Sunday, November 24, 2024
Breaking News

नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया

2017.05.24 05 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बढती ग्लोबल वार्मिंग से बसुन्धरा को बचाने के लिए सामाज को आइना दिखाते हुए नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने पैसों से 101 पौधों का रोपण करके उनका जन्मोत्सव मनाया। जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा को बुलाकर केक काटवाया। मैथा ब्लाक के टिकरी गाँव में आयोजित 101 पौधों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बताया कि एक पेड़ अपने जीवन काल में 50 लाख रुपए की आक्सीजन देता है। पालीथींन व कूड़ा जलाने से बसुन्धरा लगातार गर्म हो रही है केवल पेड़ लगाकर ही ग्लोबल वार्मिंग पर विजय पाई जा सकती है विशिष्ट अतिथि राधा जी ने कहा कि माँ सीता जी का जीवन पंचवटी में भगवान कृष्ण का जीवन कदम्ब के पेड़ो पर गुजरा पेड़ो से अर्थ व पुण्य मिलता है। बच्चे शिवम् ने श्लोग सुनाए। अमृत बाँटते करके विष पान, वृक्ष स्वयं शंकर भगवान घटता जंगल देता श्राप, क्यों करते हो ऐसा पाप मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा ने कहा कि टिकरी गाँव के बच्चों ने बृहद वृक्षारोपण करके समाज को ऑक्सीजन समृद्ध बनाने का एक बेहद सराहनीय कार्य करके जो समाज को आइना दिखाया है वह अविस्मरणींय है उन्होंने वृक्षारोपण करने बाले बच्चों की टीम लीडर शिखा सिंह व उसकी टीम में शामिल अमन सिंह, शोभा, कोमल, युवराज, राघव, शिवा, जय शिवेन्द्र, सौरभ, अनुज, रबी, शौर्य बर्धन को माल्यार्पण करके सम्मानित किया साथ ही कहा कि इन बच्चों को वन विभाग के कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा और 80 पेड़ देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रमाशँकर ने किया कार्यक्रम में सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज की टीम में हरी पाण्डेय, करिश्मा, शान्या, अर्चना व विजय लक्ष्मी, मायादेवी, राम चन्द्र सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, गंगाराम राज कुमार, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने एसडीएम को खतौनी में सहखातेदारों के गाटों के अंश निर्धारण किये जाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 यथा संशोधित 2016 की धारा 31(2) के अनुरूप खतौनी में सहखातेदारो के गाटों के अंश निर्धारण किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि राजस्व परिषदादेशों में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। प्रेषित सूची में उल्लिखित ग्रामों तहसील अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, मैथा, रसूलाबाद तथा सिकन्दरा की खतौनी में प्रत्येक सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने हेतु अंश निर्धारण स्कीम का संचालन प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम, को सभी तहसीलों के 1036 राजस्व ग्रामों की सूची प्रेषित करते हुए निर्देश दिये है कि अंश निर्धारण स्कीम का संचालन गतिविधि समयसीमा के अनुरूप शीघ्र करें। 

Read More »

कृषि गोष्ठी व कृषि निवेश मेले का आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में विकास खंड स्तरीय गोष्ठियां/कृषि निवेश मेलों का आयोजन निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्धारित तिथियों में किया जाना था जिसका पत्र कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोष्ठी आयोजन की तिथियां निर्धारित के क्रम में उप संभाग अकबरपुर की विकास खंड स्तरीय गोष्ठियां 30 मई को विकास खंड मैथा स्थान तहसील प्रांगण मैथा आयोजनकर्ता धर्मेन्द्र यादव, नोडल अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, 1 जून को विकास खंड सरवनखेड़ा स्थान रनियां, आयोजनकर्ता अशोक कुमार कुशवाहा, नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व 2 जून को विकास खंड अकबरपुर कार्यक्रम स्थल विकास भवन आर्डिटोरियम माती जिसके उप परियोजना निदेशक (आत्मा) नोडल अधिकारी नामित किये गये है। यह जानकारी उपकृषि निदेशक ने दी है।

Read More »

