Monday, November 25, 2024
Breaking News

बहुत कुछ बता गए जाते जाते

भैयूजी महाराज जैसा व्यक्तित्व जिसे राष्ट्र संत की उपाधि दी गई हो, जिसके पास देश भर में लाखों अनुयायीयों की भीड़ हो, इस भीड़ में आम लोगों से लेकर खास शखसियतें भी शामिल हों, इन शखसियतों में केवल फिल्म जगत या व्यापार जगत ही नहीं सरकार बनाने वाले राजनैतिक दल से लेकर विपक्षी दलों तक के नेता शामिल हों।
इससे अधिक क्या कहा जाए कि इनसे सम्पर्क रखने वाली शख्सियतों में देश के प्रधानमंत्री भी शामिल हों, लेकिन वो खुद संतों की सूची में अपनी सबसे जुदा शख्सियत रखता था,
जी हाँ भैयू जी महाराज। वो शख्स, जो आध्यात्म और संतों की एक नई परिभाषा गढ़ने निकला था, कदाचित इसीलिए वो खुद को एक गृहस्थ भी और एक संत भी कहने की हिम्मत रखता था। शायद इसीलिए वो मर्सिडीज जैसी गाड़ियों से परहेज नहीं करता था और रोलेक्स जैसी घड़ियों के लिए अपने प्रेम को छुपाता भी नहीं था, क्योंकि उसकी परिभाषा में आध्यात्म की राह कर्म से विमुक्त होकर अर्थात सन्यास से नहीं अपितु कर्मयोगी बनकर यानी कर्म से होकर निकलती थी।
शायद इसीलिए जब इस शख्स से उसके आध्यात्मिक कार्यों की बात की जाती थी तो वो अपने सामाजिक कार्यों की बात करता था। वो ईश्वर को प्रकृति में, प्रकृति को जीवन में और जीवन को पेड़ों में देखता था
शायद इसीलिए उसने लगभग 18 लाख पेड़ लगवाने का श्रेय अपने नाम किया। शायद इसीलिए वो अपने हर शिष्य से गुरु दक्षिणा में एक पेड़ लगवाता था, शायद इसीलिए वो ईश्वर को जीवन दायिनी जल में देखता था। शायद इसीलिए वो अपने आध्यात्म की प्यास जगहों जगहों अनेकों तालाब खुदवाकर बुझाता था। वो ईश्वर को इंसानों में देखने की कोशिश करता था शायद इसीलिए उसने महाराष्ट्र के पंडरपुर में रहने वाली वेश्याओं के 51 बच्चों को पिता के रूप में अपना नाम दिया था।

Read More »

सेकेट्री ने बिना जांच के बना दिया पात्र को अपात्र

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव जिरौली के व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री पोर्टल पर आवास की मांग की तो गांव के सेकेट्री ने बिना जांच के ही अपनी आख्या प्रेषित कर दी कि कथित व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास के लिए अपात्र है। उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित ने अपना मन बनाया है। मंगलवार को गांव जिरौली निवासी सुरेश चंद्र पुत्र नत्थीलाल ने बताया कि उन्होंने दिनांक 28 मई को संदर्भ संख्या 40014418009109 पर प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र भेजा था। जिसकी जांच जब आई तो उन्हें किसी भी प्रकार से अवगत नहीं कराया गया और न ही इस बावत किसी अधिकारी द्वारा कुछ पूछा गया। और पोर्टल पर निस्तारण के लिए सेकेट्री अजीत सिंह ने अपनी आख्या में लिख दिया कि सुरेश चंद्र पक्के मकान में रह रहे है। इसलिए यह प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र नहीं है। इसका मैसेज जब सुरेश चंद्र के मोबाइल पर आया तो उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई। और अपनी शिकायत लेकर सेकेट्री के पास गये, और पूछा कि क्या आप उन्हें जानते है तो सेकेट्री ने इंकार कर दिया। पूछा कि क्या उन्होंने गांव में जाकर सुरेश चंद्र का घर देखा तो इस पर भी सेकेट्री ने मना कर दिया। और सेकेट्री ने उन्हें धमका कर भगा दिया। सकेट्री की धमकी तथा प्रधानमंत्री आवास न मिलने को लेकर सुरेश चंद्र काफी परेशान हैं उन्होंने उच्चाधिकारियों से सेकेट्री की शिकायत करने का मन बनाया है। वहीं खंड विकास अधिकारी धनीराम शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है यदि सेकेट्री का व्यवहार गलत है तो जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read More »

बीएड छात्र ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बनकट निवासी शिवशंकर पुत्र अशोक कुमार ने आगरा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को भेजी शिकायत में लिखा है कि वह एससी जाति का है। उसने बीएड सत्र 2017-19 के लिए बाबूराम महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। सरकार ने शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में उसकी फीस 51 हजार 250 रूपए जमा करा दिए। अब स्कूल संचालक द्वारा अवैध रूप से विवि फार्म भरवाने के नाम पर पांच हजार रूपए की मांग की जा रही है। पीडित का कहना है कि वह गरीब है और उसके पिता दिव्यांग हैं। इसकी वजह से वह विवि की फीस जमा करने में असमर्थ है।

