कानपुर देहात,जन सामना। जनपद के तहसील सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमराहट में वरासत अभियान व उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं की ग्राम चैपाल में कानपुर मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्राम चैपाल में मण्डलायुक्त ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बावत जानकारी दी और कैनाल पंप परियोजना के माध्यम से जनपद के लोगों को कितना लाभ होगा इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड.19 के तहत कोविड वैक्सीन लगाये जाने की प्रथम चरण की प्रक्रिया आज से प्रारंभ की गयी है। कोविड वैक्सीन अपने देश ने बनायी है। इसके लिए सभी को वैक्सीन लगायी जायेगी तथा दूसरे देश को भी दी जायेगी। मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कोविड वैक्सीन प्रथम चरण की प्रक्रिया लगाये जाने का शुभारंभ कर रहे है। उन्होंने कहा कि वरासत अभियान के तहत मृतक के वारिसानों को चिन्हित कर उनका नाम खतौनी में दर्ज कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की जा रही है। इस मौके पर किसानों को वरासत की खतौनी वितरित की गई। गरीब, निर्बल, असहाय वर्ग के लोगों को निशुल्क कंबल भी वितरित किए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर अभय कुमार शाही, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय, उप जिलाधिकारी सिकन्दरा रामचंद्र यादव, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
मण्डलायुक्त ने अफसरों के साथ किया अमराहट पंप कैनाल का निरीक्षण
कानपुर देहात,जन सामना। जनपद के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अमराहट पंप नहर परियोजना के द्वितीय चरण के कार्य का कानपुर मंडल के आयुक्त डॉ0 राज शेखर ने परियोजना का निरीक्षण किया। परियोजना वर्ष 2010 में प्रारंभ हुई थी| जिसका मार्च 2020 तक व्यय 105.69 करोड़ हुआ है। इस परियोजना से भोगनीपुर ब्रांच के किलोमीटर 169.5 से नीचे 10 भाग में वर्तमान में 26430 हेक्टेयर खेत की सिंचाई जनपद कानपुर देहात में हो रही है। परियोजना के पूर्ण होने से 19830 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। तहसील भोगनीपुर, सिकन्दरा एवं डेरापुर के 122 गांव जिसकी कुल आबादी 1.97 लाख लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना को जल्द से जल्द संचालन करने एवं किसानों को सुविधा का लाभ दिए जाने को लेकर मण्डलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व परियोजना के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
बनारसी हैण्डलूम सिल्क बनारस का गौरव पर जारी किया गया विशेष आवरण
बनारसी हैण्डलूम सिल्क में परम्परा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। बनारसी हथकरघा रेशम ने बनारस की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के साथ-साथ यहाँ की कला और संस्कृति से भी देश-दुनिया को परिचित कराया। आज भी हैंडलूम से निर्मित बनारसी सिल्क साड़ियाँ परंपरा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय प्रदर्शित करती हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने “बनारसी हथकरघा रेशम -बनारस का गौरव” पर विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये। वाराणसी प्रधान डाकघर में डाक विभाग और प्रयाग फिलाटैलिक सोसाइटी के तत्त्वावधान में 16 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम को ज़ूम एप के माध्यम से भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी प्रसारित किया गया।
कोविड-19 टीकाकरण के अवसर पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का विमोचन
लखनऊ। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा लखनऊ जीपीओ के फिलेटली म्यूजियम में एक “विशेष आवरण एवं विशेष विरुपण” का विमोचन कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमण्डल लखनऊ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री सिन्हा ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा टीकाकरण का शुभारम्भ किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल इस अवसर को और भी खास बनाने के लिये टीकाकरण पर एक “विशेष आवरण एवं विशेष विरुपण” का विमोचन कर रहा है।
रब्बी गुरूजी के दावे से येशु के असहमत होने के कारण मची हलचल
एण्डटीवी के शो येशु के आगामी एपिसोड्स में, दर्शक रब्बी गुरूजी और येशु (विवान शाह) के बीच अशांति का माहौल देखेंगे। जोसफ (आर्य धर्मचंद कुमार) और मेरी (सोनाली निकम) के नए स्थान पर बसने के बाद, येशु गांव के बच्चों के साथ घुलने-मिलने लगता है और नए दोस्त बनाता है। बाद में, वह अपने पूरे परिवार के साथ रब्बी गुरूजी की सभा में शामिल होता है, जहां वह भक्तों को भगवान के साथ जोड़ने के उनके दावे पर अपनी असहमति जताता है। वही दूसरी तरफ, येशु का सभा में इस तरह बर्ताव करना मारिया (पूजा दीक्षित) को अच्छा नहीं लगता है।
जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है- निधि भारद्वाज