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक छल एक दिखावा

2017.05.24 01 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। एक माँ अपनी दस महीने की बेटी को लिये दर दर मदद के लिये भटक रही है पर इनकी सुनने वाला कोई नही है एक तरफ मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का राग अलाप रही है वही दूसरी तरफ ऐसी बहुत सी बेटियाँ है जो आर्थिक कमजोरी के चलते दम तोड़ रही है ऐसी एक बेटी जो खिलने से पहले मुरझाने की कगार पर है इस बेटी का नाम है सिवान्या जो महज दस महीने की है जिसने अभी जिन्दगी का मतलब नही समझा उसे ऐसी बीमारी मिली है जिसका इलाज कराने में सिवान्या के माता पिता असमर्थ है सिवान्या के पिता अजय गुप्ता अपनी पत्नी सीमा बेटा 12 हिमॉशु बेटी कोमल 9 सिवान्या 10 महीने के साथ बर्रा -8 बी सेक्टर में किराये पर रहते। सिवान्या के पिता अजय ठेला लगा कर परिवार चलाते है घर की माली हालत देखी जाये तो दो साल से बेटे हिमॉशु और बेटी कोमल की स्कूल की फीस नही जमा हो पायी है दूसरी ओर जहॉ इतनी गर्मी में लोग ऐसी में पसीने छोड़ रहे है वहॉ सिवान्या टीन शेड के बने कमरे में जमीन पर सोती है पिता अजय सिवान्या के इलाज में सिर से पॉव तक कर्ज में डुब चुके है इतनी मेहनत के बावजुद डाक्टरों ने साफ तौर अजय से कहा की सिवान्या को घर पर ही रखे इसका इलाज अब नामुमकिन है हैलट में सिवान्या का इलाज कर रहे यशवन्त कुमार राय का कहना है कि सिवान्या के दिल में छेद है जो हो सकता है कि समयानुसार भर जाये पर इस बीमारी के चलते सिवान्या के ब्रेन में असर पड़ा है जिससे सिवान्या का दिमाग सिकुड़ गया है जो कि अब ठीक नही हो सकता है जिसे सुन मायुश हो कर सीमा अपनी लाड़ली को सीने से लगाये सिवान्या की सूरत देख दबी जुबान से सिर्फ बड़ी बाते बोलने वाले नेताओं से अपनी बेटी की जिन्दगी मांग रही है अब देखना यह है कि कितने लोग सिवान्या की मदद के लिये आगे आते है।

Read More »

साइबर गिरोह के दो सदस्य हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज मंगलवार अपराह्न मुखबिर की सूचना पर इन्सपेक्टर संजय कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक भोलेन्द्र चतुर्वेदी, क्राइम ब्रांच के दरोगा एस0के0 दुबे, कान्सटेबिल प्रवीण व गौरव की टीम ने रेवना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम मछैला मे छापा मारकर सुमित सचान व ललित सचान को हिरासत में लिया है। तलाशी में इनके पास से पुलिस को दर्जनों फर्जी मोहरें, लैपटाप, आठ मोबाइल फोन, आठ ए0टी0एम0 कार्ड एवं अलग-अलग नामों की आधा दर्जन से ज्यादा पासबुके मिली है। आधा दर्जन से ज्यादा गिरोह के सदस्य फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एक एकाउण्ट में पंनचान्वे हजार व दूसरे में बीस हजार रूपये जमा है। बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य भोले-भाले नागरिकों को लाॅटरी आदि का झांसा देकर अपने एकाउण्ट में पैसा मंगा लेते थे तथा ए0टी0एम0 का पिन नम्बर पूछकर खाते से रूपये साफ कर देते थे। पकड़े गये दोनो आरोपियों ने दो दर्जन से ज्यादा वारदातें स्वीकार की है। यह लोगों को बातो में फंसाकर उनका कोड पूछ लेते थे और फिर उनके खाते से खरीदारी भी कर ली जाती थी। यह गिरोह इतना शातिर था कि पकड़ से निकल जाता था।

Read More »

