Monday, November 25, 2024
Breaking News

ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस मल्टीपल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

कानपुर। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस मल्टीपल की नवनिर्वाचित मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन हेमलता शर्मा ने अपनी पूरी टीम सचिव कमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कंचन कपूर, हरियाणा से आई हुई पी.आर.ओ. धरम भाटिया के साथ शपथ ग्रहण किया। जिसमें दिल्ली से आई हुई राजरानी थापर मुख्य अतिथि, अधिष्ठापन अधिकारी नीलम, मालती खजांची, विनीता छाबड़ा, ललिता राक्यान, रश्मि चौहान आदि उपस्थित रहीं तथा सभी ने अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट चित्रा दयाल ने किया तथा अतिथियों का स्वागत अर्पणा सिंह एडवोकेट एवं ममता श्रीवास्तव ने किया। मनीष शुक्ला ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य कर सभी का मन मोहा। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस ईस्ट के माध्यम से चार व्यक्तियों को सहायतार्थ व्हीलचेयर दी गई तथा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया।

Read More »

प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के बारहवें संस्करण मे लखनऊ से नीता रानी सारस्वत तथा मो.लईक को मिला अवार्ड

लखनऊ। थार सर्वाेदय संस्थान सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2023 के बारहवें संस्करण का आयोजन शनिवार 2 सितम्बर को रंगायन-जवाहर कला केंद्र में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया कि इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान भी किया गया है जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया है। माला माथुर मेमोरियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है। इस वर्ग में पी एन कावुरी, डॉ मालाश्री लाल, संदीप सेठी, प्रोफ़ेसर बनवारी लाल गौड़, रानी आहूजा और रीमा आहूजा का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान किया गया। इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के करीब 7 शहरों-जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बाड़मेर, अजमेर पाली एवं जालोर से 101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Read More »

‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के हुसैनगंज विधानसभा के संयोजक बनाए गए अजय सिंह

छिवलहा/फतेहपुर। जमरांवा से जिलापंचायत सदस्य अजय सिंह रिन्कू लोहारी को भाजपा का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का हुसेनगंज विधानसभा का संयोजक बनाया गया है। जिसकी घोषणा भाजपा जिला महामंत्री उदय लोधी ने की। अजय सिंह रिन्कू लोहारी को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का हुसेनगंज विधानसभा संयोजक बनाये जाने से कार्यकर्ताओं और उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताया गया कि भाजपा में लगातार सक्रियता के कारण जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा की संतुति के बाद जिला महामंत्री उदय लोधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुसेनगंज विधानसभा संयोजक अजय सिंह रिन्कू लोहरी को बनाया गया है। वहीं कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह रिन्कू लोहरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 1 से 7 सितम्बर का विधानसभा के सभी मण्डल व ग्राम स्तर तक बैठक की जाएंगी।

Read More »

खस्ताहाल सड़क पर पैदल चलना दुश्वार, सड़क की आस देख रहे दर्जनों गांव के लोग

रामकृष्ण अग्रवालः फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के मददअलीपुर से बहियापुर सड़क की औसतन लंबाई 3.25 किमी की हालत बिल्कुल खस्ताहाल हो चुकी है। यहां तक की पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। इस प्रमुख रास्ते से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन रहता है। स्कूली बच्चों, दैनिक कामकाजी एवं रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। पूरे रास्ते में जानलेवा गड्ढे हो गए हैं और पूरी सड़क खस्ताहाल है। अत्यधिक यमुना तटवर्ती पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व विभागीय कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते क्षेत्र बदहाली के आंसू बहा रहा है। गुजरने वाले राहगीरों, क्षेत्रवासियों का कहना है कि चुनाव के समय ही नेताओं को यह गांव याद आता है, बाद में भूल जाते हैं। सैकड़ों बार अधिकारियों से भी कहा गया मगर कभी प्रस्तावित है, कभी बजट का अभाव बता देते हैं।

Read More »

मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की दिशा निर्देश पर मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में शनिवार को चलाया गया। इस कार्यक्रम में पंपलेट बताकर लोगों को अवगत कराया गया कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी संविधान को मिटाने का काम कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने के लिए अनुरोध किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तुफैल अहमद खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हाजी दिलशाद कुरैशी, निसार अहमद खान व अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे

