Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा की असुविधा न होने पाये-मुख्य सचिव

कुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधाओं हेतु मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में एक-एक अस्थाई बैंक शाखा एवं दो एटीएम कराये जायें स्थापित: मुख्य सचिव
मेला प्राधिकरण द्वारा विद्युत विभाग की सामान्य टैरिफ दर पर बैंक शाखाओं एवं एटीएम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाय सुनिश्चितः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
मुख्य सचिव ने दिये वरिष्ठ बैंकिंग अधिकारियों को निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रयाग कुम्भ मेला- 2019 में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र के समस्त 20 सेक्टरों में से प्रत्येक सेक्टर में कम से कम एक अस्थाई बैंक शाखा एवं दो एटीएम खोलने की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मेला प्राधिकरण द्वारा विद्युत विभाग की सामान्य टैरिफ दर पर बैंक शाखाओं एवं एटीएम को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने अस्थाई बैंक शाखा एवं एटीएम हेतु प्रयागराज प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क उपयुक्त स्थान भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Read More »

जायन्टस आॅफ ग्रुप महिला शक्ति ने लगाये पौधे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में बुधवार को जायंट्रस ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। महिला शक्ति की पदाधिकारियों द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक पौधे पोस्टमार्टम गृह के समीप लगाये गये। इस दौरान सीएमएस आर के पाण्डे भी मौजूद रहे।
बुधवार की सुबह जायंट्रस ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के पदाधिकारी विष्णुकान्त चैधरी, कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में जिला अस्पताल में बनी अशोक बाटिका में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला शक्ति संगठन की दर्जनों महिलाओं द्वारा लगभग 30 पौधे अस्पताल में लगाये। कुछ पौधो को पोस्टमार्टम हाउस के समीप भी लगाया गया। कल्पना राजौरिया ने कहा कि पेड पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ पौधे से ही हमें शुद्व आॅक्सीजन मिलती है। साथ ही वातावरण को शुद्व रखने में सहायक होते है। बड़े पेड पौधे से छाया व फल-फूल आदि प्राप्त होते है। वहीं चारो तरफ जिला अस्पताल में हरियाली होगी तो मरीजों व तीमारदारों को आनंद की अनुभूति होगी। मरीजों के अंदर अलग ही उर्जा का संचार होगा। इस मौके पर मधुगर्ग, राखी बसंल के अलावा दर्जनों महिलायें के साथ डा. आर के पाण्डे, डा. आलोक कुमार, डा. नवीन जैन जिला अस्पताल मैनेजर आदि मौजूद रहे।

 

Read More »

प्रदूषण विभाग की टीम ने की छापेमारी

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद होटलों में चलने वाले बड़े-बड़े जनरेटर सेटों को सील करने आई प्रशासनिक व प्रदूषण विभाग की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। सील लगाकर लौट रहे एसडीएम की गाड़ी को व्यापारियों ने घेर लिया। व्यापारियों के कड़े तेवर देख टीम बिना कुछ बोले ही मौके से निकल गई।
ताजमहल को प्रदूषण के चलते हो रहे नुकसान को लेकर सरकार को मिली सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है। बुधवार को डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम मुख्यालय देवेन्द्र सिंह व प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक सहायक अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टूंडला में डीजल से चलने वाले जनरेटर सेट व कोयले की भट्टियों को सील किया गया।

Read More »

किसान दिवस के दौरान भूगर्भ जल संरक्षण पर दिया जोर

जल संरक्षण के लिए वृक्षारोपण व स्प्रिकलर सिंचाई की सलाह, किसानों को दी खेतीबाडी की तकनीकि जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलोजी के सब मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गयी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सुदूर क्षेत्रों से आये अन्नदाता प्रगतिशील कृषकों को उनके जज्बे के लिए नमन करते हुये कहा कि यह प्रगतिशील किसान विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ नये-नये अभिनव प्रयोग करते रहते है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है।

Read More »

शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए केडीए उपाध्यक्ष ने दिलाई शपथ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर में पर्यावरण की दृष्टि से पाॅलीथीन की वस्तुओं को लेकर संकल्प सभा आयोजित की गई। शासन व प्रशासन के अनुरूप उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण सौम्या अग्रवाल ने प्राधिकरण में संकल्प सभा आयोजित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक पाॅलीथीन की वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया, साथ ही उपाध्यक्ष महोदया ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प भी दिलाया कि वह पर्यावरण के दृष्टिकोण से हानिकारक समस्त प्रकार की पाॅलीथीन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे, तथा बाजार से सामान के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे।
आयोजित सभा में मुख्य रूप से सचिव के.पी. सिंह, मुख्य अभियन्ता बीरी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, सन्युक्त सचिव, नगर नियोजक सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

ब्लड कैंसर पीड़ित आयुष की मदद संकल्प सेवा समिति के द्वारा पुनः 25000 की गई

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सामाजिक संस्था संकल्प सेवा समिति के द्वारा सभी के सहयोग से ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे आयुष को इलाज के लिए वरिष्ट समाजसेवी स्वरूप जी राज नारायण द्विवेदी के हाथों से आयुष के पिता को 25000/- (पच्चीस हजार रुपये) की आर्थिक मदद की गई। अभी कुछ दिन पहले संस्था की तरफ से आयुष को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल लखनऊ जाकर 51000/- (इक्यावन हजार रुपये) की मदद की गई थी बता दे की आयुष को सन 2011 में ब्लड कैंसर हुआ था। 2015 तक आयुष का इलाज हुआ और वो पूरी तरह ठीक हो गया। लेकिन दुर्भाग्यवश मार्च 2018 में आयुष को फिर से ब्लड कैंसर हो गया और आयुष के पिता की आर्थिक स्थित बहुत खराब होने के कारण उसका इलाज करा पाना मुश्किल है। इस स्थित में उन्होंने लोगों से मदद की अपील किया, आज संकल्प सेवा समिति के द्वारा पुनः 25000/- रुपये की मदद की गई है और आगे भी अभी आयुष की मदद संस्था के द्वारा की जाएगी।
आयुष की मदद करने वाले सभी लोगों को संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बहुत बहुत धन्यवाद किया और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जल्द ही आयुष पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस पहुंचे। संकल्प सेवा समिति ने समाजसेवियों से से अपील कि इस बच्चे की ज्यादा से ज्यादा मदद करें।

Read More »

किसान दिवस में कृषकों को आय दोगुना बढ़ाने की कृषि वैज्ञानिकों व अधिकारियों ने दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि कृषक देश का भविष्य होता है, जब तक हम किसान का स्तर नहीं सुधार पाए हम देश का विकास नहीं कर सकते, किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि सम्भव है। उन्होंने कहा कि जनपद में उन्नतिशील खाद व बीज की कोई कमी नहीं है।

Read More »

डीएम ने गोद लिए ग्रामों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम ने आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों का कराया वजन
प्राथमिक विद्यालय अनन्तापुर में बच्चों की कम उपस्थिति पर दी चेतावनी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मलासा विकास खण्ड के आंगनबाडी केन्द्र दिक्षिताइन पुरवा में बच्चों का वजन कराया तथा 1 कुपोषित बच्चें व 2 अतिकुपोषित बच्चों को देखा तथा उनको उपचार हेतु सीएमओ को निर्देशित किया कि उनको चेक कराकर सही इलाज करवाये। डीएम ने 6 माह के बच्चों को पहला अन्यप्राशन कराया। आंगनबाडी में कुल जनसंख्या 148 है। जिसमें वजन किये गये बच्चें 0 से 5 वर्ष के कुल 4 बच्चे, जिसमें हरा 3, पीला 0, लाल 1 मिला। उन्होेने छतेनी में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें कम बच्चों की उपस्थिति पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को कडी फटकार लगायी तथा वही इंग्लिसमीडिएम स्कूल में ज्यादा बच्चों की उपस्थिति पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बच्चों की उपस्थिति होनी चाहिए तथा रसोई घर आदि का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने छतेनी उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिजली, हैण्डपंप, रंगाई पुताई आदि के कार्यो को भी कराये जाने के निर्देश दिये कि विद्यालय में साफ सफाई आदि व्यवस्थायें सही रहे।

Read More »

भाजपा द्वारा जनता के लिए एक काल पर होगा समस्याओं का निस्तारण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विधायक सदर मनीष असीजा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता हेतु एक पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। जिसका टोल फ्री नं0 8401400400 है।
विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।
शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि विधान सभा क्षेत्रों में सैकड़ों गांव होते है। अधिकांश गांवों में विधायक नही पहुंच पाते है। ग्रामीणों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए भाजपा सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 8401400400 का शुभारंभ किया गया। इस नंबर के माध्यम से काल करने वाला व्यक्ति अपनी विधान सभा का नंबर दर्ज कर अपने नाम से शिकायत दर्ज करा सकेगा। शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं की निस्तारण कराया जाएगा।

Read More »

हर्ष कुमार तिवारी हत्याकाण्ड के आरोपी को आजीवन कारावास

जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष आठ माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 7 आलोक द्विवेदी ने हर्ष कुमार तिवारी हत्याकाण्ड के आरोपी चानू सैनी उर्फ जितेन्द्र सैनी को आजीवन करावास एवं एक लाख 15 हजार 500 रूपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया है। जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष आठ माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
मामला थाना उत्तर से जुड़ा है। वादी प्रशान्त तिवारी पुत्र हर्ष कुमार तिवारी निवासी शिवनगर जलेसर रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि 26 अगस्त 2005 को समय करीब 6.00 बजे सांय वह अपनी ट्रांस्पोर्ट पर बैठा हुआ था

Read More »