Monday, November 25, 2024
Breaking News

विज्ञान दिवस पर विजेताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया पुरस्कृत

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में विज्ञान के क्षेत्र में एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय वैज्ञानिक सी० वी० रमन जी के खोज दिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित साइंस फेयर में प्रातः 10 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की पूजा व सपना ने किया। प्रबन्धक अक्षय पाण्डेय ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व छात्र दीपक कुमार जो एयर फोर्स में नियुक्त हैं व एक्टर सागर गुप्ता रहे।
मुख्य अतिथि के रूप पधारे जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चों को मेहनत करने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सीख दी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये। जिसमें विज्ञान क्विज में प्राइमरी वर्ग में शिवम, शान्ति, पाखी, जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, सुघर सिंह, अनामिका व सीनियर वर्ग में मन्सिका, सीमा, सचिन कुमार जबकि विज्ञान कविता में कक्षा 1से 3 तक में शिवम, काजल, रूखसार व कक्षा 4 से 6 में शिवम, आशीष, दीप्ति एवं कक्षा 7 से 9 में नाजिश, आशीष, रोशनी पुरस्कृत हुए। विज्ञान गीत के जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, अनामिका, खुशी एवं सीनियर वर्ग में विक्रम सिंह, अभिषेक,अन्जू पुरस्कृत हुए। विज्ञान नाटक मोबाइल टावर के पात्र धीरेन्द्र, अनिल, अनुराग विक्रम, जीशान, अभिषेक, विवेक को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान नृत्य के प्राइमरी संवर्ग के ग्रुप की अंशिका, अंकिता, सुहानी, शिवांगी, मुस्कान को प्रथम जबकि डॉली, दिव्यांशी, सुहानी, अंकित के ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार मिला। विज्ञान पहेली में सीमा,मन्सिका, मोहिनी पुरस्कृत हुईं। विज्ञान मॉडल के जूनियर वर्ग में शिवम, सुघर सिंह, हर्ष जबकि सीनियर वर्ग में अभिषेक, सौर्य प्रताप, हिमानी को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान समाचार एंकरिंग में सचिन, विज्ञान चित्र प्रदर्शनी में आशीष, नाजिश, वैज्ञानिक जीवनी में तौफीक आलम, साइन, सपना को पुरस्कृत किया गया ।

Read More »

संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को ले गये घर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालपुर हजीरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम के घर ले गये।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के लालापुर हजीरा निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह को परिवार के कुछ लोग अचेत हालत में सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में जब परिजनों से जानकारी की गयी तो कुछ भी करने से डर रहे थे। उन्ही में से दो लोगो ने बताया कि सुबह घर से बाहर निकला था। कुछ समय बाद घर में आया तो अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसको यहाॅ लेकर आये तो चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Read More »

इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती सिविल लाइन न्यायालय रोड निकट अपर पुलिस अधीक्षक के आवास के पास कैप्टन गजेन्द्र सिंह ने अपने स्व. पिता जी की स्मृति में लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर शाॅप का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर करवाया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रानिक फर्नीचर शाॅप पिता की स्मृति में खोला गया है जो निश्चिय ही ग्राहक और परिवारजनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापार में ग्राहक/उपभोक्ता भगवान तुल्य होता है किसी भी उसकी उपेक्षा कतई न हो उसको सम्मान देने से वह आपके निकट आयेगा। ग्राहक के कई बार समान को देखने पर व्यापारी धैर्य और संयम रख ग्राहक को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए उसको संतुष्ट करने का प्रयास करें, क्योकि कोई भी ग्राहक कोई भी सामान मुफ्त में नही ले रहा है बल्कि वह सामान की अच्छी कीमत चुका रहा है अतः उसे वस्तु को पूरी तरह से देख परखने का पूरा अधिकार है। कैप्टन गजेन्द्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी मंजुला सिंह गौर ने कहा कि लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रानिक व फर्नीचर की दुकान पर हम ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्टी प्रदान करेंगे उसको वस्तु की गुणवत्ता, वारंटी आदि से अवगत करायेंगे साथ ही होली पर्व के अवसर पर छूट भी प्रदान करेंगे।