सब्जी मण्डी में जेब कतरे सक्रीय

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय सब्जी मण्डी में खरीददारी करने आये ग्राम रतनपुर निवासी विजय पाल के पुत्र आनन्द कुमार की जेब से किसी जेब कतरे ने उनका कीमती रेड-मी फोर एस मोबाइल उड़़ा दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। सब्जी मण्डी में सक्रीय जेब कतरा गिरोह किसानों व आने वाले खरीददारों की जेबे हल्की करता रहता है। लेकिन पकड़ मे नही आता है।

Read More »

आपसी घमासान में सात घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के नीबू वाला बाग में दो पक्षों में चले लाठी-डन्डों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना रसूलपुर क्षेत्र नीबू वाला बाग निवासी 30 वर्षीय रामौतार पुत्र रामदास का विवाद किसी बात को लेकर पडोस के ही मुरारीलाल के परिजनों से हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर गाली गलौज करने लगे। इससे पूर्व कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही अचानक दोनो पक्षों से पथराव के साथ लाठी डन्डे चलने लगे। 

Read More »

चार लोगों को जेल भेजा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में कोटला मोहल्ला से गस्त के दौरान काले बाल्मीक पुत्र भूदेव, देवनगर निवासी 21 वर्षीय पुनीत शर्मा पुत्र मुन्ना लाल को गस्त के दौरान दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। दूसरी घटना में थाना बसई मौहम्मदपुर ने तोतलपुर के समीप सड़क के किनारे आपस में मारपीट कर रहे। 19 वर्षीय सुरेश पुत्र लालाराम, गांव कुतुकपुर निवासी 22 वर्षीय अरविन्द पुत्र प्रभूदयाल को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »

महिला चिकित्सालय के डाक्टर्स ने फिर दिखाई लापरवाही

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लाख प्रयास के बाबजूद महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रहीं है। इसका ताजा उदाहरण आज मंगलवार की शाम को उस समय देखने को मिला प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को महिला चिकित्सालय में मौजूद डाक्टर्स ने भर्ती नहीं किया। ऐसे में महिला का प्रसव एम्बूलेंस में ही हो गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ सहित अन्य अधिकारी महिला चिकित्सालय पहुंच गए। घटनाक्रम के अनुसार करीब साढे छह बजे करीब एक प्रसूता अनीता पत्नी महेश निवासी नई आबादी ककरउ कोठी को उसके परिजन प्रसव पीडा के चलते महिला चिकित्सालय लेकर आए।वहां मौजूद डाक्टर्स ने बहानेबाजी कर महिला को भर्ती नहीं किया। इसी जदोजहद के बीच महिला का प्रसव एम्बूलेंस में ही हो गया। परिजनों की माने तो महिला को डाक्टर्स ने इसके बाद भी प्राथमिक उपचार और देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं किया। बरहाल मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

Read More »

न्याय के लिए विवाहिता का अनशन जारी प्रशासन ने कराया मेडीकल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार की दोपहर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी एक विवाहिता ने दूसरे दिन भी भूख हडताल जारी रखी। जब तक न्याय नही मिलेगा हडताल इसी तरह से जारी रखने की बात कही। वहीं चैबीस घंटे से ज्यादा अनशन पर बैठे रहने के कारण नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर चिकित्सीय परीक्षण कराया। सोमवार की दोपहर थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क मैदान में शिकोहाबाद क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी बबली यादव अपने पति व ससुराल के लोगों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पति पर बेबफाई का आरोप लगाते हुए न्याय के लिए मायका पक्ष के साथ धरने पर बैठ गयी। बबली की माने तो उसका पति उसकी हत्या करना चहाता है। जिसको लेकर उसके उपर पति ने फायर भी किया था, जिसकी रिपोर्ट थाना उत्तर में दर्ज करायी गयी थी। जिसमें कोई पुलिस ने कार्यवाही नही की, पुलिस कार्यवाही न होने के विरोध बबली अपने भाई आकाश आशीष, पिता वीरेन्द्र के साथ दूसरे दिन भी मां को लेकर धरने पर बैठी रही। बबली का कहना है जब तक न्याय नही मिलेगा धरना इसी तरह चलता रहेगा।

Read More »