Thursday, November 28, 2024
Breaking News

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की वर्चुअल बैठक का आयोजन

कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे मजदूर संघ की रिनोवेटेड बेवसाइट के वर्चुअल लोकार्पण में उत्तर मध्य रेलवे से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। बैठक की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष जयराज प्रसाद जी एवं संचालन महामंत्री आईपीएस चौहान ने किया।

Read More »

सभी चिकित्सालयों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड्स की कराएं व्यवस्थां

उन्नाव। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रवींद्र कुमार ने टीम-9 की बैठक की। इस दौरान सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहां काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान और जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम राकेश सिंह से कहा कि सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें। साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था का नियमित रूप से लागू कराने का निर्देश दिया। सीएमओ से कहा कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू व ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि औद्योगिक इकाईयों का सभी दिन व व्यवसायिक इकाइयों का बंदी के दिनों को छोड़कर संचालन सुनिश्चित कराएं।

Read More »

कोरोना से निपटने को बना ऑक्सीजन बैंक

उन्नाव। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने तीसरी लहर के पहले ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रशासन ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में ऑक्सीजन बैंक बनाया है। इस बैंक के माध्यम से ‘सांसें’ सहेजने का काम किया जा रहा है।
कोविड-19 की दूसरी लहर में अप्रैल माह में ही आक्सीजन की किल्लत से दो सौ से अधिक लोगों की सांसें उखड़ गई थीं। लोगों को एक ऑक्सीजन सिलिंडर मिलना मुश्किल हो गया था। शासन-प्रशासन के पास भी ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इससे स्थितियां बिगड़ी थीं। वर्तमान में कोरोना का कहर कुछ कम पड़ा है और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की संख्या कम हुई है। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।हालांकि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर भी आने की संभावना जता रहा है।

Read More »

फ़िज़ूल खर्च को पहचानो, कंपनियों के दावों को पहचानो

क्यूँ आज सबकी जेब पर बोझ पड़ रहा है ? क्यूँ महंगाई और सरकार को कोसते है सब। कभी ये क्यूँ नहीं सोचते की बिनजरूरी चीज़ों पर व्यर्थ खर्च कर रहे है हम। आज से कुछ साल पहले के रहन सहन में और आज के रहन सहन पर एक नज़र डालेंगे तो पता चल जाएगा कि कुछ चीजों पर कितना फ़िज़ूल खर्च कर रहे है हम। खुद को नये ज़माने के जताने के चक्कर में नयी नयी प्रोडक्ट से घर भर देते है। जीवन जीने के चोंचले बढ़ गए है।

Read More »

ये जीवन-मृत्यु का गंभीर समय है, आपसी रस्साकशी का नहीं

(कोविड ने स्मार्ट गवर्नेंस की जगह पैदा कर दी है, सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्यों को अविलंब विश्वास की कमी को दूर करना चाहिए, यह जीवन और मृत्यु का मामला है। आपसी रस्साकशी को रोकें जैसा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में देखा गया है।)

21वीं सदी में कोरोना के क्रूर काल में हमें नागरिक केंद्रित शासन सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है, आज मानवता के सामने गंभीर और अभूतपूर्व समस्याएं हैं। मौजूदा सदी में सुपर साइक्लोन से लेकर उत्परिवर्तित वायरस का हमेशा के लिए खतरनाक चुनौतियों का सामना करने की संभावना है। ऐसे समय में स्मार्ट गवर्नेंस समय की जरूरत है।
महामारी के समय में नागरिक केंद्रित शासन को ध्यान में रखकर विशेषज्ञ निर्णय लेना अति आवश्यक था, शीर्ष डॉक्टरों, महामारी विज्ञानियों, वैज्ञानिकों, यहां तक कि रसद विशेषज्ञों की एक स्वायत्त पूरी तरह से अधिकार प्राप्त टास्क फोर्स को वायरस पर नज़र रखने, जीनोम अनुक्रमण, ऑक्सीजन के परिवहन और टीके की खरीद पर भारत का नेतृत्व करने की आवश्यकता थी।

Read More »

कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिल रही बिना प्रचार वाली दवा