Read More »

एवीबीपी का होली मिलन समारोह संम्पन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर गौशाला में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगो द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली गीतों के साथ एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये भी दी।
होली उत्सव की ब्रज के साथ पूरे देश विदेश में धूम मची हुई है। इसी क्रम में आज नगर के गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये कवियों द्वारा अपनी वाणी से होली पर कविताओं गीतों को गाया गया। वही आज बृज में होली के रसिया लोकगीत का सुनकर श्रोता बृज की होली में डूब गये। कार्यक्रम में अन्त में एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाते हुए होली उत्सव की शुभकामनाये भी दी गयी।

Read More »

सरकारी ट्रामा सेन्टर के समीप खडी प्राईवेट एम्बुलेन्सों को किया छतिग्रस्त

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत रात्रि में सरकारी ट्रामा सेन्टर के समीप खडी दो प्राईवेट एम्बुलेन्स को निशाना बनाते हुए तोड-फोड कर दी। उक्त मामले में एम्बुलेन्स स्वामियों ने थाने में सूचना दी है।
बताते चले कि सरकारी ट्रामा सेन्टर पर रात्रि में प्राईवेट एम्बुलैन्स चालकों को कब्जा हो जाता है। पेडों की आड में प्राईवेट एम्बुलेन्स चालक अपनी-अपनी गाडियों को खडा कर मरीजों की तलाश में लग जाते है। विगत रात्रि में टीवी चिकित्सालय के समीप खडी दो प्राईवेट एम्बुलेन्सों को एक व्यक्ति ने निशाना बनाते हुए तोड फोड कर दिया। जिससे दोनो ही एम्बुलेन्स छतिग्रस्त हो गयी। कुछ ही देर में मामला गर्माने लगा। लेकिन पुलिस के पहुचने पर मामले का शान्त कराते हुए प्राईवेट एम्बुलेन्स चालकों को अस्पताल परिसर से भागा दिया। उक्त मामले में जब थाना प्रभारी लोकेश भाटी से जानकारी कि गयी तो बताया गया किसी भी एम्बुलेन्स स्वामी ने कोई तहरीर नही दी है।

Read More »

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत

औररंगाबाद, बुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। खानपुर थाना क्षेत्र के मौहल्ला शिवाला वार्ड कस्बा खानपुर के बोबी पुत्र महेश चन्द ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरे पिता जी का बालिका ग्राम के पास ट्रैक्टर पलटने से मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पी एम को भेज दिया है।

Read More »

शादी में गये परिवार के घर में चोरी

औरंगाबाद, बुलन्द शहरः जन सामना ब्यूरो। मौहल्ला नई बस्ती में फईमुदद्ीन अपने परिवार को लेकर अपने साढ़ू के बच्चो की शादी में शमिल होने के लिए दोलतपुर गया था। एक सप्ताह बाद जब उसने वापस लौटकर अपने घर का ताला खोलकर देखाा तो दंग रह गया। उसके घर के अन्दर दोनो कोठो के ताले टूटे हुए थे। और घर का सारा सामान फैला हुआ था। चैर कनस्तर में रखे 35 हजार रूपये व चांदी के जेवरात निकाल कर ले गये इस आषय की थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मंाग की है। बताया जाता है। कि आस पास देर रात्रि तक आवारा किस्म के लड़के घूमते रहते है और जूआ खेलते है।

Read More »

होली दहन 1 को

औरगाबाद, बुलन्दशहरः जन सामना ब्यूरो। यहां पर होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। 1 मार्च की रात्रि को 9 बजे होली में अग्नि प्रजलित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए पंडित किशन शर्मा ने बताया कि सभी नागरिक होली दहन पर समय पर पहुच कर होली पर्व मनाये।

Read More »

