कानपुर। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस मल्टीपल की नवनिर्वाचित मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन हेमलता शर्मा ने अपनी पूरी टीम सचिव कमलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कंचन कपूर, हरियाणा से आई हुई पी.आर.ओ. धरम भाटिया के साथ शपथ ग्रहण किया। जिसमें दिल्ली से आई हुई राजरानी थापर मुख्य अतिथि, अधिष्ठापन अधिकारी नीलम, मालती खजांची, विनीता छाबड़ा, ललिता राक्यान, रश्मि चौहान आदि उपस्थित रहीं तथा सभी ने अपने वक्तव्य रखे। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट चित्रा दयाल ने किया तथा अतिथियों का स्वागत अर्पणा सिंह एडवोकेट एवं ममता श्रीवास्तव ने किया। मनीष शुक्ला ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य कर सभी का मन मोहा। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस ईस्ट के माध्यम से चार व्यक्तियों को सहायतार्थ व्हीलचेयर दी गई तथा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया।
चेयरपर्सन हेमलता ने बताया कि हमारा क्लब समय-समय पर जरूरत के हिसाब से स्कूलों, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम, अस्पतालों आदि में सेवा करते रहते है। उन्होने बताया कि 10 जिलों से लगभग 50 सदस्य एवं पदाधिकारी विभिन्न स्थानों से कानपुर पधारे हैं, कानपुर जिला के सभी 13 क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में सुनीता वार्ष्णेय, कविता अवस्थी, कीर्ति सिंह, रश्मि सिंह, रेखा सिंह, मोनिका अग्रवाल, बरखा खन्ना, सीमा, अर्चना, प्रीति माथुर, माधुरी निगम आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक