फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने डीआईओएस बाल मुकुन्द प्रसाद को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डीआईओएस ने जनपद के सभी शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नारायण सिंह, प्रेमपाल सिंह, विनोद सैंगर, महीपाल सिंह, सुरेश शर्मा, नरोत्तम सिंह, नरेन्द्र सिंह, आकाश यादव, राम अवतार सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश यादव, अशोक कुमार, शाहिद, राजवीर सिंह, सुनील कुमार, अनुराग, रोहित, निर्मल आदि मौजूद रहे।
Read More »सामाजिक संगठन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी को कैंडिल जलाकर दी श्रद्वांजली
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। सामजिक संगठन एवं शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा हाथरस की बेटी को कैंडिल जलाकर श्रद्वांजली अर्पित की गई। शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस शहर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार यह ना समझे हम खामोश बैठ जाएंगे। जब तक हाथरस की बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा जब तक आंदोलन करते रहेंगे। श्रद्वांजली सभा में प्रकाश निधि गर्ग, साजिद बेग, शहरीन खान, सोनू खान, सीमा कुरैशी, समरीन, सुनीता गुप्ता, योगेश दिवाकर, मधु यादव, फहीम कुरैशी, समीर, अमन द्विवेदी, वकार खालिद, सुबूर अली आदि रहे । वहीं बछगांव में राष्ट्रीय ब्राह्मण छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व केंडल मार्च निकाला गया। जिसमें हाथरस की बेटी प्रकरण निष्पक्ष जांच और दोषियों को सक्त से सक्त सजा दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष नमन दुबे, कोषाध्यक्ष अंकित रावत, संपर्क प्रमुख आशीष दीक्षित, अभिषेक भारद्वाज, केके तिवारी, विश्वदीप दीक्षित, आकाश शर्मा, अमित जोशी, राहुल शर्मा, गौरव मिश्रा, पवन, अमन आदि रहे।
Read More »कांग्रेस की बैठक में टूंडला विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा टूण्डला उप चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव व जिले के प्रभारी अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव अमित सिंह ने टूंडला विधासभा उपचुनाव के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया। बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, हरिओम शिवहरे, कमल किशोर जादौन, शैलेंद्र शर्मा, चैब सिंह आर्य, रमेश मेवाती, हेमंत निषाद, प्रदीप गोयल, धीरेंद्र सिंह जुरेल, अनिल उपाध्याय, कन्हैया शर्मा, मुकेश गौड़, जगदीश वाल्मीकि, शमीम कुरैशी, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »डाक विभाग देगा घर बैठे बैंक खाते से पैसे निकालने व बैंक खाते खोलने की सुविधा
वाराणसी, जन सामना। कोरोना महामारी के बीच आमजन को परेशानियों से बचाने हेतु डाक विभाग द्वारा घर.घर जाकर लोगों को न सिर्फ उनके बैंक खातों से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगीए बल्कि उनके नए खाते भी खुलवाए जायेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों में 6 अक्टूबर को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकालने और 8 अक्टूबर को इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। वाराणसी के साथ.साथ चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिलों में यह अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए चलेगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान से लोगों को धन निकासी में सुविधा के साथ.साथ घर बैठे ही बैंक खाते में प्राप्त डीबीटी राशि तत्काल उपलब्ध करायी जा सकेगी। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाल सकता है। इस अभियान के दौरान लोगों को ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार नंबर और मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा। किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक साढ़े पाँच लाख से अधिक लोगों को लगभग 1 अरब 54 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा प्रदान की जा चुकी है। साथ हीए वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक करीब 3 लाख लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, जनधन योजना, दिव्यांग पेंशन, मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला, मनरेगा, पीएम किसान सम्मान निधि इत्यादि की धनराशि कोर बैंकिंग सिस्टम की सहायता से लोगों के बैंक खातों में सीधे पहुँच रही है। कई बार नजदीक में किसी बैंक की ब्रांच, एटीएम अथवा कोई अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध न होने के चलते लोग नकद राशि नहीं निकाल पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है। कृष्ण कुमार यादव ने कहा किए इसी क्रम में डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए भी विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर व डाकघरों में वृहद अभियान चलाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में 35 लाख से अधिक खाते संचालित हैं और 1.67 लाख पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं।