बिजुआ क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के सारे दावे खोखले होम क्वारंटाइन मरीजों को जा रही बिना काम की दवाइयां
पड़रिया तुला/लखीमपुर। जहां कोरोना के भयंकर परिणामों से जूझ रहे क्षेत्र ने कई भयंकर परिणामों क्षेत्र में कई मौतें होने के बाद भी क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजो के साथ खिलवाड़ कर रहा है। क्योंकि सरकार के आदेशानुसार पॉजिटिव मरीजों की निगरानी करने के सारे दावे खोखले ही वही आदेशानुसार बताया गया कि हर गांव के मरीजों की निगरानी करने के लिए समितियां बनाई गए हैं। लेकिन निगरानी समिति भी कोई ध्यान नहीं दे रही है और कई दवाइयां जो निर्धारित की गई है। जिसमें से बस खाना पूर्ति के लिए निष्प्रभावी और सस्ती गोलियां दी जा रही है बाकी दवाएं जो महंगी है वह प्राइवेट से खरीदने की बात की जा रही है।

Read More »

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए ग्राम प्रधानों को दिलाई गई शपथ

लखीमपुर। पड़रिया तुला बिजुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आज शपथ ग्रहण समारोह में आनलाइन मीटिंग के तहत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए एसओ भीरा व बिजुआ चौकी की पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण किया और कई शपथग्रहण स्थलों व पंचायत भवन पर पहुंचकर जायजा लिया और प्रधानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार का जुलूस व नारेबाजी ना करें और ना ही अपने समर्थकों की भीड़ भाड़ के साथ शपथ लें कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करें। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

कोरोना से भी ख़तरनाक वायरस पल रहे है हमारे भीतर

क्यूँ सब कोरोना को कोसते हो घ् ये तो महज़ छोटा सा वायरस है। कोरोना वायरस ने सिर्फ़ इंसानों की दुनिया ही तो हिला दी है। शरीर के भीतर घुसते ही सर से पैर तक हर अवयव को खोखला कर देता है और ये वायरस जान तक ले लेता है इतना ही तो ख़तरनाक है बस।
पर सोचा है। कभी समाज को और देश को खोखला करने वाले और धरती से इंसानियत को जड़ से ख़त्म करने वाले कोरोना से भी भयंकर और बर्बाद करने वाले कई वायरसों को हम अपने भीतर बड़े प्यार से गर्व के साथ पालते रहते है।लालच, स्वार्थ, इर्ष्या, किसीके प्रति वैमनस्य, धर्मांधता, छोटी सोच, कपट और षडयंत्र जैसे वायरसों को ख़त्म करने वाली वैक्सीन कब कोई विकसित करेगा। दिमागी कारखानों में हम पालते है इन सारे वायरसों को बड़े नाज़ों से, जो अपनेपन को, मानवता को, भाईचारे को और इंसानियत को निगल रहे है। देश में अराजकता और समाज में बैर भाव का ज़हर फैला रहे है। परिवारों को विभक्त कर रहे है।

Read More »

गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

फिरोजाबाद। विश्व हिंदू महासंघ बृज संभाग की सोमवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मोत्सव को हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगा। महासंघ द्वारा जन्मोत्सव पर पूरे प्रदेश में सप्त दिवसीय कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमे दीन दुखियों की सेवा, वृक्षारोपण, रुद्राभिषेक, गोसेवा, हनुमान चालीसा, हवन आदि के कार्यक्रम होगे। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्रीभिखारी प्रजापति रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे, विशिष्ट अतिथि विष्णु कांत चौबे, अमर सिंह गंगवार, अवधेश गुप्ता, बरेली मंडल प्रभारी पप्पू पहलवान, अलीगढ़ मंडल प्रभारी शरद प्रजापति एवं जिलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सिंह साधू एवं संचालन आगरा मंडल प्रभारी शरद परमार जी ने किया।

Read More »

बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। बरसात का मौसम नजदीक आते ही कई मोहल्लों के लोगों पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। इसी को लेकर वार्ड नंबर 62 सांती रोड स्थित गली नंबर दो के वाशिंदे जलभराव की समस्या को देखते परेशान दिखने लगे है। सोमवार को नगरायुक्त को ज्ञापन सौंप समस्या हल कराने की मांग की गई।  वार्ड 62 सांती रोड के पास गली नंबर दो के वाशिंदे नगर निगम पहुंचे। जहां नगरायुक्त विजय कुमार और महापौर नूतन राठौर को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि सांती रोड के पास गली नंबर दो में जलभराव, कीचड़ के कारण क्षेत्रीय लोगों का बरसात के मौसम में निकलना दुश्वार हो जाता है। जिसकी शिकायत को लेकर वार्ड के पार्षद के पास कई बार गए है। लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। कोई सुनवाई नहीं की गई। ज्ञापन में कहा कि जब तक गली का निर्माण न होने की दशा में मिट्टी डलवा दी जाएं। जिससे लोगों को रास्ते में निकलने में जलभराव का सामना न करना पड़े।

Read More »