Monday, November 25, 2024
Breaking News

बाइक हटाने के विरोध में तीन लोगों को पीटा, घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद के एटा रोड पर बाइक खडी करने को लेकर हुये विवाद में तीन लोगों को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया है।
एटा रोड निवासी निशा पत्नी शरद कुमार के पुत्र सोनू की बाइक घर के वाहर खडी थी जिसे पडोसी रामचन्द्र ने हटा दिया।

Read More »

ज्वलनशील पदार्थ से अधिवक्ता पर हमला

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण के मौहम्मदगंज में बाइक से जा रहे एक अधिवक्ता पर कुछ हमलावरांे ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे वह झुलस गये। चीख पुकार पर भीड जमा हो गयी। पुलिस ने अधिवक्ता का मेडीकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।
थाना रसूलपुर के पुराना रसूलपुर निवासी शहनवाज कमर पुत्र कमर एजाज पेशे से अधिवक्ता है। वह रविवार को बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे तभी थाना दक्षिण के मौहम्मदगंज स्थित नाले से गुजरते समय बाइक सवार तीन लोगोें ने उन पर किसी ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया। जिससे वह झुलस गये। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गये। शोर सुनकर लोगों की भीड जमा हो गयी।

Read More »

संतों की वाणी को आत्मसात कर रचनात्मक कार्यो से भाईचारा, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को करें मजबूतः राजनाथ सिंह

साध्वी निरंजन ज्योति ने कथा में प्रवचनों व वाणी से सभी को किया मंत्र मुग्ध
कानपुर देहात: जन सामना  ब्यूरो: देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मूसानगर स्थित अखण्ड परमधाम मंदिर स्थल में श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 25वें निर्वाण दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय एक धार्मिक कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर आये संतो को माल्यार्पण किया तथा उनके विचार भी सुने। कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्र सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा अन्य संतों द्वारा किये गये कथापाठ को भक्तिभाव व ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज जी धार्मिक प्रवृत्ति के साथ ही उनमें मानवीय गुण भी कूट कूट कर भरे थे। उनकी वाणी आज के समय प्रसांगिक है आज के सामाजिक परिवेश में जब मानवीय मूल्य गौड़ होते जा रहे है ऐसे में मानवीय मूल्यो की सुरक्षा सुदृढता के लिए बुजुर्गो के विचारो व क्रिया कलापो को आत्मसात करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वामी अच्युतानन्द जी का जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों को अमल में ला कर गरीबों का उत्थान करने व उनको आगे बढ़ाने की दिशा में आगे आये जिससे समाज व देश में अधिक उन्नति व समृद्धि आये। उन्होंने सबका साथ सबका विकास किस प्रकार हो इसका भी विस्तार से वर्णन किया।

Read More »

निकाय चुनाव : मतदान कार्मिको ने लिया प्रशिक्षण

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संदीप गुप्ता ने हिन्दी भवन में नगरीय निकाय निर्वाचन सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वे मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत हो जाये, ताकि मतदान से पूर्व तथा बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मतदान को पूरी तरह भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण व मतदान कार्मिकांे के प्रशिक्षण के दिशा निर्देश की पुस्तिका/फोल्डर देने का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन की भलीभाॅति तैयारी रहे इसीलिए प्रशिक्षण तथा निर्वाचन आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण पेपर दिये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाए साथ ही मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत रहें। मतदान ठीक समय से प्रारम्भ हो, यदि कदाचित मतपेटी तैयार करने में कुछ विलम्ब हो जाए तब भी नियत समय पर कुछ मतदाताओं को मतदान स्थल में प्रवेश दें तथा मतदान अधिकारी प्रथम से उसकी पहचान आदि की कार्यवाही करने को कहें क्योंकि मतदान प्रारम्भ होने में किसी भी प्रकार के विलम्ब होने के बावजूद मतदान बन्द करने के लिए निर्धारित समय को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ही मतपेटी की तैयारी कर ली जाए। उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं/अभ्यर्थियों को मतपेटी दिखा दें कि मतपेटी खाली है। मतदान कार्मिक निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी निर्देश पुस्तिका के सुसंगत नियमों को सावधानी से पढ़ लें।

Read More »

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। यातायात नंबर माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेटों को नानाराव पार्क में यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया है और कहा कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए होते हैं। इन नियमों को सभी को पालन करना चाहिए। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए। तीन सवारी गाड़ी पर नहीं चलना चाहिए। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलानी चाहिए। इस प्रकार के नियम एनसीसी कैडेटों को बताए गए। यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियम जनता की हित के लिए होते हैं। ट्रैफिक नियमों को मानने से आप सुरक्षित रहते हैं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए।

Read More »

बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप

⇒आरोपी दे रहा पीड़िता को जान से मारने की धमकी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत दिनों हुई छेड़छाड़ की घटना में दर्ज की गई एफ आई आर में प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते पीड़िता ने बर्रा पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया है।
सरायमीता निवासी, पीड़िता के अनुसार, उसके साथ बर्रा थाना क्षेत्र के कारगिल पेट्रोल पम्प पर 21 अगस्त 2017 को दोपहर साढ़े 12 बजे उसके साथ भाऊसिंह पनकी पड़ाव निवासी अजय प्रकाश उर्फ छोटे ने छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खीच लिया था और भाग गया था। इसके बाद पीड़िता ने बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बर्रा थाने में मु0अ0सं0 0556/2017 दर्ज कर लिया गया। लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई बल्कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख बदलने की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आॅल इण्डिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी ने राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को फैक्स भेजकर मांग की है कि 1 दिसम्बर के दिन शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है तथा उसी दिन जुमा की नमाज होगी। इतना ही नहीं एक दिसम्बर को हजरत मौहम्मद सलल्लाहः अलैहः वसल्लम मौहम्मद साहब का जन्म दिवस है। शुक्रवार को जुम्मे की नवाज सिर्फ मस्जिदों के अन्दर ही इमाम द्वारा पढ़ाई जाती है।

Read More »

आधार कार्ड, पैन कार्ड से भी डाल सकेंगे वोट

इटावा : जन सामना ब्यूरो : जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार नगरीय निकायें में निर्वाचको के प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये मतदान स्थल पर निम्न लिखित पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  जिला निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि ऐसे  मतदाताओ को पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र (इपिक), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पेन कार्ड), राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों,स्थानीय निकायो अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों  द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त पहचान पत्र,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको /पोस्ट आफिस  द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त सम्पत्ति संबंधी मूल अभिलेख यथा- पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक,पेंशन भुगतान आदेश ,वृद्धावस्था पेंशन आदि ,फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र,फोटोयुक्त शस़्त्र लाइसेन्स,फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), सांसदो, विधायको, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र,राशनकार्ड को पहचान के लिए प्रस्तुत करना होगा।

Read More »

मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी जानकारी दी

इटावा: राहुल तिवारी: किसी भी निर्वाचन को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष ,निर्भीक वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे बड़ी भूमिका मतदान कार्मिको की होती है। पीठासीन अधिकारी प्रत्येक निर्वाचन की धुरी होता है और निर्वाचन आयोग ने उसे बूथ के अन्दर बहुत सारी शक्तियां प्रदान की है । बूथ के अन्दर प्रत्येक निर्णय लेने का अधिकार पीठासीन अधिकारी को है। मतदान अधिकारी पीठासीन अधिकारी के परस्पर सहयोग से बूथ के अन्दर प्रत्येक गतिविधि को वखूबी अंजाम देगे। इसलिए आवश्यक है कि आप सब अपने-अपने दायित्वों ,कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्रत्येक कार्य को समझ लें आपको जितनी अधिक कार्यो के प्रति जानकारी होगी निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसानी से निपट जायेगी।
     उक्त उद्गार उप जिला निर्वाचन अधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव ने दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय में मेतीझील में पीठासीन ,मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने पीठासीन अधिकारियो से कहा कि वह मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रक्रियाओ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।निर्वाचन कार्य में लगाये गये सभी कार्मिक पूर्ण निष्पक्षता के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्र,शान्तिपूर्ण,निष्पक्ष रहकर निर्वाचन सम्पन्न कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन नगरीय निकाय निर्वाचन को शान्तिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कराने के कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी व्यक्ति को 100 मीटर की परिधि के अन्दर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान केन्द्र के अन्दर कोई व्यक्ति असलाह लेकर नहीं जा सकेगा। उन्होने मतदान कार्मिको से कहा कि वह किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें और निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी  के साथ अपने दायित्वो का निर्वहन करे।

Read More »

धैर्य से कार्य लें टिकट न मिलने वाले कार्यकर्ता-अखिलेश शर्मा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता।। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी डा. अखिलेश शर्मा ने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं  से कहा कि धैर्य से काम लें और किसी के बहकावे में न आयें। अगर किसी के साथ गलत हुआ है तो उसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व को भेजें। पार्टी के प्रमुख लोग आपके साथ हैं।
आगे कहा कि सड़कों पर उतरने से पार्टी तथा आपकी छवि खराब होगी। विरोधी आपको उकसाने का कार्य करेंगे। पार्टी में कुछ लोग गलत हो सकते हैं, उनका व्यक्तिगत विरोध लिखा-पढ़ी से करें।

Read More »