Sunday, November 24, 2024
Breaking News

प्रमुख सचिव ने जानी एसएसपी द्वारा गोद लिये विद्यालय की हकीकत

2017.08.17. 01 2 sp news teaching exam⇒बच्चों से सुना पहाड़ा-पीएम-सीएम-राज्यपाल का पूछा नाम
⇒बताने पर दी शाबासी-डीएम-एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला रहा साथ
⇒शिकोहाबाद तहसील भी गये-जिला अस्पताल में भी पहुंचे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सीएम योगी द्वारा प्रत्येक जिले में नियुक्त किये गये प्रभारी में से फिरोजाबाद के लिये प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार का नाम आया। वे सुबह ही फिरोजाबाद पहुंच गये और सबसे पहले उन्होंने एसएसपी अजय कुमार पांडे द्वारा गोद लिये गये मक्खनपुर सदर बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था देखी तो बच्चों का अब तक का सीखा गया हुनर भी जाना। इस दौरान डीएम एसएसपी संग पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ रहा।
प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार सुबह मक्खनपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्हांेने साफ सफाई अच्छी देख खुशी जतायी। पूरे स्कूल का भ्रमण करने के बाद उनका मन कक्षाओं की ओर जाने का हुआ।

Read More »

भैंस ने दिया दो मुंह वाले बच्चे को जन्म

2017.08.17. 01 ssp news two mouthफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ में एक ग्रामीण के घर भैंस ने आज सुबह एक दोमुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। जिसके जन्म लेने के बाद देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हर कोई उस बच्चे को देखने आ रहा था जिसके दो मुंह थे, सायं तक यह सिलसिला चलता रहा।
बताते चलें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ निवासी होरीलाल राठौर के यहां आज सुबह उनकी भैंस ने एक दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। पहले तो होरीलाल के परिजन घबरा गये, फिर उस बच्चे को दिखवाने के लिये पशु चिकित्सक को बुलाया। उसका चैकअप करवाया। पता चला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। फिर क्या था जैसे ही गांव में खबर फैली कि होरीलाल के यहां भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया है, वैसे ही ग्रामीणों की उसे देखने को भीड़ एकत्रित हो गयी। सुबह से सायं तक ग्रामीणों का उसे देखने के लिये तांता लगा रहा।

Read More »

निमार्णाधीन जेल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

2017.08.17 04 ravijansaamnaइटावा, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने नव निर्माणाधीन जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने 252.26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जेल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ. प्र. निर्माण निगम को निर्देशित किया कि वह कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता पर विेशेष ध्यान दें, निर्माण कार्य में जो भी सामग्री प्रयोग की जाये उनकी क्वालिटी उत्तम हो ताकि वह लम्बे समय तक उपयोगी बने रहे। जेल में सभी येाजनाओ के स्ट्क्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। जानकारी करने पर बताया गया कि निर्माण कार्य दिसम्बर 17 तक पूर्ण किया जाना है परन्तु धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कार्य बाधित है। अब इसका निर्माण कार्य जून 18 तक पूर्ण किया जाना है। शासन द्वारा नवम्बर 16 से धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी जिस कारण कार्य बाधित है। 

Read More »

पेंशनर अपना प्रथम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किसी भी कार्य दिवस पर उपस्थित हो कर दें

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य कोषाधिकारी सिविल लाइन्स ने सिविल लाइन्स कोषागार से सम्बद्ध समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन्होंने अभी तक अपना प्रथम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट नहीं दिया है, वे कोषागार के समस्त कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे के मध्य अपना आधार कार्ड, पेंशनर परिचय-पत्र, बैंक द्वारा निर्गत पासबुक एवं मोबाइल के साथ उपस्थित होकर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं। यहां यह ध्यान देने योग्य है कि जीवित प्रमाण-पत्र देने की पुरानी व्यवस्था यथावत है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं है।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत रसूलाबाद ब्लाक परिसर में दूसरे दिन भी लोकगीत

2017.08.17 03 ravijansaamnaनिबंध प्रतियोगिता व वाद विवाद विचार गोष्ठी की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रसूलाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम के दूसरे दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष तहत आयोजित हुए कटपुतली, निबंध प्रतियोगिता, नाटक, लेखन प्रतियोगिता, लोकगीत, नृत्य आदि के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बीडीओ सौरभ बर्नवाल ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। 

Read More »

भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के लिए निःशुल्क चेकअप 24 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के लिए मैट्रों हाॅस्पिटल एण्ड हार्ट इंस्टीयूट नोयडा द्वारा निःशुल्क हार्ट चेकअप कैंप 24 अगस्त 2017 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कैंपस में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक स्पेशलिस्ट डाक्टरों द्वारा किया जायेगा। जिसमें निःशुल्क बीपी चेकअप, शुगर चेकअप, ईसीजी, बजन एवं लार्डिर्योलाॅजिस्ट द्वारा विचार विर्मश एवं सलाह सुविधायें उपलब्ध रहेगी। उक्त जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल आरपी यादव ने दी है।

Read More »

किसान दिवस 18 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन माती में 18 अगस्त 2017 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन होगा। जिसमें सिचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना, एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि के साथ ही जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।

Read More »

नमामि गंगे जागृति यात्रा रैली निकाल पर्यावरण संरक्षण की आमजन को दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला होमगार्ड्स कार्यालय माती में आयोजित झण्डा रोहण कार्यक्रम में समस्त अवैतनिक अधिकारी एवं ब्लाक आर्गनाइजरों के साथ अत्याधिक संख्या में होमगार्ड्स स्वंयसेवकों की भी उपस्थिति रही। झण्डा रोहण कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला होमगार्ड्स कार्यालय माती के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्ष लगाये गये। जिला ग्राम विकास अभिकरण में होमगार्ड्स स्वंयसेवकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न विद्यालयों में भी होमगार्ड्स स्वंयसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। 

Read More »

सचिव नियोजन ने दिव्यांग को ट्राईसाइकिल कराई मुहैया

2017.08.17 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने कलेक्ट्रेट के बाहर समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर वृक्षारोपण को देखा और निर्देश दिये कि जो पौधे लेगाये गये है उनका संरक्षण और संवर्धन करने में नाजिर विशेष ध्यान दे। इसके अलावा अन्नतापुर गांव में एक विकलांगजन जो अल्पसंख्यक समाज के दिव्यांग मो. सलीम को ट्राईसाइकिल भी उपलब्ध करायी। इसके अलावा बाहर खडे फरियादियों की समस्या भी सचिव नियोजन नीना शर्मा और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सुनी। 

Read More »

अनुसूचित जाति गरीब कोई भी पात्र जिसका नाम सूची में है प्रधानमंत्री आवास के लिए न छूटे: नीना शर्मा

2017.08.17 01 ravijansaamnaकानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने, राजस्व वृद्धि, विकास, निर्माण व शासन द्वारा निर्धारित कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा किया जायेः सचिव नियोजन
सचिव नियोजन ने कार्यो में लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति न पाये जारे पर खंड विकास अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु नवीन व्यवस्था में निरीक्षण/बैठक के दिये गये शासन के आदेशों के अनुपालन में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही विकास, निर्माण व शासन द्वारा निर्धारित कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा किया जाये। सचिव नियोजन ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह को निर्देश दिये कि क्षेत्र में एसडीएम व सीओ का निरंतर भ्रमण रहे तथा अपराधियों को चिहिन्त कर उन पर कठोर कार्यवाही करने में किसी भी दशा में शिथिलिता न बरती जाये। 

Read More »