कानपुर, स्वप्निल तिवारी। विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एआरटीओ आदित्य त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा जानकारी देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बेरोजगार दिव्यांगजनों को आटो टैम्पो के परमिट नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे कि वह बेरोजगारी दूर कर अपना जीवन यापन कर सकें वही आटो टैम्पो ई रिक्शा ओवर लोड यात्रियों को बैठाकर उनकी जान जोखिम में डालते हैं यदि कोई विरोध करता है तो उसे अभद्रता की जाती है खासकर विकलांगों को इस तरह की अभद्रता का सामना अक्सर करना पड़ता वीरेंद्र कुमार ने इस तरह की अभद्रता करने वाले चालको के साथ कार्यवाही की मांग की और कहां कि इनका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाए आदित्य त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि ऐसी गाड़ियों का नंबर दीजिए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही जरूर की जाएगी। मुख्य रुप से उपस्थित वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, दिनेश यादव, संतोष पाल, अशोक वर्मा, कुलदीप गुप्ता, व मुखराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।
दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचानपत्र की व्यवस्था हुई लागू
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने हेतु विशिष्ट दिव्यांगता पहचानपत्र (unique Disability ID) बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु आनलाइन आवेदन वेबसाइट http://swavlambancard.gov.in पर करना है जिसमें वांछित सूचनाओं को भरने के उपरांत हार्ड कापी प्रिंट आउट संलग्नकों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में करते हुए सत्यापित किये जाने के पश्चात यूडीआईडी कार्ड सीधे लाभार्थी के आवास पर जायेगा। उक्त योजना से जनपद कानपुर देहात के सभी दिव्यांगजन लाभ उठायें।
Read More »
विद्या गौतम ने छेड़ी हिस्सेदारी की जंग, देश भर में होगा आंदोलन
हिस्सेदारी की मांगों के साथ विद्या समर्थक अन्न जल त्याग देश के कोने कोने में बैठेंगे धरने पर
आठ अगस्त को होगा सांकेतिक धरना , 16 अगस्त से अनिश्चित कालीन धरना
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। आजादी के 70 वर्षों बाद भी दलित, पिछड़ों आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का सामाजिक स्तर दयनीय अवस्था में है, इसका कारण है कि उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों पर अतिक्रमण किया जाता रहा है जो आज भी जारी है। यह बात कहते हुए शहर आयी अखिल भारतीय आम्बेडकर महा सभा की प्रमुख विद्या गौतम ने पत्रकार वार्ता में कहा की आज के भारत में बहनों की लुटती इज्जत, भाइयों का लूटता स्वाभिमान, घोड़े से जबरन उतरते दूल्हे, मन्दिरों के बाहर लिखे अपशब्द, चारो ओर अपमान जिल्लत, क्या ये ही हमारी जिन्दगी है, उन्होंने कहा की जब तक समाज के लोगों को देश के साधनों संसाधनों में हिस्सा नहीं मिलता तब तक बराबरी की बात नहीं हो सकती इसी लिए अब देश के साधनों व संसाधनों में हिस्सेदारी के लिए आगामी 8 अगस्त से आर-पार का आंदोलन होगा। उन्होंने कहा की भीख नहीं भागेदारी चाहिए देश की हर इंट में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी चाहिए। आंदोलन के लिए गत छह माह से लगातार विद्या ने देश के यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में सभाएं की है।
4 वाहन चोर गिरफ्तार
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि सैफई रॉड अजोरा के पास कुछ चोर चोरी की योजना बना रहे है मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरो से पूछताछ में चोरो ने बताया हम लूट को अनजाम तब देते थे जब वाहन मालिक अपनी गाड़ी खड़े करके चला जाता था तभी हम गाड़ी को चुरा लेते थे पुलिस की पूछताछ में चोरो के पास से लूटी हुई 5 मोटरसाइकिल, 1 ऑटो, 1 तमंचा, 7 जिंदा कारतूस समेत 1 पौनिया बरामद की है। पकड़े गए सभी चोरो पर विभन्न थानों में लूट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सभी पकड़े गए चोरो पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
Read More »जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली सम्बन्धी अधिकारियों को निर्देश दिये
