Thursday, November 28, 2024
Breaking News

थाने में ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर। थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए पुलिस कमिश्नर कानपुर द्वारा की गई रक्तदान पहल में लगातार 14 वां रविवार थाना जूही के साउथ एक्स मॉल में आयोजित किया गया।कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया। जिसमे कुल 77 लोगों के द्वारा हैलेट ब्लड बैंक की कुशल टीम के नेतृत्व में रक्तदान किया जा सका|

Read More »

“आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन 21 से 26 सितम्बर तक

कानपुर नगर। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर ने बताया है कि वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आजादी की 75वीं वर्षगाँठ में “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन सम्पूर्ण देश में आगामी 21 से 26 सितम्बर, 2021 तक वाणिज्य सप्ताह के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के एम0एस0एम0ई0 एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 24 से 26 सितम्बर, 2021 के मध्य “एक्सपोर्ट कान्क्लेव एवं प्रदर्शनी” का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Read More »

प्रदेश सरकार की खेल नीति से, खिलाड़ियों में खेलों के प्रति बढ़ा रूझान

मानव इस भूमण्डल का सबसे महत्वपूर्ण प्राणी है। मानव में अन्य प्राणियों की अपेक्षा सोचने-समझने, चिन्तन करने की शक्ति अधिक होती है किन्तु मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ शारीरिक शक्ति होना भी जरूरी है। जीवन की पहली आवश्यकता स्वस्थ शरीर है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक श्रम, व्यायाम, योग एवं खेलकूद आवश्यक है। खेल चाहे किसी भी तरह का हो उससे शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा है। खेल एक शारीरिक क्रिया है, जिसके तरीके और नाम अलग हैं। खेल मनुष्य के अन्दर प्रेरणा, साहस, उत्साह, अनुशासन, स्वस्थ स्पर्धा और एकाग्रता लाता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व के वृद्धि तथा विकास के साथ ही खेल देश के लिए भी उपयोगी है। खेल मनुष्य में अच्छी भावना, समानता और सामूहिकता का भाव लाता है।

Read More »

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

ब्लाकों पर कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं से पात्र लोगों को करें आच्छादित- सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर पात्र लोगो के बनाये जाये गोल्डेन कार्ड- मा0 सांसद केशरी देवी पटेल
प्रयागराज। सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद केशरी देवी पटेल(सह अध्यक्ष) एवं भदोही सांसद रमेश चन्द्र बिंद उपस्थित रहे। सांसदगणों द्वारा दिशा की पिछली बैठकों के एजेण्डों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि जाॅब कार्डों में आ रही शिकायतों की जांच कराकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

विश्व शांति दिवस पर शांति ढूंढिए

कितना कोहराम है पूरी दुनिया में, ध्वनि प्रदूषण से लेकर धर्मांधता, बेरोजगारी, भुखमरी और सामाजिक असमानता का शोर ने हम इंसान की जिंदगी में कितना दंगल मचाया है। हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। पर क्या हम अनुभव करते है शांति का दरअसल, शांति मधुरता और भाईचारे की अवस्था है, जिसमें राग द्वेष बैर और जलन को परे रखकर मन को सुकून दे ऐसे लम्हों की जरूरत होती है। देखा जाए तो शांति के बिना जीवन का कोई आधार ही नहीं है।

Read More »

चिंताजनक है डेंगू का बढ़ता प्रकोप

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप से हम अभी तक उबरे भी नहीं हैं और विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को लेकर भी बार-बार चेता रहे हैं, ऐसे विकट दौर में डेंगू ने जो कोहराम मचाना शुरू किया है, उससे चिंता बढ़ने लगी है। इन दिनों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों के अनेक इलाके डेंगू और वायरल बुखार के कोप से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। डेंगू के एक नए प्रतिरूप ने तो स्वास्थ्य तंत्र के समक्ष एक नई और गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है। डेंगू नामक बीमारी कितनी भयावह हो सकती है, उसका अनुमान इसी पहलू से आसानी से लगाया जा सकता है कि समय से उपचार नहीं मिलने के कारण डेंगू पीडि़त व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। बीते दिनों देश के विभिन्न राज्यों और विशेषकर उत्तर प्रदेश में डेंगू से पीडि़त हुए कई मरीजों की मौत के आंकड़े इसकी पुष्टि भी करते हैं।