Read More »हाथरस कांड को लेकर बुंदेली सेना की महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
हमीरपुर, अंशुल साहू। हाथरस कांड को लेकर बुंदेली सेना की महिलाओं ने पूरे नगर में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। हमीरपुर जिले के छानी, स्वासा, मेरापुर आदि दूरदराज के गांवों से मुख्यालय आई बुंदेली सेना की महिलाओं ने नगर में हाथरस कांड को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बुंदेली सेना के अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहां की हाथरस में जो घटना बाल्मिक समाज की युवती के साथ हुई है, वह बहुत ही निंदनीय है। इस तरह की घटनाएं किसी भी महिला के साथ न हो, यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने मांग की है कि मनीषा बाल्मीकि के साथ घटना करने वाले दोषियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। जिससे इस तरह की घटना करने वालों के दिमाग में डर पैदा हो। बुंदेली सेना ने मनीषा बाल्मीकि परिजनों को 25,00,000 का मुआवजा भी दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय बबली छानी, अनुसुइया स्वासा, लीलावती छानी, कमलेश, श्रीदेवी छानी, माया देवी, योजना डी रोमा हमीरपुर, मंदाकिनी मेरापुर, प्रीति राज राजेश्वरी, कुर्ला, ममता, पूरा, रामा, करौली आदि तीन दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।
Read More »पांच जुआड़ियों के कब्जे से 92,200 नगदी बरामद
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उददेश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा जुये के फड़ पर छापेमारी कर 5 अभिुक्तों को गिरतार करने के साथ 92,200 रूपये भी बरामद किये। कोतवाली पुलिस के अनुसार कस्बे के उपरौस मुहल्ले मे जुये का फड संचालित होने की सूचना मिली थी। जिसपर छापेमारी कर मौके से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 92,200 रूपये बरामद किये। गिरफतार अभियुक्तों में शहाबुददीन, मोहम्मद आसिफ, टाईगर, उवेश व विक्की है। सभी आरोपियो के विरूद्व जुआ एक्ट के विरूद्व मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
Read More »90 क्वार्टर देसी शराब के साथ पांच गिरफ्तार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। 90 क्वार्टर देसी शराब व 5 लीटर कच्ची शराब के सहित तीन अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की है। कोतवाली पुुलिस के अनुसार अरतरा निवासी बाबूलाल प्रजापति पुत्र बद्री प्रजापति को 50 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ अरतरा से गिरफ्तार किया जबकि 5 लीटर कच्ची शराब के साथ ग्राम नरायच निवासी सिद्वू केवट पुत्र रामखेलावन को गिरफतार किया। वहीं उपरौस निवासी नूर मोहम्मद पुत्र अजमेरी को 40 क्वार्टर देशी शराब के साथ टिकरी बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तो पर धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुये वैधानिक कार्यवाही की गयी।
Read More »चुनाव को लेकर गांवों के पंचायतों में सरगर्मी तेज
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय ग्रामीण पंचायतों के चुनाव की डुगडुगी बजी, जिसके चलते जल्द ही चुनाव कराये जाने के ऐलान के बाद अब गांव की चैपालों मे रौनक बढ़ने लगी है। हांलाकि गांव में अभी फिलहाल खेती किसानी का काम युद्व स्तर पर शुरू है। फिर भी समय निकालकर लोग जातीय समीकरणों के साथ छोटे किसानों व मजदूरों पर तरह तरह प्रलोभन देकर अपने वोट पक्का करने की जुगत में लग गये है। खाद, बीज, पानी की सहायता भी शुरू करते हुये इन्होने अपनी वाणी को संयमित भी कर लिया है व कक्का, बाबा, खाला, मौसी, बुआ, दीदी, फूफा के उच्चारण वह लोग भी करने लगे है जो राम-राम य दुआ-सलाम भी आपस मे नहीं करते थे। वही गांव के खुस्की गुण्डे जो अक्सर टल्ली होकर बदजुबानी से लेकर समाज में गन्दी नजर बनाये रखते है। अब चूंकि वह भी वोटर भगवान बन गये है और पिछली ग्राम पंचायत चुनाव का अपना पुराना नारा जो बुलन्द किया करते थे। दारू मुर्गा कच्चा वोट, सुरा सुन्दरी पक्का वोट के सहारे चुनाव की तारीखो के इन्तजार में है। जबकि गांव के सीधे साधे सम्पन्न लोग जो गरीबों की मदद भी करते रहते थे। उनका सम्मान अचानक प्रधान जी की नजर में बढता जा रहा है। वहीं चाटूकार कथित बिरादरी के ठेकेदारो की आवभगत भी बढ़ गयी है और इस तरह ग्राम पचायतों में चुनावी बयार धीरे धीरे बहने लगी है। ग्राम पंचायतो का चुनाव बडा कठिन होता है। प्रत्याशी की नजर एक-एक वोट पर रहती है। फिर भी सब कुछ खर्च करने के बाद कही कही लोग धोखा भी दे देते है। जबकि कुछ उत्साही प्रत्याशी तो अपनी जमीन जायदाद तक प्रधान जी बनने के चक्कर मे फूंक देते है। उधर पूर्व प्रधानो से खुन्नस खाये और कुछ ऊंच निवास नीच करतूत, देख न सके, पराव प्रभूति, की तर्ज पर फर्जी हरिजन एक्ट व छेड़खानी जैसे मुकदमे दर्ज कराने के लिये पीछे से फाईनेन्स कर दुबारा प्रधान न बनने पाये, की विचारधारा से पीडित दिखाई देते है। जैसा कि मौदहा ब्लाक के ग्राम सिजवाही सहित अन्य कई गांव मे भी देखने को मिला है। इसके बावजूद गांव की पंचायतो मे रौनक सहित भावी प्रत्याशियो के जबान नर्म व मतदाता की आवभगत बढ गयी है।
