हमीरपुर। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। मुअसं. 172/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 472 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त महेंद्र सिंह राजपूत पुत्र धर्मपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जिटकरी थाना जरिया जनपद हमीरपुर के कब्जे से मोटर साइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स काला लाल रंग फर्जी नंबर प्लेट के बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार साहू, कांस्टेबल पवन कुमार यादव, अभिषेक मौर्या शामिल रहे।
Read More »अवैध राइफल व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान न्यूलीवांसा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद देशी रायफल 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त टेकचंद लोधी पुत्र रामा लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम न्यूलीवांसा थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के कब्जे सेएक अदद देशी रायफल 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ है।
Read More »पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती परआयोजित होगा गरीब कल्याण मेला
हमीरपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती के अवसर पर 25 सितम्बर को जनपद में गरीब कल्याण मेला सभी ब्लांक मुख्यालय पर आयोजित किया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने दी है। उन्होने बताया कि इस दिन समस्त विकास खण्डों में गरीबों के कल्याण हेतु भारत एंव राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टांल लगाकर जनसामान्य को जानकारी दी जायेंगी तथा उनके आवेदन भी भरवाये जायेंगे।
Read More »बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से किश्वर जहां को दिलाया गया दूसरा यूनिट खून
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज अमन शहीद हमीरपुर निवासी किश्वर जहां पत्नी श्यमसाद हुसैन को बीते दिनों बीमार होने पर जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती कराया गया था। जहां जांच मे चिकित्सकों ने खून की कमी बताई तो परिजन खून के लिये लोगो से मदद मांगने लगे पर खून नही मिला। जिसकी सूचना सिद्धार्थ शंकर सिंह को मिली तो उन्होंने आज पुनः दूसरे यूनिट के रूप में पीडित को एक यूनिट ए पांजिटिव ब्लड, ब्लड बैंक से दिलाकर उनकी मदद की। बुंदेलखंड रक्तदान समिति सहयोगी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करती है।
Read More »वित्तीय अनियमितता पर डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी पर विधिक कार्यवाही/एफआईआर के दिये निर्देश
हमीरपुर। जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जनपद में भ्रष्टाचार/वित्तीय अनियमितता पर जीरो टांलरेंस की नीति का पालन करते हुए एक प्रकरण में संज्ञान लेते हुए संबंधित कार्मिक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला जनपद के विकासखंड कुरारा के शीतलपुर कनौटा गांव का है। जहां के एक शिकायती पत्र का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग से जांच करवाई गई।
Read More »मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में न हो लापरवाहीःजिलाधिकारी
हमीरपुर। जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से दिवंगत हुए लोगों के परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु एवं अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। अतः इसके अंतर्गत निष्पादित होने वाले समस्त कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाएं। ताकि संबंधित परिवार व अनाथ बच्चों को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए।
Read More »कोविड-19 के बचाव को जन जागरूकता अभियान
हमीरपुर। द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सड़क सुरक्षा व कोविड-19 के बचाव सम्बन्धी जन जागरूगकता अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर, हमीरपुर में नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद के कर कमलों द्वारा सर्व प्रथम सड़क सुरक्षा सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी एवं जागरूकता सम्बन्धी दो रथों (सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सुसज्जित वाहनों) को हरी झण्डी दिखाकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ रवाना कर किया गया। जो जनपद के शहर एवं विभिन्न ब्लांक थाना, तहसील, कस्बो/गांव में निरन्तर भम्रणशील रहकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार स्वः चालित युक्ति से करेंगे।
Read More »तीन दिवसीय रोजगार मेला 23 अक्टूबर से
हमीरपुर। परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर कुमार सिंह ने समस्त नगर वासियों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारम्भ की गई है। दीनदयाल अन्त्योदय किसी रोजगार को प्रारम्भ करने हेतु अथवा रोजगार की वित्तीय सहयता देकर रोजगार बढ़ाने हेतु अधिकतम 2.00 लाख ऋण बैंक द्वारा दिलाया जायेगा।
Read More »राज्य आईसीटी पुरूस्कार 2020 के दूसरी बार विजेता चुने गए अकबर अली
हमीरपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी एवं आईसीटी आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य स्तर पर प्रदेश के 47 शिक्षकों को राज्य आईसीटी पुरस्कार 2020 से शासन स्तर पर चयनित कर सम्मानित किया गया। जनपद हमीरपुर से अकबर अली सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरौली कम्पोजिट विकासखंड सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को लगातार दूसरी बार राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शासन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया तथा इनको विजेता घोषित किया।
Read More »बाढ़ प्रभावित गांव का उप जिलाधिकारी ने किया दौरा
महाराजगंज/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लगातार बारिश होने से जनपद में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं साथ ही ग्रामीण इलाकों में फसलों के जलमग्न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। वहीं आज उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सुखलिया मजरे पुरासी गाँव का दौरा किया।यह गाँव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है।बाढ़ के चलते इस गाँव की मुख्य सड़क से लोगों का और साथ ही छोटे मारो का संपर्क टूट गया है।जैसे-जैसे वर्षा हो रही है और पानी बढ़ रहा है वैसे ही ग्रामीण डर भी रहे हैं।बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष सुखलिया मजरे पुरासी गांव बरसात के दिनों में बाढ़ की चपेट मे आ जाता है।
Read More »