Read More »

मरने के बाद ये दिखावा क्यूँ

श्राद्ध पक्ष के दिनों कुछ लोगों को पितृओं पर अचानक प्रेम उभर आता है, जीते जी जिनको दो वक्त की रोटी शांति से खाने नहीं दी उनके पीछे दान धर्म करने का दिखावा करते है।
किसी को शायद ये बातें बुरी लगे पर धार्मिक भावना दुभाने का इरादा नहीं, पर जो लोग ये दिखावा और ढ़ोंग करते है माँ-बाप के चले जाने के बाद की हाँ हमें हमारे माँ-बाप बहुत प्यारे थे, देखो आज श्राद्ध के दिन हमने इतना दान किया। जिसने जीते जी माँ बाप को खून के आँसू रुलाया हो उसे कोई हक नहीं बनता श्राद्ध के नाम पर माँ-बाप को याद करने का भी।

Read More »

 योगी सरकार कानून-व्यवस्था सहित सभी मोर्चों पर विफल:अबू आसिम आजमी

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।  समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आजमी का सलोन पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।सपा नेता का बगहा चौराहे से मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन से जोरदार स्वागत किया गया।कस्बा सलोन में सपा नेता इरफान सिद्दीकी के इस्माइल मैरेज लान में आयोजित सम्मान समारोह में अबू आसिम आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के सरकार मे कराए गए विकास कार्यों का योगी सरकार फीता काटने का कार्य कर रही है। नया कोई कार्य नहीं किया गया है,5 किलो राशन देकर फोटो खिंचवाया जा रहा है। दुर्भावना से कार्य किया जा रहा है। छात्र नौजवान,किसान व्यापारी,महिलाएं,सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हैं।रसोई गैस पेट्रोल,डीजल,के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई सरकार के नियंत्ररण में नहीं है। पूरे भारत देश में त्राहि त्राहि है।कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरीके से फेल हो चुकी थी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने किया एवं संचालन डॉक्टर शोएब हाशमी ने किया। कार्यक्रम में सपा नेता अबू आसिम आजमी को आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य संत रामपासी द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर व कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो की माला एवं प्रतीक चिन्ह स्वरूप साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर इरफ़ान सिद्दीकी,इसरार हैदर रानू,प्रधान संघ अध्यक्ष बृजपाल पासवान ,सुख सागर मिश्रा,दिलीप ओझा,अमरेश मौर्या,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत पाल यादव प्रधान ,भूपेंद्र सिंह प्रधान ,छोटे लाल वर्मा, अलीअहमद राइनी,भगवानदीन वर्मा,प्रधान इरशाद,प्रधान इमरान, प्रधान आबिद अंसारी,डॉक्टर राशिद अंसारी,वसी खान पूर्व प्रधान, अविनाश यादव ,जितेंद्र यादव ,मौलाना फिरोज, संतोष शुक्ला,फैसल मेवाती,सभासद मो. अफसर,मो. इरफान राइनी,अब्दुल रब, मो.इलियास, फैसल हाशमी,इमरान सिद्दीकी,मोहम्मद जैद खान मेवाती, सहबाज हुसैन,जुनैद शाह समय बड़े तादाद पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

शिवसेना ने विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर राज्य सरकार पर साधा निशाना

कानपुर।आज शिवसेना पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा.6स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की आनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारेगी। जिसकी तैयारी हेतु विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई हैं। राजेश तिवारी को किदवईनगर विधानसभा प्रभारी, महेश शर्मा गोविंद नगर विधानसभा प्रभारी, सुरेंद्र राजपूत महाराजपुर विधानसभा प्रभारी, रंजीत सिंह सेंगर छावनी विधानसभा प्रभारी, शैलेन्द्र सक्सेना कल्याणपुर विधानसभा प्रभारी बनाने गये है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने कहा विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं का पूरी पारदर्शिता से कार्यान्वयन सुनिश्चित हो

चंदौली। जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत रमाशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों में शासन की मंशा के अनुरूप तेजी से कार्य कराया जाए। पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में हीला हवाली या लापरवाही न किया जाए।

Read More »