सासनी/हाथरस,जन सामना। किसी भी जरूरतमंद या गरीबी जीवन यापन करने वाले की मदद करने पर जो पुण्य प्राप्त होता है| वह कहीं सौ तीर्थ करने पर भी नहीं मिलता, वहीं गरीबों की मदद करने से जो उनके दिलों से निकली दुआ काम आती है वहां दवा काम नहीं करती।
यह विचार गांव रूदायन स्थित केडीपी पब्लिक स्कूल में कंबल वितरण के दौरान मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद तहसीलदार निधि भारद्वाज ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक को अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छे कार्र करते रहना चाहिए। जिससे मन और आत्मा को शांति मिल सके। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं विद्यालय प्रबंधक प्रशांत पाठक एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
सीओ सदर ने बताए छात्राओं का साइबर क्राइम से बचने के उपाय
हाथरस,जन सामना।आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में साइबर क्राइम सेल के तहत सीओ सदर रूचि गुप्ता ने छात्राओं को साइबरक्राइम से बचने के उपाय बताए। सीओ ने छात्राओं को बताया कि अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें इसका प्रयोग स्वयं करें या अत्यंत विश्वासनीय से कराये। साथ ही अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते में बदलते रहे, जिससे आपके खाते की कोई अन्य जानकारी न कर सके। इसक अलावा अपना पासवर्ड हर तीन माह बाद बदलते रहें फेसबुक या फोन आदि का पासवर्ड स्ट्रांग बनायें जिससे कोई आपकी जानकारी न ले सके। इसके अलावा आने वाली अननाॅन काॅल का रिसीव न करें और बच्चों को भी स्नैप-चैट जैसे एप्स का प्रयोग करने की अनुमति न दें। अखवार या टीवी आदि पर देने वाले लुभावने विज्ञापनों से भी दूर रहे। क्योंकि सतर्कता साइबर क्राइम से बचाव है। इस दौरान साइबर क्राइम प्रभारी सुबोध मान, एसआई सोनम, हैडकांस्टेबिल दिनेश यादव, गौरव पुरी एवं पुलिसकर्मी तथा विद्यालय की छात्रायें एवं शिक्षिकायें मौजूद थी।
ससुर की संपत्ति पर किया बहू ने कब्जा, तहसीलदार ने कराया मुक्त
हाथरस,जन सामना। सासनी के गांव नगला ताल मार्ग स्थित चंपाबाग के निकट एक ग्रामीण के मकान पर उसकी पुत्रबधू ने कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार निधि भारद्वाज ने कब्जा मुक्त कराकर बहू को उसके मायके भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार नगला ताल निवासी जहवाहर सिंह पुत्र हुलासीराम के चार पुत्र है, सभी पुत्रों को अलग-अलग मकान आदि भी दे रखा है। वहीं एक पुत्र की पत्नी ने उसके मकान पर कब्जा कर लिया। इसे लेकर जवाहर सिंह ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। शिकायत जब तहसीलदार तक पहुंची तो उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गांव नगला ताल पहुंचकर जवाहर सिंह के मकान को कब्जामुक्त कराया और बहू को उसके मकान में पहुंचाया। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सेना महिला एसआई सोनम, एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
धूमधाम से मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मोत्सव
हाथरस,जन सामना। बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती का 65 वां जन्मोत्सव बसपाईयों ने बडे ही धूमधाम से हाथरस के श्रीजी फार्म हाउस में मनाया। इस दौरान बसपाईयों ने केक काटी और बसपा जिलाध्यक्ष को पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। कार्यकर्ताओं ने कहा 2022के विस चुनाव में प्रदेश में जीत का परचम लहराकर मायावती को तोहफा देंगे। जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव के नेतृत्व में मायावती का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष ने कहा 2022में होने वाले विस चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन का तोहफा दिया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूती दिलाने का संकल्प लेते हुए मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। कार्रक्रम में मुख्य रूप से अशोक सिंह, मनोज सोनी, पूर्व विधायक गैंदा चौधरी, विजेन्द्र सिंह, संजीव काका, उमेश चौधरी, केसी निराला, देवेन्द्र राना, रणवीर सेंगर, हर्षकांत, भगवान सिंह कुशवाहा, ओमकार सिंह, रिंकू यादव, रवेन्द्र यादव, राजकपूर, शौबी कुरैशी, अजय सुमन, राघवेन्द्र, शिवकुमार माहौर, दिनेश भारती, सहित तमाम बसपाई मौजूद थे।
कृषि विभाग कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
हाथरस,जन सामना। कृषि विभाग में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आज ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक पड़ने से मौत हो जाने से कृषि विभाग में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। जिला कृषि कार्यालय विकास भवन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करीब 40 वर्षीय करुण प्रकाश शर्मा को आज सुबह अपने ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पड़ गया। जिस पर उन्हें उनके साथी कर्मचारियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु जिला बागला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं कृषि विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Read More »