Read More »

चोरी की दो बाईकों समेत शातिर नाबालिग चोर गिरफ्तार

कानपुर नगर। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस ने चोरी की दो बाईक के साथ नाबालिग शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सटीक सूचना के आधार पर शातिर नाबालिग चोर को धर दबोचा उसकी निशानदेही से चोरी की दो बाईक बरामद हुई।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में सदबरी रोड भीम तिराहे में बाइक चोर को धर दबोचा, जहां उसके पास से चोरी की एक बाईक बरामद हुई, कड़ाई से पूंछने पर उसकी निशानदेही से एक अन्य चोरी की बाईक भी बरामद हुई।

Read More »

जिलाधिकारी ने सेफ सिटी परियोजना के तहत बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय एवं कन्वर्जेन्स के माध्यम से जनपद में ‘सेफ सिटी परियोजना’ के क्रियान्वयन की प्रगति से संबंधित बैठक संपन्न हुई। सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सीसीटीवी कैमरा को स्मार्ट सिटी के आई0 सी0सी0सी कंट्रोल रूम इंटग्रेट किए जाने के लिए पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर परिवहन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय, चिकित्सा, महिला कल्याण विभाग के साथ बैठक आयोजित कि गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के मुख्य मार्गों पर संचालित मेडिकल स्टोर्स के बाहरी सी सी टी वी कैमरों के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से लिंक कराने के प्रगति कम होने के दृष्टिगत ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि अपर जिलाधिकारी नगर की साथ मेडिकल स्टोर एशोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराकर मेडिकल स्टोर्स के बाहरी सी सी टी वी कैमरे जिनकी वीडियो सार्वजनिक रास्ते पर फोकस किया जाए को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से लिंक कराना सुनिश्चित किया जाए।

Read More »

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर दिया जोर

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए इसके लिए आशा, ए0 एन0एम0 एवं पंचायत सहायकों द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर अवशेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति को और अधिक बढ़ाए जाने हेतु शहरी क्षेत्रों में स्थापित 11 समस्त डीटीसी सेंटरों के प्रभारियों के साथ 5-5 लोगों की टीमें गठित कर डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।

Read More »

मथुरा रिफाइनरी ने मनाया 64वां इंडियन ऑयल दिवस

मथुरा। इंडियनऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के अस्तित्व के 64 गौरवशाली वर्षों के जश्न में शामिल होते हुए मथुरा रिफाइनरी ने भी धूम धाम से इंडियन ऑयल दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में रक्तदान शिविर से हुई स रिफाइनरी में कार्यक्रम के दौरान कर्मियों ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी आईओसीयंस के साथ इंडियन ऑयल गीत गाया व कॉरपोरेशन के प्रति कटिबद्धता और हर कार्य में राष्ट्र प्रथम का संकल्प लिया मुख्य कार्यक्रम केक काटने के साथ शुरू हुआ जिसमे श्री अजय कुमार तिवारी, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने सभी को इंडियन ऑयल दिवस की शपथ ग्रहण कराई इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभा का स्वागत करते हुए, भास्कर हजारिका मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला और इस लंबी यात्रा में मथुरा रिफाइनरी के योगदान के बारे में बताया। शैलेंद्र शर्मा महासचिव आईओएमआरकेएस और रवीद्र यादव सचिव, आईओओएएमआर ने भी सभी रिफाइनरी कर्मियो को शुभकामनाएं दीं।

Read More »

ग्राम सभा और वार्डाे में भाजपा चलाएगी मेरी माटी मेरा देश अभियान

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला व महानगर की जिला कार्य योजना की बैठक मोड़ा कनेटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में 8 से 13 सितम्बर तक जनपद के प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डाे में मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम को मनाये जाने को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शनिवार को भाजपा कार्यालय पर जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम पार्टी के निर्देशानुसार के आठ सितंबर से 13 सितंबर तक जनपद के प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डाे में आयोजित किया जायेगा। मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभाओं व वार्डाे से प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी व चावल संग्रह कर प्रत्येक ब्लाक पर अमृत कलश में एकत्रित किया जायेगा। साथ ही 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएंगी।

Read More »