 

Read More »

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद आज देगा ज्ञापन

टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष मास्टर देशराज सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर गन्ना और किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में चन्द्रवीर सिंह, नवाब सिंह, इन्द्रपाल सिंह, जगवीर सिंह, निरंजन सिंह पौनियां, अमर सिंह, सत्येन्द्र सारस्वत, मुन्नेश बाबू, पंकज चैधरी, किशोर, अनिल, अमर सिंह पचैरे, महेन्द्र सिंह जूरैल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Read More »

ग्राम चौपाल में गिनाईं सरकार की योजनाएं

टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार रात्रि को भाजपा द्वारा गांव भक्ति गढी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। भाजपा प्रवासी उदय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जन धन योजना, उज्ज्वल योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत, जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष महीपाल निषाद, पुरूषोत्तम, योगेन्द्र उपाध्याय, मुकेश पचैरी, अनार सिंह, प्रमोद कुमार, दीवान सिंह, रामदास कुशवाह, मोनू चौहान आदि मौजूद रहे।

Read More »

विजय बने अमीन संघ के अध्यक्ष

टूंडला, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें विजय कुमार भारतीय जिलाध्यक्ष, दीवान सिंह उपाध्यक्ष, विशेष कुमार यादव मंत्री, जगदीश प्रसाद बघेल उप मंत्री, वीर बहादुर सिंह संगठन मंत्री, प्रवीन कुमार कोषाध्यक्ष बऔर मक्खन सिंह वर्मा आडीटर बनाए गए। इस मौके पर मंडल मंत्री सोबरन सिंह, जिला संरक्षण नत्थीलाल, निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार सिंह मौजूद रहे।

Read More »

चलती कार में लगी आग, जान बचाकर भागा कार सवार

टूंडला थाना क्षेत्र के सागर रत्ना के पास की घटना
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार रात्रि हाईवे पर एक कार में अचानक आग लग गई। आग से पूरी कार जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार कूदकर भाग निकले। अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
हादसा रात्रि करीब 10 बजे का है। थाना जगनेर आगरा के नाॅनी निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र तेज सिंह फीरोजाबाद में टायल्स का काम करते हैं। उन्होंने फीरोजाबाद के करबला गली नंबर 10 में एक कमरा किराए पर भी ले रखा है।

Read More »

टेलेंट का महासंग्राम में युवतियों ने रैंप पर किया कैटवाक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भविष्य निर्माण सेवा समिति एवं श्वेता डांस एकेडमी द्वारा पालीवाल हाॅल में टेलेंट का महासंग्राम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की शाम का संपन्न हुआ। मांडलिंग में भी युवतियों ने रैंप पर कैटवाक किया।
कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने डांस प्रस्तुत किया। सोलो डांस, समूह डांस को प्रतिभागियों ने आकर्षण ढंग से प्रस्तुत किया। डांस का देखकर तो दर्शक भी दांतो तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गये। गायन में भी प्रतिभाशालियो ने अपने स्वर बिखरे। प्रतिभागियों ने मंच पर गीत गाया तो दर्शक भी झूमने का मजबूर हो गए। शाम को मंच पर युवतियां माडलिंग करने के लिए आई। रैंप पर कैटवाक किया तो दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। डांस इंडिया डांस से वैभव ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सेंडी शर्मा, विपिन यादव, माधव तैनगुरिया, प्रिया शर्मा, राकी, संजीव गुप्ता, रूद्र कुमार रहे।

Read More »

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 14 जून को अपराहन सांय 04 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहुत की गई हैं।
फिरोजाबाद। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद हेतु ओडीओपी के अन्तर्गत चयनित उत्पाद ट्रेड-ग्लास आर्ट में हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु छः-छः माह के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हैं। उन्होने यह भी बताया है कि हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाॅप में 15 दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम हेतु मैपडाइटेक्स संस्था कानपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराया जाएगा।

Read More »

एसएसपी ने थाना रामगढ़ व रसूलपुर का रात्रि में किया औचक निरीक्षण, मची खलबली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र द्वारा विगत रात्रि में रामगढ़ व रसूलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारियों को कहा कि जनता के साथ मधुर व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत हल कराया जाये।
सोमवार की रात्रि में एसएसपी राहुल यादुवेन्दु अपनी टीम के साथ थाना रामगढ़ का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एसएसपी को देख थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ-साथ कार्यालय रजिस्टरों, मालखाना रजिस्टर, आदि समाधान दिवस की गतविधियों की जानकारी थाना प्रभारी से ली गयी। वही जनता के साथ मधुर व्यवहार करने की हिदायत थाना प्रभारी को दी।

Read More »