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बड़े बकायदारों की सूची बनाकर वसूली तेज की जाये। जिनकी आर सी जारी की गई है। उनसे वसूली कराने के निर्देश दिए तथा तहसीलदार उसकी हर सप्ताह समीक्षा करें, जारी आर0सी0 गायब न हो इस बात का विशेष ध्यान रखे, मैं औचक निरीक्षण करूँगा यदि कोई कमी मिली तो सम्बन्धित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परिवहन विभाग ओवर लोडिंग वाहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में डग्गामार वाहन सड़कों पर नही चलने चाहिए अभियान चलाकर इसकी रोकथाम करें। केस्को अपने बड़े बकायदारों की सूची बनाकर वसूली करे। नगर निगम अभियान चलाकर रेजिडेंशल क्षेत्रो में सर्वे कर जहां व्यवसायिक कार्य किया जा रहा है उनसे कमर्शियल टैक्स वसूल करें। मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा लाभार्थियों को दिया जाये।
सरकारी नल से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद
मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव डाढ़शेखपुर में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वही अन्य घटना में लडकी भगाने को लेकर हुई मारपीट युवक को मारपीट कर घायल।
थाना नारखी के गांव डाढ़शेखपुर निवासी जयप्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी हेमलता घर के बाहर लगे सरकारी नल से पानी भरने गयी थी।
परिवार न्यायाल में महिला को केस डालना पड़ा महंगा
न्यायालय परिसर में देवर -पति ने पीड़िता को दौडा-दौडा कर पीटा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मटसैना क्षेत्र न्यायालय परिसर में एक महिला को उसके देवर/पति आदि लोगों ने दौडा-दौडा कर पीटा। महिला को बचाने आये लोगो के साथ-साथ अधिवक्ता से भी अभद्रता कर दी। पीड़ित महिला को लोगों ने बचाते हुए उसके घर भेज दिया।
बताते चले कि थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव पैगू निवासी इलियास पुत्र इशाक मौहम्मद की पत्नी तन्नो का किसी बात को लेकर विवाद होने पर मारपीट हो गयी। पत्नी अपने मायके जनपद मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र गांव नानेमई निवासी बाबू खाॅ के घर चली गयी।
व्यापार मंडल ने खाद्य विभाग को दी चेतावनी
छापेमारी की आड़ में न करें व्यापारियों का शोषण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में हाल ही में जनपद के विविध कस्बों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी एवं सैम्पिंलग की व्यवस्था के नाम पर व्यापारियों के शोषण पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई।
उ. प्र. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के लखनऊ आयुक्त द्वारा 11 अगस्त 2017 को सहायक आयुक्त एवं अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी मानकों की जानकारी दी जाये तथा उनका अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सुधार का अवसर प्रदान करने के आदेश दिये गये थे।
लेखपाल की पेन डाउन हड़ताल रही जारी
भाजपा नेता रामवीर भैयाजी ने सुनी समस्याःआश्वासन दिया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पर दिये जा रहे धरना में लेखपालों के प्रति सहानुभूति जताते हैं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी भी पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुन मांगों को उचित बताते हुए प्रदेश सरकार व प्रदेश संगठन तक पहुंचाकर निस्तारित कराये जाने का आश्वासन दिया।
उ.प्र. लेखपाल संघ के तत्वावधान में लेखपालों द्वारा तहसील सदर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पेन डाउन धरना दिया जा रहा है तथा लेखपालों की मांग है कि लेखपालों का वेतन उच्चीकृत किया जाये क्योंकि लेखपाल लगभग 50 विभागों का कार्य सम्पादित कराने में अपना योगदान करते हैं।
रोडवेज बसों की करतूत को पालिकाध्यक्ष ने लिया गम्भीरता से
परिवहन मंत्री से मिलेः2 दिन में होगा समाधान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोडवेज बसों के शहर की बजाय बाईपास से गुजर जाने से यात्रियों व शहर की जनता को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा भारी गंभीर हैं और उन्होंने कल सुबह जिलाधिकारी से मिलने के बाद रात्रि को आगरा में प्रदेश के परिवहन मंत्री से मिलने के लिये अपने 27 सभासदों व भाजपाईयों के साथ पहुंच गये और शहर की जनता व यात्रियों की गम्भीर व विकराल समस्या से अवगत कराकर बसों के शहर के अन्दर होकर संचालन की मांग की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।