छोटे भाई ने बडे भाई को चाकू मार कर किया घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के दखल कोटला रोड पर एक चाट विक्रेता को उसके सगे भाई ने चाकूओं से प्रहार करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण उपचार जिला अस्पताल में कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के दखल कोटला रोड निवासी 35 वर्षीय अवधेश कुमार पुत्र महावीरसिंह चाट पकौडे का ठेल लगाता है। आज सुबह उसका भाई सोनू पांॅच हजार रूपये निकाल ले गया। जिसको लेकर दोनो भाईयों में कहासुनी हो गयी। उसी दौरान सोनू ने चाकू लेकर अवधेेश पर टूट पडा। उसके बाद वह कई प्रहार करते हुए भाई को लहु-लुहान कर लिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए सरकारी ट्रामा सेन्टर में उपचार कराया।

Read More »

गोद लिये गांव का अधिकारी निरीक्षण कर भ्रमण आख्या समय से करायें उपलब्ध: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों की बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, खाद्य विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग आदि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि कुपोषण के परिदृश्य के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय अधिकारियों जिन्होंने गांव गोद लिये है वे वहां पर निरंतर जाकर कार्यक्रमों में कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुए प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम हेतु शबरी संकल्प अभियान कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्य करें। इस अभियान के तहत सरकार द्वारा जहां एक ओर लाभार्थियों को सेवाओं की उपब्धता सुनिश्चित करायी गयी है वहीं विभाग के आधारभूत ढांचे एवं अनुश्रवण व्यवस्था को भी सृदृढ़ीकृत भी किया गया है। यह अभियान विभिन्न स्तरों पर कन्वर्जेन्स माडल के माध्यम पर कार्य कर रहा है। सरकार की ओर से कुपोषण को भगाने को लेकर शबरी संकल्प योजना लागू की गयी है इस योजना में 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों की वजन दिवसों में पाये गये कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाने को लेकर यह योजना शुरू की गयी है इसमें शासन ने दिसम्बर 2018 तक कुछ बच्चों में अनिवार्य रूप से ऐसे कुपोषण वाले जनपद में 2 प्रतिशत ही बच्चे दिखे शेष बच्चे 98 प्रतिशत बच्चों का सुपोषण हो सके शासन का निर्देश है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यो में रूचि लेकर जनपद के बच्चों को सुपोषित बनाने में आगे आये। जनपदीय अधिकारियों द्वारा गांव गोद लिये गये है उस गांव को शीघ्र ही कुपोषण मुक्त बनाना है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों की आनलाइन टैकिंग ई-शबरी पर जैसे पीले व लाल श्रेणी के 0-3 वर्ष के बच्चों की मासिक टैªकिंग तथा सूचना की वेबसाइट पर फीडिंग, आंगनबाड़ी केन्द्रों का सुदृढीकरण में सभी केन्द्रों पर शौचालय, बिजली व पीने के पानी की व्यवस्था, समुदायिक पोषण सम्बन्धी जागरूकता दिवस-बचपन, लाडली एवं ममता दिवस में पोषाहार वितरण के साथ साथ प्रत्येक केन्द्र पर पोषाहार से बनने वाले व्यंजनों का माह में कम से कम एक बार प्रदर्शन, सघन मोबिलाइजेशन करते हुए आशा के साथ मिलकर कम से कम एक सामुदायिक बैठक ग्राम स्तर पर बचपन, लाडली आदि महत्वपूर्ण अवसरों पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण के तहत स्वास्थ्य व पोषण सेवायें जिनमें से गर्भावस्था के दौरान मिलने वाली सेवाओं पर विशेष फोकस, पुनः वजन व अति कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिग पर विशेष ध्यान, ग्राम प्रधान की प्रतिभागिता, मेगा काल सेन्टर के माध्यम से सेवाओं में सुधार, कुपोषण मुक्त गांव जिसमें से प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा कम से कम दो राजस्व गांवों को छः माह के अन्दर कुपोषण मुक्त करायेगा। प्रत्येक माह गोद लिये गांव की अनिवार्यतः भ्रमण कर प्रगति की मासिक रिपोर्ट अपलोड करना तथा मासिक जिला पोषण समिति की बैठक में मासिक बैठक, शबरी अभियान की प्रगति पर चर्चा, कार्यवृत्त को हर माह अपलोड करना होगा।

Read More »