Friday, November 29, 2024
Breaking News

महापौर ने गांधी पार्क के पास चल रहे निर्माण कार्य का आकस्मिक किया निरीक्षण

फिरोजाबाद,जन सामना। महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा गांधी पार्क चौराहे के पास स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा के चारों ओर क्षतिग्रस्त फाउण्डेशन एवं टूटी हुई रैलिंग की मरम्मत से सम्बन्धित चल रहे निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महापौर द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए गये कि प्रश्नगत फाउण्डेशन एवं टूटी हुई रैलिगं की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापरक कराया जाये। विशेष रूप से यह ध्यान रखा जाए कि उक्त फाउण्डेशन एवं रैलिंग भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त न होने पाए।
महापौर के उक्त निरीक्षण के समय उपसभापति नगर निगम फिरोजाबाद  योगेश शंखवार, क्षेत्रीय पार्षद विजय शर्मा, पार्षद सुनील मिश्रा व अतुल पाण्डेय (प्रभारी अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता) तथा प्रवीन कुमार (अवर अभियंता) उपस्थित रहे।

Read More »

ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुधार करें – जिलाधिकारी

हाथरस,जन सामना। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों में गीले/सूखे कूड़े के प्रबंधन एवं ग्राम पंचायतों में मूल-भूत सुविधायों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायतों में तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए साफ सफाई कराने एवं अवैध कब्जों को हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायातों में भूमि का चिन्हिकरण करते हुए खेल के मैदान की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह को समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टीम बनाते हुए सफाई कराने तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि गीला तथा सूखें कूड़े को अलग अलग एकत्र करते हुए प्रतिदिन उठवाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के बाहर साइन बोर्ड लगाने तथा उसमें ग्राम पंचायत की समान्य जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों की नालियों में जल भराव की समस्या नही होनी चाहिए। ग्राम पंचायातें में बने तालाबों में गांवों का पानी पहुॅचाना सुनिश्चित करे। ग्राम पंचायतों में बने पंचायत घरों में सचिव का नाम तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करने एवं सूचियों को निर्धारित समय अनुसार पंचायत भवनों में बैठने के निर्देश दिये।

Read More »

लोन के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

हाथरस,जन सामना। जनपद पुलिस ने फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप , 4 ए0टी0एम0 कार्ड, 12 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 डीएल व 3150 रुपये नगद बरामद हुए।आपको बतादें हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी बामा कर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप , 4 ए0टी0एम0 कार्ड, 12 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 डीएल व 3150 रुपये नगद बरामद किये है,बतादे कि दिनांक 28.08.2020 को वादी श्री वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला केशों थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस से बीमा कराने तथा बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर प्रार्थी से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे ।

Read More »

राजस्थान की बेटी को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रीय सवर्ण परिषद करेगी कांग्रेस कार्यालय का घेराव

हाथरस,जन सामना। राजस्थान की गैंगरेप पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रीय सवर्ण परिषद द्वारा 16 जनवरी को दिल्ली मुख्य कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जाएगा और परिषद के पदाधिकारी बेटी को न्याय दिलाने की मांग करेंगे। आगरा रोड स्थित एक होटल पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धबरैय्या ने कहा है कि राजस्थान के भरतपुर जिले मे 23 अप्रैल 2020 को निर्धन बेटी को किडनैप कर गैंगरेप किया गया। परंतु 9 महीने बीत जाने पर भी आरोपी खुली धमकी दे रहे हैं। अभी तक प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल व प्रियंका वाड्रा ने उस बेटी को न्याय दिलाना उचित नहीं समझा। जबकि वहां कांग्रेस की सरकार है। उन्हें अन्य राज्यों में जाकर राजनीति करवानी है। कांग्रेस सरकार को बताना चाहते हैं कि 16 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय का घेराव करके यह सुकन्या देवी नहीं है जो मामला दब जाएगा। यह दुर्गा बेटी है इसके न्याय के लिए संगठन को जो करना पड़ेगा, उसके लिए हम प्रतिबद्ध है।

Read More »

भाजपा शहर कमेटी ने किया डीएम का स्वागत

हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में आज भाजपा शहर कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचा और जिले के प्रशासनिक मुखिया बनने पर उनको शुभकामनाएं दीं।
शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से कहा कि हमें आपसे आशा है कि आपके प्रशासनिक नेतृत्व में जनपद विकास की ओर अग्रसर रहेगा। नवागत जिलाधिकारी का बुके भेंट करके स्वागत करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, नगर मंत्री हरीश सेंगर, नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक आदि थे।

Read More »

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला, तहसील व ब्लाक कमेटियां घोषित 

