हाथरस। पंडित किशोरीलाल स्मृति योग संस्थान के तत्वावधान में सीनियर सिटीजंस की एक महत्वपूर्ण बैठक फौजी भवन, नवल नगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र शर्मा ‘फौजी’ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित किशोरीलाल के छविचित्र पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। सभी सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। योग संस्थान की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पं. रूपराम शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उन्हें पीत पटिका तथा प्रशस्ति पत्र देकर योगाचार्य पद्म विभूषण की पदवी से विभूषित किया गया। बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश मधुर, विनोद कुमार गुप्ता, अविनाश पचौरी, डॉ. सतीश चंद्र शर्मा, भंवर सिंह पौरुष, डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने सीनियर सिटीजंस की समस्याओं पर गंभीरता से विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि वृद्धजनों के लिए दी जा रही ₹1000 की पेंशन नाममात्र की है, वह भी समय-समय पर बाधित होती है। इस पेंशन का लाभ वास्तविक रूप से महज 2 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को ही मिल पा रहा है।
Read More »जलभराव से निजात दिलाने के लिये पालिकाध्यक्ष ने किया नाला सफाई अभियान का शुभारंभ
हाथरस। नगर में आगामी मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नाला सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत पुरानी मिल के निकट पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि नगर में बरसात के दौरान जलभराव एक गंभीर समस्या बन जाती है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई कराई जाएगी, ताकि बारिश के समय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद हाथरस को स्वच्छ, सुंदर और जलभराव-मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इस अभियान के माध्यम से न केवल जल निकासी को सुचारू बनाया जाएगा, बल्कि स्वच्छता अभियान को भी नई गति मिलेगी।
कोचिंग पढ़ने गई छात्रा ने लगाई नहर में छलांग
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह घर से कोचिंग जाने की कहकर निकली थी। उसके बाद उसका पता नहीं चल सका। बाद में उसका शव बरामद हुआ है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के इंदुमई निवासी 17 वर्षीय नेहा उर्फ नंदनी पुत्री भीमसेन सोमवार को अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। उसके बाद वह कोचिंग नहीं पहुंची। वह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के छीछामई नहर किनारे पहुंच गई। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया। तभी पहुंचे गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब आधा घंटे बाद छात्रा को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी मौके पर आ गए।
सरस्वती शिशु मंदिर में खेल संगोष्ठी का आयोजन
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, गौशाला परिसर में खेल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। संगोष्ठी का शुभारंभ क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल और आगरा महानगर के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने माँ भारती एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। माल्यार्पण डॉ. पर्व मित्तल एवं क्रीड़ा भारती महानगर अध्यक्ष रोहित राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। उपाध्यक्ष राजेश दुबे और कमलकांत यादव ने सभी अतिथियों का पीत पट्टी पहनाकर स्वागत किया। मातृशक्ति का अभिनंदन अर्चना दुबे, अंजना जसिंह और अंशु सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के पीटीआई, एसोसिएशन से जुड़े सदस्य, एवं निजी स्कूलों के खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। संगोष्ठी में वक्ताओं ने खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इसकी महत्ता पर बल दिया। ब्रज प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मित्तल ‘क्रांति’ ने उपस्थित प्रशिक्षकों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: सांसद
फिरोजाबाद। सांसद अक्षय यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सांसद अक्षय यादव ने जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही नई पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वर्ष में तीन से चार बार अवश्य किया जाना चाहिए।
जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु कराया जा रहा है कार्यः अनुभव कुमार
रायबरेली। अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा जनपद में हीट-वेव के दृष्टिगत वितरण परिवर्तकों को क्षतिग्रस्तता से बचाने तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु फ्यूज सेट तथा टेल लेस यूनिट लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा है, जिसके क्रम में क्षमतावार 25 के०वी०ए० से 63 के०वी०ए० के 3491 नग वितरण परिवर्तकों पर पयूज़ सेट लगाये गये हैं तथा 100 के०वी०ए० एवं उससे अधिक क्षमता के वितरण परिवर्तकों पर 1133 नग वितरण परिवर्तकों पर फ्यूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये गये हैं एवं शेष वितरण परिवर्तकों पर पयूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।
15 दिन में ही उखड़ गई एम्स सम्पर्क मार्ग की सड़क
रायबरेली। मुंशीगंज एम्स परिसर के पास शुक्रवार को एम्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों और आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ओवरब्रिज निर्माण सुस्त गति से चलने की समस्या का मुद्दा गरमाया। वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि मुंशीगंज शहीद स्मारक से एम्स को जोड़ने वाली मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं और नव निर्मित सड़क भी 15 दिन में ही उखड़ गई और गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं।
बताते चलें कि इस मार्ग की मरम्मत को अभी महीना भर भी पूरा नहीं हुआ है। उसके पहले ही पटरी की गिट्टी उखड़ गयी हैं। जिससे वहाँ से निकलने वाले राहगीरों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
रोजगार मेले में 73 प्रतिभागी चयनित
रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में जनता इण्टर कॉलेज, गूढ़ा, शिवगढ़, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें शिवशक्ति बायोटेक्नॉलाजी लि0, पुखराज हेल्थ केयर ,वर्धमान टेक्सटाइल्स लि0, स्किलसोर्स लर्निंग एण्ड टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 एवं कानपुर प्लास्टिपैक लि0 द्वारा विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 73 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया। रोजगार मेले में आनन्द कुमार गुप्ता, प्राचार्य, एवं सुश्री तनुजा यादव प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
भाजपा सरकार में प्रदेश हुआ दंगा मुक्त : ओमप्रकाश राजभर
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फिरोजाबाद में पार्टी सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में दंगे होते थे और कर्फ्यू लगाया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब थानों में आम जनता की सुनवाई हो रही है। जो अपराधी पुलिस की बात नहीं मानते, वे या तो जेल में हैं या फिर मारे जा रहे हैं।
स्व. बी.एन. सिंह की मनाई गई 26वीं पुण्यतिथि
फिरोजाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा कर्मचारियों के मसीहा स्वर्गीय बी.एन. सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विकास भवन में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. बी.एन. सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केंद्र सरकार के समान वेतन, डीए (महंगाई भत्ता) एवं डीआर (महंगाई राहत) प्राप्त हो रही है, यह स्व. बी.एन. सिंह के संघर्षों का ही परिणाम है।