Thursday, November 28, 2024
Breaking News

अक्तूबर माह में आयोजित होगा तीन दिवसीय रोजगार मेला

कानपुर नगर। अपर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा, कानपुर नगर ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महात्वाकांक्षी योजना “मिशन रोजगार” प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिये दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

Read More »

कारखाना लाइसेंस अब ऑनलाइन, आवेदन 31 अक्टूबर तक

कानपुर नगर। राम बहादुर, सहायक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 कानपुर क्षेत्र ने बताया है कि जनपद-कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, महोबा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, फर्रुखाबाद व बांदा स्थित समस्त कारखानों के अधिष्ठाताओं/प्रबंधकों को सूचित किया जाता है कि कारखानों के आवंटित लाईसेंस प्रतिवर्ष कारखाना अधिनियम 1948 व सहपठित उत्तर प्रदेश कारखाना नियमावली 1950 के अंतर्गत नवीनीकृत कराने का प्राविधान है।

Read More »

पितृपक्ष में पितर कौन सा आशीर्वाद देते होंगे इन्हें?

“पंडित जी क्या हालचाल है? पाय लागू महाराज! तर्पण करवाना है। कल तिथि है माता जी की और कुछ दिन बाद पिताजी की भी…. बता दूंगा मैं आपको। आप आकर सारे कर्मकांड करवा दीजिए।”
पंडित जी:- “हां अवश्य आ जाएंगे। कल नौ बजे हम आएंगे और यह सामान की लिस्ट है मंगवा कर रख लेना।”
किशन:- “जी महाराज! पाय लागू।”
किशन और पंडित जी के जाने के बाद दो चार बुजुर्गवार खड़े थे। उन दोनों की बातचीत सुनकर वे आपस में बातें करने लगे।

Read More »

दहलीज़ नीची बनवाओ

हर कला में माहिर, ज़ुबाँ से मुखर, जिसके एक-एक काम से बारीकियां झलक रही थी, रुप गुण की धनी बहू उमा को देखकर त्रिपाठी जी को आश्चर्य हुआ उमा से पूछा बेटी इतनी होनहार हो फिर सिर्फ़ दसवीं तक ही पढ़ाई करके छोड़ क्यूँ दिया? उमा बोली बाबूजी क्या बताऊँ, पितृसत्तात्मक समाज में लड़की की मर्ज़ी कहाँ मायने रखती है। बंदीशों और दायरों की दहलीज़ बड़ी ऊँची थी कैसे लाँघती। हम तो आगे खूब पढ़ना चाहते थे पर पिताजी और ताउजी ने कहा लड़कियों को ज़्यादा क्या पढ़ाना संभालना तो आख़िर चूल्हा चौका ही है। त्रिपाठी जी ने कहा आगे पढ़ना चाहोगी बेटी? हमारे घर की दहलीज़ तुम्हारे पैर लाँघ सके इतनी नीची है, कदम बढ़ाकर देखो दहलीज़ हम पार करवा देंगे।

Read More »

बेटियों की दशा पर रो लिए बहुत अब

बेटियों की दशा पर रो लिए बहुत अब
शौर्यता का उनके गुणगान होना चाहिए
भावना को उनके खूब पहुँचाया ठेस हमने
मुख पे हमारे उनका सम्मान होना चाहिए
रखा खूब हमने बंदिशों में उन्हें अब
दे आज़ादी उनपे अभिमान होना चाहिए
दहेज के खातिर हैं सुताएं खूब जली
ऐसी कुप्रथाओं का विराम होना चाहिए
बुरी नज़र डाले जो आबरू पर कोई वहशी
रक्षा हेतु हाथ में कृपाण होना चाहिए

Read More »

भागीदारी संकल्प मोर्चा को मजबूत करने के लिये पहुंचे बाबु सिंह कुशवाह

रोहित कुमार,घाटमपुर। भागीरथी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में राष्ट्र उदय पार्टी द्वारा वंचित शोषित अति दलित अति पिछड़ा अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन करते हुए मोर्चा को मजबूत करने के लिए प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिस पर विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों को एकजुट होने के लिए कहा गया। बताते चलें ओमप्रकाश राजभर द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों को जोड़कर भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है।

Read More »

घर की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

कानपुर। किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लक्ष्मण पुरवा में मकान तोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने सड़क जाम कर दी। बारादेवी.जूही रोड को जाम कर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। चुनाव को नजदीक देख अपना दल भी इनकी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आ गया। सड़क जाम करने की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच गए। पीएम आवास दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को नगर निगम ने तोड़ दिया था

Read More »

बेखौफ चोर ने भगवान के घर डाला डाका

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा चौकी के अंतर्गत गुंजन बिहार हनुमान मंदिर में लगे दानपात्र को भी चोरों ने चोरी का दे दिया। अंजाम हनुमान मंदिर के दान पत्र में तोड़कर चोर वहां से फरार हो गए। कानपुर की पुलिस लगातार रात्रि के दौरान गश्त करती है, लेकिन चोरों को बर्रा पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है। हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया की घनी बस्ती में और सड़क के किनारे दान पत्र लगा था। जिसमें चलने वाले सभी भक्त या राहगीर दान पात्र में पैसे डालते हैं।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किया स्वागत

रोहित कुमार,घाटमपुर। कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण का स्वागत किया गया बताते चलें घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी के पास समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपना दम भर रही हैं और लोगों के बीच जनसंपर्क कर रही हैं।समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेता भी लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को पार्टी के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं ।

Read More »

नाबालिग की बरामदगी के लिए दिया ज्ञापन

रोहित कुमार, घाटमपुर। बीती 19 तारीख को घाटमपुर कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के पास रोड में जीवन यापन करने वालों की नाबालिग पुत्री को कस्बे के ही युवक द्वारा ले जाने का मामला धीरे.धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। जहां शुक्रवार को कोई कार्यवाही ना होने पर भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महासचिव ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भानू के तमाम कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे। बताते चलें घाटमपुर कस्बे में बीते कुछ दिन पूर्व नगर के मूसानगर रोड स्थित जूनियर स्कूल के पास से एक नाबालिग किशोरी मध्य रात गायब हो गई थी। जिस पर किशोरी के परिजनों ने कोतवाली में कस्बे के ही युवक के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने की शिकायत पत्र पुलिस थाने में दिया था ।

Read More »