Read More »ओवर लोड बालू के ट्रकों ने ध्वस्त कर डाली सड़क
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर को देवगांव से जोड़ने वाली 8 किलोमीटर लंबी सड़क ओवर लोड बालू के ट्रकों के रात दिन आवागमन से ध्वस्त हो चुकी है। फिर भी उससे ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं। गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है। ओवरलोडिंग पर रोक लगाने वाला कोई नजर नहीं आता है। खनिज विभाग, पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ और पुलिस विभाग को कोई लेना देना नहीं है। जिसका खामियाजा एक दर्जन से अधिक गांवों की जनता भोग रही है। गौरतलब है कि देवगाँव, सिमनौड़ी, भमौरा, जलाला, गहतौली, बड़ाकछार, छोटा कछार, पत्योरा, बड़ागांव व सुरौली आदि गांवों की जनता इसी सड़क से आवागमन करती है। मगर दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि यह सड़क कभी चलने लायक नहीं रही है। देवगाँव के बुजुर्ग लोग बताते हैं कि सड़क हमेशा ध्वस्त पड़ी रही है। जिससे लोग कस्बा सुमेरपुर के लिए सुबह शाम ट्रेन से ही यात्रा करते आए हैं। सड़क कई बार बनवायी गयी मगर कमीशन खोरी के चलते ठेकेदारों द्वारा ऐसा निर्माण कराया गया कि सड़क बनते ही बिगड़ जाती रही है। इस कारण लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए हमेशा आंसू बहाने पड़े हैं। क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि यह सड़क तीन वर्ष पूर्व बनायी गयी थी लेकिन पत्योरा खदान से ओवर लोड ट्रकों के रात दिन चलने से यह सड़क गड्ढा व तालाब में तब्दील हो गयी है। सड़क ध्वस्त हो जाने के बाद भी ट्रकों की धमाचैकड़ी अभी भी जारी है द्यखराब सड़क जरा सी बरसात होने पर तालाब जैसी दिखाई देती है। लोग आवागमन बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं। सड़क पर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन बड़ी धीमी गति से चल पाते हैं। सड़क तीन वर्षों से ध्वस्त पड़ी है। ओवर लोड ट्रक चल रहे हैं यह जानकर भी इसे रोकने को जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क नहीं बनी तो आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सड़क चुनावी मुद्दा बन सकती है। डॉ बरदानी लाल आर्य, शिवेन्द्र सिंह, आदि ने सड़क की मरम्मत की मांग की है।
Read More »
सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, चार कानपुर रेफर
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना । कस्बा सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप अलग अलग मुहल्लों में तेजी के साथ दस्तक दे रहा है फिर भी स्वास्थ विभाग इसके प्रति सचेत नही है। वार्ड 18 दूध डेरी रोड़ में डेंगू के चपेट में 4 लोग और आ गये जिनका उपचार कानपुर में चल रहा है। कस्बा सुमेरपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से डेंगू जैसी बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा इस बीमारी की रोकथाम के लिए कोई समुचित उपाय नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि कस्बे के अलग-अलग वार्डो में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में दूध डेरी रोड़ वार्ड 18 में एक ही परिवार के चार लोग डेंगू की चपेट में आ गये। यहाँ के निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसका पुत्र सन्तोष व उसकी पत्नी रामदुलारी तथा परिवार के ही सुनील कुमार की पत्नी शिवकुमारी और उसकी पुत्री चार लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं। उपचार के लिए चारो लोगो को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मुहल्ले में डेंगू का प्रकोप फैलने के बाद भी अभी तक स्वास्थ विभाग द्वारा वहां फागिंग के साथ लार्वा का छिड़काव नही कराया गया जिससे मुहल्ले के लोगो मे दहशत है। मालूम हो कि कस्बा में अभी तक अलग अलग मुहल्लों में डेंगू से दर्जनों लोग ग्रसित हो चुके है और सभी अपना उपचार करा रहे है। डेंगू से लखनापुरवा मुहाल में ग्यारह वर्षीय एक बालिका पिन्टू सिंह की मौत भी हो चुकी है। कस्बा के अलावा डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। लोगो की मांग है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में फागिंग के साथ लार्वा का छिड़काव कराया जाये तथा दवा का वितरण किया जाय। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि वॉर्ड 18 व 15 में विधिवत साफ सफाई के साथ फागिंग का काम चल रहा है।
Read More »