आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में वाराणसी परिक्षेत्र ने स्थापित किया कीर्तिमान, उत्तर प्रदेश में प्रथम व भारत में चौथा स्थान
वाराणसी। डाक विभाग के वाराणसी परिक्षेत्र ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अधीन आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो दिवसीय अखिल भारतीय अभियान के दौरान आवंटित लक्ष्य 2.79 करोड़ रुपये के सापेक्ष 5.3 करोड़ रुपये का लेनदेन पूर्ण करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रथम तथा देश में चौथा स्थान हासिल किया है, जो कि कुल लक्ष्य से 193 फीसदी ज्यादा है। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलाधीक्षकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मैनेजर्स को प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी। 16 व 17 सितंबर को चले इस अभियान के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र में दस हजार से ज्यादा लोगों को ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ की तर्ज पर लाभान्वित किया गया।
Read More »