पारिवारिक कलह में दो ने खाया विषाक्त

हाथरस|थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलग स्थानों पर बीती रात्रि को पारिवारिक कलह के चलते 2 लोगों द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने से उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें परिजनों द्वारा आनन-फानन में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।

Read More »