हाथरस,जन सामना। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जनपद में व्यापार मंडल की जिला, नगर सहित ब्लॉक व तहसील कमेटियों का गठन करते हुए उनकी घोषणा की गई है और सभी नवनियुक्त व्यापारी नेताओं को शीघ्र ही समितियां गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही व्यापारियों के हित में पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर के सादाबाद गेट स्थित बीबीसीएन रॉयल होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की आयोजित मीटिंग एवं स्वागत समारोह में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जिला व नगर कमेटी की घोषणा की गई| सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों से एकजुट होकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों व शॉपिंग मॉल के खिलाफ आर्थिक आजादी की नई जंग छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाजार में आज जो मंदी दिखाई दे रही है उसका मूल कारण सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों व शॉपिंग मॉल के लिए रेड कारपेट बिछाकर उनको सुविधाएं देना और स्थानीय व्यापारियों को लाइसेंसीकरण की आड़ में उत्पीड़न का शिकार बनाना बताया।

Read More »

मानव कल्याण द्वारा हाथरस, सिकन्द्राराऊ व सादाबाद में रक्तदान शिविर की तैयारियां शुरू

हाथरस,जन सामना। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा जनवरी माह में हाथरस, सिकंदराराऊ एवं सादाबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मानव कल्याण के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय , जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय , जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय एवं जिला कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 12 जनवरी को सिकंदराराऊ में, 16 जनवरी को माहौर गेस्ट हाउस के नीचे जय कैला माई ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मानव कल्याण के नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी, नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार, युवा नगर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा पहलवान ने बताया कि मानव कल्याण संस्था द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को सादाबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रक्त संग्रह हेतु आगरा की समर्पण ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा।

Read More »

हैंडलूम व्यवसायी की दुर्घटना में मौत,कोहराम

हाथरस,जन सामना। शहर के एक प्रमुख हैंडलूम व्यवसायी प्रमोद कुमार महेश्वरी की बीती रात्रि को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। शहर के सरक्यूलर रोड स्थित चूड़ी वाली गली निवासी हैंडलूम व्यवसायी करीब 58 वर्षीय प्रमोद कुमार महेश्वरी बीती रात्रि को तरफरा रोड स्थित अपनी हैंडलूम की फैक्ट्री से अपने भाई सुबोध माहेश्वरी के कलवारी रोड स्थित आवास गणेश सिटी की ओर जा रहे थे और रात के 9.15 बजे के करीब आगरा रोड स्थित बम्बा के निकट जब अपने भतीजे व सुबोध माहेश्वरी के पुत्र आकाश माहेश्वरी का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें तेजी व लापरवाही से प्रमोद माहेश्वरी को टक्कर मार दी। टक्कर के चलते प्रमोद माहेश्वरी सिर के बल जमीन गिर पड़े और उनके कान से खून निकलने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत आगरा रोड स्थित एक अस्पताल व जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीँ भीड़ ने बाइक सहित एक बाइक सवार को पकड़ लिया।

Read More »

भरत कुमार बने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के नगराध्यक्ष

हाथरस,जन सामना। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित पाराशर उर्फ बॉबी ने जनपद हाथरस के लिए भरत कुमार को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। जहां भरत कुमार का का स्थानीय लोगों ने जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, कृषक विभाग जिलाध्यक्ष लव वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष गोपाल वार्ष्णेय, योगेश वशिष्ठ, रवि वार्ष्णेय, हिमांशु  समेत काफी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

कथित पत्रकारिता का जामा पहने कुछ बहरूपियों से सावधान !

 पत्रकारिता के नाम पर कुछ बहरूपियों जिले के सम्भ्रान्त नागरिकों को कर रहे ब्लैक मेल
हाथरस,जन सामना। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कही जाने वाली पत्रकारिता की साख को कुछ बहरूपिए बट्टा लगाने पर इस कदर आमादा हैं कि उन्हें अपने स्वार्थों के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आता। दरअसल हाथरस में अनेक ऐसे कथित पत्रकार पैदा हो गए हैं जो पत्रकारिता की ओलम तक नहीं जानते और पत्रकारिता जैसे शुचितापूर्ण कर्म को दूषित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सजग पत्रकारों का दायित्व बन जाता है कि पत्रकारिता की आड़ में अपने गोरखधन्धों में लिप्त ऐसे भेड़ियों को बेनकाब किया जाय। ऐसे ही कुछ बहरूपिए कथित पत्रकारों की कहानी सामने आई है जो कभी अपने को पत्रकार, कभी ब्यूरो चीफ तो कभी समाजसेवी कहते फिरते है। पत्रकारिता के नाम पर जिले के संभ्रान्त नागरिकों को तरह-तरह से डराते और धमकाते है तो समाजसेवा के नाम पर चन्दा उगाही कर डकार जाते है। सोशल मीडिया पर यही कुछ बहरूपिए नकली पत्रकार अनर्गल सामग्री पोस्ट करते है। अपने को दूरदर्शी समझने वाले ऐसे व्यक्तियो को वास्तव में किसी योग्य व वरिष्ठ पत्रकार के यहां पत्रकारिता की ओलम सीखनी चाहिए।

Read More »